Email और Gmail में क्या अंतर है

आज के इस इंटरनेट की दुनिया में ईमेल का उपयोग काफी किया जाता है यहां तक कि आजकल तो स्कूल और कॉलेज में भी ईमेल आईडी मांगी जाती है ईमेल और जीमेल का नाम काफी प्रचलित है बहुत से लोग इसका उपयोग करते हैं।

लेकिन आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो जानना चाहते हैं Email क्या है Gmail क्या है और इन दोनों में क्या अंतर है आज की इस पोस्ट में हम ईमेल और जीमेल के अंतर के बारे में जानेंगे, जिससे आपको पता चल जाएगा E mail ID किसे कहते है Gmail किसे कहते है और इन दोनों में कितना अंतर है।

ईमेल आईडी और जीमेल आईडी के Difference को समझने के लिए पहले आप यह समझ लीजिए ईमेल क्या होता है और जीमेल क्या होता है।

Email क्या है – What is Email in Hindi

Email और Gmail में क्या अंतर है

Email का फुल फॉर्म Electronic Mail होता है, ईमेल चिट्ठी, खत भेजने का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है, ईमेल किसी भी कंपनी की एक सर्विस होती है जिसका उपयोग मेल भेजने या किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए किया जाता है पहले हमें किसी को संदेश भेजना होता था तो डाक का उपयोग करते थे लेकिन इस प्रोसेस में बहुत समय लग जाता था।

लेकिन ईमेल के द्वारा भेजे गए संदेश कुछ ही सेकंड में अगले के पास पहुच जाते है, ई-मेल इंटरनेट के द्वारा किसी भी संदेश को Receive या सेंड करने की सर्विस है और ईमेल में Gmail, Yandex, Outlook, Yahoo Mail, Hotmail, Vivaldi, Rediffmail ईमेल सभी जा जाते है।

यह सभी अलग-अलग कंपनी की सर्विस है जेसे Outlook E-mail माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का प्रोडक्ट है Yahoo E-mail याहू कंपनी का प्रोडक्ट है Yandex E-mail, Yandex कंपनी का प्रोडक्ट है इसी प्रकार Gmail गूगल की सर्विस है।

यदि आप किसी से कहेंगे Email कैसे बनाएं तो वह है आपसे कहेगा आपको कोनसी से Email ID बनानी है जेसे Outlook ID, Yahoo ID, yandex ID या फिर Gmail ID, लेकिन आप किसी को यह कहेंगे Gmail कैसे बनाएं तो वह आपको Gmail id बनाने की प्रोसेस बताएगा यानी गूगल अकाउंट बनाने की प्रोसेस बताएगा।

Gmail क्या है? – What is Gmail in Hindi

जिस प्रकार से ईमेल आईडी अलग-अलग कंपनी की सर्विस होती है उसी प्रकार जीमेल भी एक ईमेल आईडी है और यह गूगल की सर्विस है इसे गूगल मेल के नाम से भी जाना जाता है, जीमेल अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है और इसको यूज़ करना भी बिल्कुल फ्री है।

जीमेल आईडी के द्वारा हम गूगल की बहुत सी फ्री सर्विस को यूज कर सकते हैं गूगल की सर्विस को यूज करने के लिए हमें जीमेल आईडी की जरूरत होती है।

जीमेल सेवा की शुरूआत 1 अप्रैल 2004 हुई थी लेकिन इस सेवा को 7 फ़रवरी 2007 को सार्वजनिक किया गया था यानि आम जनता के शुरू किया गया था।

Email और Gmail में क्या अंतर है

जैसा कि हमने आपको बताया ईमेल चिट्ठी, खत भेजने का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है उन्हीं में से जीमेल भी एक है जो कि गूगल का प्रोडक्ट है, यानि जीमेल भी एक ईमेल है, जितनी भी ईमेल सर्विस है उनमें सबसे ज्यादा जीमेल का उपयोग किया जाता है, जब हम जीमेल आईडी बनाते हैं तो गूगल अकाउंट अपने आप बन जाता है।

जिसके द्वारा हम जीमेल आईडी मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं जन्मतिथि चेंज कर सकते हैं मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं और अपने अकाउंट को पूरी तरह से मैनेज कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े:

अब आप समझ गए होंगे ईमेल क्या है जीमेल क्या है और Email, Gmail में क्या अंतर है मेल भेजने के लिए या सोशल मीडिया साइट पर अकाउंट बनाने के लिए आप Gmail, Yandex Mail, Outlook Mail, Yahoo Mail, Hotmail, Vivaldi Mail, Rediffmail इनमें से किसी भी ईमेल का यूज कर सकते हैं लेकिन सबसे ज्यादा जीमेल आईडी का यूज किया जाता है।

Previous articleOnline Marketing Strategy Ke Liye Best Social Media Tools
Next articleमोबाइल के मैसेज कंप्यूटर में Receive/ Send कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here