2024 में Mobile में SMS Call कैसे Block करे

क्या आप भी फालतू के Message और Call से परेशान है तो जरुर जानना चाहेंगे Mobile में SMS Call कैसे Block करे यदि हां तो आप इन फालतू की कॉल और SMS को Block & Spam Report कर सकते है Spam Message or Call को ब्लॉक करने के लिए बहुत सी थर्ड App Google Play Store पर मौजूद है।

लेकिन हम आपको बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन यूज किए बिना अपने Android Mobile Me SMS/Call Block & Spam Report कैसे करते है के बारे में बताएंगे, DND Kya Hai DND Activate or Deactivate Kaise Kare के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं।

DND service को एक्टिवेट करके भी आप मोबाइल पर आने वाले फालतू की कॉल और एसएमएस को बंद करवा सकते हैं, लेकिन कभी-कभी DND service भी काम नहीं करती है।

Mobile में SMS Call कैसे Block करे

Mobile में SMS Call कैसे Block करे

पहले तो हमारे पास मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी के ही मैसेज और कॉल आते थे लेकिन अभी Advertisement Company के ज्यादा कॉल और मैसेज आ रहे हैं Advertisement Company न जाने इंटरनेट से हमारा नंबर कहां से निकाल लेती है।

क्या आपने इसे पढ़ा: Call Barring Kya Hai? मोबाइल में कैसे यूज करें पूरी जानकारी

समझा जाए तो इनको नंबर वहां से ही मिलता है जहां पर हम अपना अकाउंट बनाते हैं, इंटरनेट का लाभ उठाने के लिए हमें बहुत सी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और अकाउंट बनाते समय हमारा मोबाइल नंबर भी ऐड करना होता है।

उनमें से ही कुछ कंपनी इन एडवर्टाइजमेंट कंपनियों को हमारा मोबाइल नंबर बेच देती है, फिर एडवर्टाइजमेंट कंपनी, टेक्स्ट मैसेज कंपनी के द्वारा हमारे मोबाइल नंबर पर promotion SMS कराती रहती है, लेकिन आप इन promotional sms Ko Block कर सकते हो।

क्या आपने इसे पढ़ा: All Sim Net Loan USSD Code {Vodafone Idea Airtel}

जिस मोबाइल नंबर को हम इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए यूज करते हैं उसी नंबर पर हमें Promotion SMS प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है, अब सवाल यह उठता है promotion SMS को ब्लॉक करें SMS block कैसे करे ।

how to block promotional sms, प्रचार एसएमएस को ब्लॉक करने के लिए बहुत सी ऐप मौजूद है, लेकिन हमारा काम अगर बिना एप इंस्टॉल किए बिना ही हो जाए तो फिर ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करने की क्या जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: Song Download Kaise Kare

इस पेस्ट में हम आपको बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को यूज किए बिना sms ब्लॉक कैसे करते हैं sms स्पैम रिपोर्ट कैसे करते हैं और  किसी भी नंबर की इनकमिंग कॉल ब्लॉक कैसे करते हैं, के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे।

क्या आपने इसे पढ़ा: Change Paytm Number {Paytm Mobile Number Change Update Ya Kaise Badle}

message Call block करने का Feature मोबाइल में पहले से ही होता है, लेकिन यह फीचर कुछ मोबाइल में नहीं होता है, यदि आपका मोबाइल Android KitKat या इससे ऊपर का है तो यह Feature आपके मोबाइल में मिल जाएगा।

यदि आपके मोबाइल में SMS, Call block करने का Feature नहीं है तो आप call and text blocker App को इंस्टॉल करके SMS/call block कर सकते हैं Mobile Me Incoming Call Band Kaise Kare के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, यदि आप मोबाइल पर आने वाली फालतू की इनकमिंग कॉल से परेशान हैं तो इस पोस्ट को पढ़ कर इनकमिंग कॉल को बंद कर सकते हैं।

Spam SMS Call क्या है?

यदि कोई हमारे अनुरोध के बिना हमे बार-बार SMS, Call करें तो वह Spam SMS, Call कहलाता है, जिसको ओपन करते ही हमारी दिल को ठेस पहुंचती है, बार-बार विज्ञापन भेजना या फिर अवांछित संदेश भेजना स्पैम कहलाता है।

स्पैम संदेश में किसी वीडियो की लिंक हो सकती है या फिर कोई ऐसी वेबसाइट के लिंक हो सकती है जिसको ओपन करते ही हमारे से हमारी पर्सनल इंफॉर्मेशन मांगी जाती है।

स्पैम व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा हो सकता है यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप का सामना स्पैम ईमेल से जरूर हुआ होगा, इस प्रकार के मेल जिसके बारे में आप जानते नहीं हैं आपने उन वेबसाइट पर कभी रजिस्टर नहीं  है, किया फिर भी आपके पास ई-मेल आ रहे हैं, वह स्पैम ईमेल कहलाता है।

अनजाने लोगों या company से आने वाले business प्रस्तावों के ज़रिए धोखाधड़ी आम हो गई है, स्पैम समस, स्पैम ईमेल, कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक ना करें जिनके बारे में आप जानते नहीं हैं, उस लिंक में वायरस हो सकते हैं।

Spam क्या है Spam से कैसे बचें, इसके बारे में हम आने वाली पोस्ट में  विस्तार से चर्चा करेंगे, लेकिन अब आप यह तो समझ गए होंगे, Spam SMS Call Kya Hai,  What is spam messages / calls, चलिए अब सीख लेते हैं, एंड्राइड मोबाइल में कॉल और समस ब्लॉक कैसे करें।

Mobile में SMS Block & Spam Report कैसे करे?

