Mobile की Location कैसे पता करे बेहद आसान तरीका 2024

इस पोस्ट में आपको बताएंगे Mobile की Location कैसे पता करे यदि आपके पास किसी अनजान नंबर से बार-बार कॉल आ रहे हैं और आप जाना चाहते हैं यह कॉल कहां से आई है कॉल किसने की है तो इसका पता लगाना बेहद आसान है, विशेष रूप से unwanted spam calls और unfamiliar numbers से पता लगाने के लिए बहुत सी एंड्राइड एप्लीकेशन और वेबसाइट उपलब्ध है।

लेकिन हम आपको ऐसी website app के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप वन क्लिक में जान सकते है कॉल कहां से आई, किससे की और फिर अपने कारणों के आधार पर सही कार्रवाई कर सकते है, मोबाइल लोकेशन पता करने के कई कारण हो सकते हैं यदि आपका मोबाइल गुम गया है चोरी हो गया हैं तो आप मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते हैं,यदि आपको किसी अनजान नंबर से बार-बार कॉल करके परेशान किया जा रहा है तो मोबाइल की लोकेशन का पता लगाते हैं।

इसके अलावा यदि आपका दोस्त रिश्तेदार कहीं पर घूमने गए हैं और आप उससे मिलना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के द्वारा पता कर सकते हैं फिलहाल आपका दोस्त किस स्थान पर हैं जिससे आपको ढूंढने में बहुत ही आसानी होगी।

स्पैम से भरी दुनिया में आजकल मोबाइल पर स्पैम कॉल और SMS की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ गई है यदि आपके मोबाइल पर बार-बार किसी अनजान नंबर से कॉल और एसएमएस आ रहे हैं तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा, मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें वैसे मोबाइल में आप किसी भी SMS और कॉल को ब्लॉक कर सकते हो इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है Mobile Me SMS Call Block Kaise Kare आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

वैसे हम Find your phone – Google Account के द्वारा भी मोबाइल की लोकेशन का पता लगा सकते हैं, लेकिन Google से हम अपने खुद के मोबाइल का ही पता लगा सकते हैं और इसके लिए भी उस मोबाइल में Gmail id login होना चाहिए।

Mobile की Location कैसे पता करे

Mobile की Location कैसे पता करे बेहद आसान तरीका

किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करने के लिए आपको सिर्फ उसका मोबाइल नंबर पता होना चाहिए, यह जरूरी नहीं है उस मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन इनेबल है या नहीं, सिर्फ आप मोबाइल नंबर के द्वारा ही कुछ ही सेकंड में पता लगा सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करें और यदि यह काम आप कंप्यूटर से कर रहे हैं तो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
  2. ब्राउज़र को ओपन करने के बाद mobilenumbertracker.com टाइप करें आप यहां से डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं।Locate
  3. इंडिया सेलेक्ट करें, अब बॉक्स के अंदर phone number की जगह मोबाइल नंबर इंटर करें जिसकी Location पता करना चाहते हैं उसके बाद बाजू में बने Locate बटन पर क्लिक करें।
  4. अब उस मोबाइल नंबर की लोकेशन आपको दिखाई देगी गूगल मैप में आप देख सकते हैं फिलहाल वह मोबाइल कहां पर है ऊपर की तरफ State, city भी आपको बताया जाएगा और यह किस कंपनी का सिम है जैसे एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन उसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी।

मोबाइल ऐप के जरिए पता करें

ऊपर हमने आपको वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल नंबर की Location पता करने का तरीका बताया अब हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जिसके द्वारा आप किसी भी मोबाइल की Real location पता कर सकते हैं जिसका नाम है ‘Phone Tracker By Number“।

Phone Tracker By Number

Google Play Store पर Phone Tracker By Number को 4.4 की रेटिंग मिली है जो कि काफी अच्छी रेटिंग है और 10,000,000+ लोगो ने इसे डाउनलोड किया है इसकी रेटिंग डाउनलोड को देखकर आप पता लगा सकते है यह कितना Best App है आप इसको गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

तो अब आप जान गए होगे Mobile की Location कैसे पता करे वैसे और भी कई मोबाइल एप, वेबसाइट जिसके द्वारा अनजान नंबर की लोकेशन का पता कर सकते हैं लेकिन हमने आपको सबसे बढ़िया और फ्री वेबसाइट ऐप के बारे में बताएं है इसको यूज़ करना भी बहुत ही आसान है।

कई बार हमें ऐसे नंबर से बार-बार कॉल आते रहते हैं जो फोन उठाने पर कुछ बोलता भी नहीं है और बार-बार कॉल करके परेशान करता रहता है यदि आपके पास भी इस प्रकार की कोई भी कॉल आ रही है तो आप इस प्रकार से mobile number tracke कर सकते हो पता लगा सकते है कौन कहां से आई है।

Previous articleBluetooth से मोबाइल कैसे हैक करें 2024
Next articleLogo कैसे बनाये बढ़िया लोगो बनाने की पूरी जानकारी
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।