WordPress Dashboard Me Post View counter Kaise Add Kare

यदि आप चाहते हैं WordPress Dashboard में Post View count कैसे देखें तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंच गए हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे जिस प्रकार से blogger dashboard में प्रतिदिन Post View count देख सकते हैं उस प्रकार वर्डप्रेस ब्लॉग में कैसे देखें।

अगर आपने अपने ब्लॉग को Google analytics से जोड़ रखा है तो आप Google analytics में अपने ब्लॉग की सभी रिपोर्ट चेक कर सकते हो, लेकिन यह काम आप गूगल एनालिटिक में विजिट किए बिना भी अपने सभी पोस्ट का व्यू काउंट देख सकते हैं की कौन सी पोस्ट कितनी बार पढ़ा गया है।

जिससे आपको यह पता चलता रहेगा कि आपकी कौन सी पोस्ट टॉप पर रैंक कर रही है कौन सी पोस्ट को सबसे ज्यादा पढ़ा जा रहा है, ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए आपको यह जरूर मालूम होना चाहिए आपके ब्लॉग की कौन सी पोस्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही है किस कैटेगरी की पोस्ट रीडर सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

ताकि आपके ब्लॉग की जिस category की पोस्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही है उस केटेकरी पर आप और पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ा सकें, क्योंकि आपको उसी category पर ज्यादा पोस्ट लिखनी चाहिए जो केटेगरी सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही है, ऐसा करने से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक इनक्रीस होगा।

blogger dashboard में सभी पोस्ट के आगे Post View counter एड रहता है जिससे हमें यह पता चलता रहता है कौन सी पोस्ट सबसे ज्यादा पढ़ी गई उसी प्रकार से आप WordPress Dashboard में Post View counter लगा सकते हो।

इसके लिए हम आपको एक ऐसा प्लगइन के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप WordPress Dashboard में पोस्ट View count ऐड कर सकते हो और सिंगल पोस्ट में भी View count दिखा सकते हो।

कहने का मतलब यदि आप चाहते हैं आपके रीडर को भी पता चले यह पोस्ट कितनी बार पढ़ा गया है तो वह आप दिखा सकते हैं यदि आप अपने रीडर को नहीं दिखाना चाहते तो इस ऑप्शन को बंद कर सकते हैं।

WordPress Dashboard में Post View counter कैसे Add करे

WordPress Dashboard Me Post View counter Kaise Add Kare

WordPress Dashboard में Post View counter ऐड करने के लिए आपको Post Views Counter Plugin इंस्टॉल करना पड़ेगा इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें उसके बाद एक्टिवेट करें।

Download Post Views Counter

Post Views Counter इंस्टॉल और एक्टिवेट करने के बाद WordPress Dashboard में पोस्ट सेक्शन में पोस्ट के आगे Post View count दिखाई देगा, जैसा आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं और किसी भी पोस्ट को ओपन करेंगे तो उस पोस्ट के नीचे भी View count दिखाई देगा जो आपके रीडर को दिखाई देगा।

यदि आप रीडर को पोस्ट View count नहीं दिखाना चाहते हैं तो Post Views Counter की सेटिंग में जाए display पर क्लिक करें और फिर Post Type में Single pages को Uncheck करें और सेटिंग को सेव कर दे।

अब सिंगल पोस्ट में पोस्ट Post Views Count ऑफ हो गया है और केवल WordPress Dashboard में ही Post Views Count दिखाई देगा जिससे आपको पता चलता रहेगा आपकी कौनसी पोस्ट पर कितने व्यू हुए है।

इस प्रकार से आप वर्डप्रेस में Post Views Counter लगा सकते हो मुझे उम्मीद है wordpress dashboard में Post Views Count देखने में यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी, WordPress Dashboard में Post View counter कैसे Add करे पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleMobile Se Delete Hue Contact Number Wapas Kaise Laye
Next articleBlogger Me Custom Domain Name Kaise Add Kare (Godaddy)
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT