इस पोस्ट में आपको बताएंगे, गूगल अकाउंट को कैसे डिलीट करें, यदि आपने आवश्यकता से अधिक जीमेल आईडी बना लिया है, और उसको कभी भी यूज़ नहीं करते हैं तो ऐसी जीमेल आईडी को डिलीट करना ही अच्छा है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो आवश्यकता से अधिक गूगल अकाउंट बना लेते हैं, और बनाने के बाद उसको यूज भी नहीं करते हैं, ऐसे में उसको याद ही नहीं रहता है, कि हमने कौन-कोनसी जीमेल आईडी बनाया था, और ना ही उसका पासवर्ड मालूम रहता है।
तो यदि आपने भी कई जीमेल आईडी बना लिया है और सोच रहे हैं जीमेल आईडी को डिलीट कैसे करें, गूगल अकाउंट को डिलीट कैसे करें तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी। वैसे गूगल अकाउंट को डिलीट करने के कई कारण होते हैं, कारण चाहे जो भी हो हम आपको गूगल अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताएंगे।
गूगल अकाउंट को डिलीट करने के लिए क्या चाहिए?
डिलीट करने से पहले आप को जान लेना चाहिए की आपको उस जीमेल आईडी का पासवर्ड मालूम होना चाहिए, आपको जीमेल आईडी का नाम मालूम होना चाहिए और यदि आपने ब्राउज़र में लॉग इन नहीं किया है और गूगल अकाउंट पर 2-Step Verification Enable कर रखा है तो मोबाइल नंबर भी वर्किंग कंडीशन में आपके पास होना चाहिए, तभी आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे।
गूगल अकाउंट को डिलीट करने से क्या होगा?
गूगल अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको मालूम होना चाहिए, आपके गूगल अकाउंट पर जो भी सर्विस है, वह सभी भी डिलीट हो जाएगी जैसे, यूट्यूब चैनल, ब्लॉग वेबसाइट, ऐडसेंस अकाउंट, यानी जितनी सर्विस आप उस जीमेल आईडी के द्वारा यूज करते हैं, सभी डिलीट हो जाएगी और यदि आपने उस जीमेल आईडी के द्वारा कहीं पर भी सोशल अकाउंट बनाया है तो जरूरत पड़ने पर आप उस अकाउंट को भी रिकवर नहीं कर पाएंगे।
गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले क्या करें
गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले यदि आपने उस अकाउंट पर ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाया है तो उसको किसी दूसरी ईमेल आईडी पर ट्रांसफर कर ले, ब्लॉगर ब्लॉग का ईमेल आईडी कैसे चेंज करें? जानकारी के लिए इसे रीड करें और यदि उस अकाउंट पर यूट्यूब चैनल बनाया है तो उसको किसी दूसरी ईमेल आईडी पर ट्रांसफर कर ले, Youtube Channel को Another Gmail Email Id पर कैसे Transfer करे इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें। इसके अलावा उस Gmail ID से सोशल मीडिया अकाउंट बनाया है तो उसका भी ईमेल आईडी चेंज कर ले, उसके बाद गूगल अकाउंट को डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
गूगल अकाउंट को कैसे डिलीट करें?
गूगल अकाउंट क्या है इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, और हम आपको यह भी बता चुके हैं Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे, इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया था Gmail Mobile Number Change/Edit/Update कैसे करे, यदि अभी तक आपने इस पोस्ट पर नहीं पढ़ा है तो एक बार इसको जरुर पढ़े, क्योंकि यह जानकारी भविष्य में आपके कभी भी काम आ सकती है।
गूगल अकाउंट डिलीट करने के स्टेप्स
चरण 1 : सबसे पहले ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अपने https://myaccount.google.com/ पर लॉगिन करें।
चरण 2 : अब Data & personalization पर क्लिक करें।
चरण 3 : अब स्क्रोल करके थोड़ा नीचे आये और Delete a service or your account पर क्लिक करें।
चरण 4 : अब Delete a service or your account पेज में Delete your Account पर क्लिक करे।
चरण 5 अब आपको Gmail ID का पासवर्ड डालने के लिए बोला जायेगा, अपना पासवर्ड टाइप करके NEXT बटन पर क्लिक करे।
चरण 6 : अब एक न्यू पेज ओपन होगा।
- Yes, I acknowledge that I am still responsible for any charges incurred due to any pending financial transaction and I understand that under certain circumstances my earnings won’t be paid out को चेक मार्क करें।
- Delete your Google Account Yes, I want to permanently delete this Google Account and all its data को चेक मार्क करें।
- उसके बाद नीचे DELETE ACCOUNT पर क्लिक करें, बस इतना करते ही आपका गूगल अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगा।
Delete Google Account Permanently – Video
इस पोस्ट में हमने आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से अच्छे से समझा है, लेकिन फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आसानी से समझ सकते हैं। यह वीडियो आपको गूगल अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने में मदद करेगा।
अब यदि आपका मन बदल जाता है तो आप कुछ दिनों के अंदर अपने गूगल अकाउंट को वापस रिकवरी भी कर सकते , रिकवरी करने के लिए आपको ओल्ड पासवर्ड मालूम होना चाहिए, मोबाइल नंबर वर्किंग कंडीशन में आपके पास होना चाहिए, इस प्रकार से आप डिलीट करके गूगल अकाउंट को फिर से रिकवरी कर सकते हैं।
- Email और Gmail में क्या अंतर है जानिए पूरी जानकारी
- Gmail Account Me Apna Signature Kaise Add Kare?
- Gmail Ke Sabhi Mail Ek Sath Delete Kaise Kare
- Google Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये
तो अब आप जान गए होगे, गूगल अकाउंट को कैसे डिलीट करें, मुझे उम्मीद है यह ट्यूटोरियल आपके लिए मददगार साबित होगा, लेकिन गूगल जीमेल आईडी डिलीट करने से पहले आपको अच्छी तरह से सोच लेना चाहिए, कभी उस जीमेल आईडी पर कोई ऐसी सर्विस तो नहीं है जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है, क्योंकि जीमेल आईडी डिलीट करने से उसके द्वारा यूज होने वाली सर्विस भी डिलीट हो जाती है।