सबसे पहले हम आपको बताएंगे एंड्राइड मोबाइल में message को ब्लॉक कैसे करें, message. स्पैम रिपोर्ट कैसे करें, उसके बाद हम आपको बताएंगे, किसी भी मोबाइल का message और इनकमिंग कॉल दोनों को एक साथ ब्लॉक कैसे करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में message app को ओपन कर लीजिए।

स्टेप 2: अब आप जिस भी मैसेज को Block & Spam Report करना चाहते हो उस पर टैप करके रखें।

SMS Block & Spam Report

स्टेप 3: अब आपको ऊपर की तरफ Block, Contact, Notification, Delete Archive ऑप्शन दिखाई देंगे, यदि आप चाहते हैं मैसेज आए लेकिन आपको नोटिफिक्शन ना मिले तो आप नोटिफिकेशन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं।

मैसेज को ब्लॉक करने के लिए कोने में सबसे पहले Block icon या Block Number पर क्लिक करें, अब एक पॉप अप ओपन होगी, यदि आप केवल ब्लॉक करना चाहते हैं तो Report As spam को अनचेक कर सकते हैं।

spam के रूप में रिपोर्ट करने के लिए Report As spam चेक मार्क करें फिर OK बटन पर क्लिक करें, अब इस मैसेज की रिपोर्ट गूगल और सिम ऑपरेटर कंपनी के पास पहुंच जाएगी और इस नंबर से आपको spam messages आने बंद हो जाएंगे।

हर एक मैसेज की अलग आईडी होती है, स्पैमर आपको अलग आईडी से भी मैसेज कर सकता है इसलिए आपको एक एक करके सभी को Block & Spam Report करना होगा।

Mobile Me Call Or Text Message कैसे Block करे?

अब तक आपने सीखा एंड्राइड मोबाइल में SMS ब्लॉक कैसे करते हैं, SMS Spam Report कैसे करते हैं, अब आपको बताते हैं किसी भी मोबाइल का टेक्स्ट मैसेज और इनकमिंग कॉल दोनों को एक साथ ब्लॉक कैसे करें।

स्टेप 1: सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल में message app को ओपन करें अब कोने में 3 डॉट पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब blocked contacts पर क्लिक करें, अब आपको यहां पर वो सभी मैसेज दिखाई देंगे जिसको आपने ब्लॉक किया है।

स्टेप 3: किसी भी मोबाइल नंबर का टेक्स्ट मैसेज और कॉल दोनों बंद करने के लिए Add A Mobile Number पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब वह मोबाइल नंबर डालें जिसको आप ब्लॉक करना चाहते हैं फिर Block बटन पर क्लिक करें।

congratulation अब आपने इस नंबर की टेक्स्ट मैसेज और इनकमिंग कॉल दोनों को ब्लॉक कर दिया है, इसी प्रकार जिस भी मोबाइल नंबर से आपको स्पैम टेक्स्ट मैसेज या कॉल आते हैं उसको आप ब्लॉक कर सकते है।

Mobile में Call और Text Message Unblock

अब तक आपने टेक्स्ट मैसेज और इनकमिंग कॉल को ब्लॉक करना सिखा, अब आपको बताते हैं किसी भी मैसेज या कॉल को अनब्लॉक कैसे करते हैं।

  1. अनब्लॉक करने के लिए मैसेज ऐप को ओपन करें।
  2. कोने में बने 3 डॉट पर क्लिक करें।
  3. फिर blocked contacts पर क्लिक करें, यहां पर आपको वह सभी लिस्ट दिखाई देगी जिसको भी आपने ब्लॉक किया है।
  4. जिसको भी अनब्लॉक करना है उसके सामने रिमूव बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार से आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन यूज किए बना किसी भी मैसेज को ब्लॉक कर सकते हो, किसी भी कॉल को ब्लॉक कर सकते हो, और उसको फिर से अनब्लॉक भी कर सकते है।

SMS औए Call Block करने वाला App

यदि आपके मोबाइल में SMS/Call ब्लॉक करने का ऑप्शन नहीं है तो आप Mr. Number App का यूज कर सकते हैं, SMS और Call ब्लॉक करने के लिए यह बेस्ट ऐप है, इसमें बहुत से फीचर्स दिए गए हैं आप इसका यूज कर सकते हैं।

आप इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.2 की रेटिंग मिली है और अब तक 10,000,000+ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

निष्कर्ष {Conclusion}

इस पोस्ट में हमने आपको बताया बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन यूज किए बिना एंड्राइड मोबाइल में SMS ब्लॉक कैसे करते हैं, कॉल ब्लॉक कैसे करते हैं, और किसी भी मोबाइल नंबर का कॉल और SMS दोनों एक साथ ब्लॉक कैसे करते हैं।

आपको यह भी बताया ब्लॉक किए हुए को फिर से अनब्लॉक कैसे किया जाता है, SMS और कॉल करने वाली Mr. Number एप के बारे में भी आपको बताया, मुझे उम्मीद है यह पोस्ट call or sms block करने में आपकी काफी मदद करेगी, Mobile Me SMS Call Block Kaise Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Previous articleApne Blog Par Traffic Kaise Laye
Next articleAdnow Ke Ad Blog Website Me Kaise Lagaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here