Google Adsense Support Team से Contact या Mail कैसे करे

Google Adsense Support Team से Contact या Mail कैसे करे, यदि आप अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस के ऐड यूज़ करते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट मददगार साबित होने वाली है क्योंकि हर Google AdSense publisher को कभी ना कभी AdSense से संबंधित समस्या जरूर आती है।

Google Adsense अपनी पॉलिसी को लेकर बहुत सख्त है और समय-समय पर अपनी पॉलिसी चेंज करता रहता है जिसकी वजह से ब्लॉगर को बहुत सी समस्या आती रहती है, कभी आपको भी Google AdSense से संबंधित समस्या जरूर आई होगी।

तब आप उस समस्या का हल निकालने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं लेकिन फिर भी आपको उस समस्या का सही समाधान नहीं मिल पाता है तब आपके मन में यह विचार जरूर आया होगा Google Adsense Support Team को Email कैसे करे या Google Adsense Support Team से Contact कैसे करे।

मेरे को जब भी ऐडसेंस अकाउंट से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो में डायरेक्ट Google Adsense Support Team से कांटेक्ट करता हूं जिससे मुझे उस समस्या का कारण और उसका समाधान क्या है सही जवाब मिल जाता है।

यदि आपको कभी भी Google Adsense से संबंधित समस्याएं आये और आपको समझ में नहीं आ रहा है यह समस्या क्यों आ रही है इसका सही समाधान क्या है, ऐसी कंडीशन में आप गूगल ऐडसेंस से डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हो Google Adsense को Mail कर सकते हो और उस समस्या का सही समाधान पा सकते हो जिससे आप के समय की भी बचत होगी और आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट डिसएबल या ban होने से बच सकता है।

ज्यादातर ईमेल का जवाब आपको 4 – 5 घंटे के अंदर ही मिल जाता है लेकिन कभी-कभी इसमें दो-तीन दिन भी लग सकता है तो आइए जानते हैं Google Adsense Support Team को Email कैसे करे

Google Adsense Support Team से Contac या Mail कैसे करे

Google Adsense Support Team से कांटेक्ट करने के लिए आपको एक फोरम भरना पड़ेगा इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

गूगल से कांटेक्ट करने के लिए Contact AdSense Support पर क्लिक करें यहां पर आपको एक फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म को भर कर सबमिट करना है।

  1. Contact email address: इसमें अपना ईमेल आईडी डालें यदि आप गूगल ऐडसेंस का जीमेल आईडी डालेंगे तो Google Adsense Support Team को समझने में आसानी होगी।
  2. Name: इसमें अपना नाम डालें जो गूगल एड्स अकाउंट में है।
  3. How would you like a Google expert to respond?: इसमें Email me को चेक मार्क करें।
  4. Your AdSense Publisher ID: इसमें अपना Publisher ID डालें, यदि आपको नहीं मालूम यह कहां पर मिलेगा तो मैं आपको बता दूं अपने Google AdSense account में लॉगिन करें Account पर क्लिक करें फिर Account information पर क्लिक करें यहां पर आपको Publisher ID मिल जाएगा
  5. Submit an attachment: यदि आपअपनी प्रॉब्लम का स्क्रीनशॉट भेजना चाहते हैं तो वह यहां पर अटैच कर सकते हैं
  6. Exact URL where ads are not serving: यहां पर आपके जिसमें पेज में प्रॉब्लम है उसका लिंक ऐड करें यदि पूरे ब्लॉग मैं प्रॉब्लम है तो ब्लॉग का लिंक ऐड करें।
  7. Please clearly describe your issue or question: यहां आपको जो भी प्रॉब्लम आ रही है उसके बारे में डिटेल में लिखें
  8. सब कुछ सही से ऐड करने के बाद नीचे Submit बटन पर क्लिक करें।

अब Google Adsense Support Team आप की इमेल को चेक करेगा और आपका अकाउंट चेक करके क्या प्रॉब्लम है और इसका क्या समाधान है आपको बता दिया जाएगा, ईमेल का जवाब आपको 3 – 4 घंटे में भी मिल सकता है और इसमें 2 – 3 दिन भी लग सकते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा Google Adsense Support Team Ko Mail Kaise Kare दोस्तों यदि कभी भी आपको गूगल ऐडसेंस से संबंधित कोई भी समस्या आए तो आप इस फॉर्म के द्वारा official google Adsense support team से संपर्क कर सकते हो और अपनी समस्या का हल पा सकते हो।

पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपने ब्लॉगर दोस्तों को बताएं Google Adsense Support Team को contact या email कैसे करते है।

Previous article6 Best SEO-Friendly Fast Loading Beautiful Blogger Template-Theme
Next articlePaytm Password Change/Reset कैसे करें पूरी जानकारी
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

3 COMMENTS

  1. आपने बोहोत ही अच्छी तरीके से समझाया है।में मेरे ब्लॉग के लिए बोहोत दिनों से एडसेंस टीम से बात करना चाहता था।
    Thanks for this article.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here