Facebook2024 में Group Conversation या Facebook Group Chat क्या है इसे कैसे बनाये

Facebook Group Conversation या Facebook Group Chat क्या है इसे कैसे बनाये, फेसबुक एक फ्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें हमें बहुत से फीचर यूज़ करने के लिए मिलते हैं लेकिन इन सभी फीचर के बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम होता है आज मैं आपको फेसबुक के एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहा हूं जिसका नाम है Facebook Group Conversation

अब आप सोच रहे होंगे Facebook Group Conversation क्या है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से बातें करते हैं और जानते हैं फेसबुक कन्वर्सेशन क्या है और इसे कैसे बनाएं फेसबुक कन्वर्सेशन डिलीट कैसे करें।

Facebook Group Conversation क्या है

Facebook2024 में Group Conversation या Facebook Group Chat क्या है इसे कैसे बनाये

Facebook Group Conversation मतलब फेसबुक समूह वार्तालाप, फेसबुक पर हम जब भी किसी की पोस्ट पर कमेंट करते हैं तो वह कमेंट सभी को दिखाई देता है और कोई भी उसका रिप्लाई दे सकता है लेकिन जब हम किसी को प्राइवेट मैसेज करते हैं तो उस मैसेज को सिर्फ वही देख सकता है और वही उसका रिप्लाई दे सकता है।

Facebook Group Conversation के द्वारा आप अपने एक से अधिक दोस्तों के साथ आपस में बातें कर सकते हैं इसे आप Facebook Group Chat भी कह सकते हो।

आप अपने दोस्तों का ग्रुप बनाकर एक साथ आपस में बातें कर सकते हैं ग्रुप के अंदर कोई भी मैसेज करेगा उस मैसेज को सभी लोग देख पाएंगे, सभी पढ़ पाएंगे और सभी उस मैसेज का रिप्लाई दे पाएंगे यदि चैटिंग के दौरान आप किसी दोस्त को ग्रुप से बाहर करना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं और चैटिंग करते समय यदि किसी दूसरे व्यक्ति को ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं तो उसको भी शामिल कर सकते हैं।

Facebook Group Conversation यानि Facebook Group Chat उसी प्रकार से काम करता है जिस प्रकार से Conference Call

कॉन्फ्रेंस कॉल के द्वारा दो से अधिक व्यक्ति आपस में बात कर सकते हैं कॉन्फ्रेंस कॉल से जो भी जुड़ा रहता है काल के दौरान दो जो भी बातें बोली जाती है उसको सभी व्यक्ति सुन सकते हैं और सभी उसका रिप्लाई दे सकते हैं, उसी प्रकार Facebook Conversation काम करता है।

Facebook Group Conversation में क्या क्या कर सकते है

फेसबुक ग्रुप चाट क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में आप ने जान लिया है चलिए अब आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं फेसबुक ग्रुप चाट में क्या-क्या कर सकते है।

  • Facebook Group Conversation में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
  • वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं,
  • टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं,
  • फोटो वीडियो भेज सकते हैं,
  • चैट के दौरान किसी को भी ऐड कर सकते हैं,
  • किसी को भी ग्रुप से बाहर कर सकते हैं,
  • और खुद भी ग्रुप से बाहर हो सकते हैं,
  • Mute conversation कर सकते है,
  • किसी को ब्लॉक कर सकते हैं।

Facebook Group Conversation में आपको वह सभी फीचर यूज़ करने के लिए मिलते हैं जो एक पर्सनल मैसेज करने में पर मिलते हैं।

Personal Message और Facebook Group Conversation में क्या अंतर है

Personal Message में किसी एक ही फ्रेंड से बातें कर सकते हैं तो उस मैसेज को वही देख सकता है और वही उसका रिप्लाई दे सकता है लेकिन Facebook Conversation में जो भी ग्रुप से जुड़े हुए हैं वह सभी मैसेज को देख सकते हैं और सभी रिप्लाई दे सकते हैं।

पर्सनल मैसेज एक प्राइवेट मैसेज होता है जो एक समय एक ही व्यक्ति के साथ किया जा सकता है लेकिन Facebook Group Conversation यानि Facebook Group Chat में आप अपने बहुत सारे फ्रेंड को जोड़कर मैसेज कर सकते हो।

Facebook Group Conversation यानि Facebook Group Chat खास क्यों है

क्योंकि यह फेसबुक की बिल्कुल फ्री सर्विस है इसके लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको इंटरनेट कनेक्शन एक स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर लैपटॉप की जरूरत होती है।

इस सर्विस के द्वारा आप अपने बचपन की यादों को ताजा कर सकते हैं यदि कोई आपका दोस्त आपसे कहे कि आपके उस दोस्त से बात कराओ तो आप ग्रुप चैट बनाकर उनसे बातें करा सकते हैं और खुद भी उसमें शामिल हो सकते हैं इस प्रकार से आप अपने दोस्तों का ग्रुप बनाकर आपस में बातें कर सकते हैं।

Facebook Group Conversation Feature आपके उस समय बहुत काम आ सकता है जिस समय आप फेसबुक पर कोई भी डील करते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आपके अच्छे से समझ में आ गया होगा Facebook Group Chat क्या है यह कैसे काम करता है चलिए अब सीख लेते हैं Facebook Group Chat कैसे बनाएं।

Facebook Group Conversation या Facebook Group Chat कैसे बनाये

how to create Facebook conversation इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर अपने facebook Account में लॉगिन करें।

स्टेप 2: अब सबसे ऊपर messenger के आइकन पर क्लिक करके पेंसिल के आइकन पर क्लिक कीजिए।

Facebook2024 में Group Conversation या Facebook Group Chat क्या है इसे कैसे बनाये 2

स्टेप 3: उसके बाद मैसेज बॉक्स ओपन हो जाएगा TO के आगे अपने किसी भी दोस्त का नाम सर्च करें और उसको कोई भी एक मैसेज भेजें ।

ध्यान रहे: यहां पर आपको केवल एक ही दोस्त को ऐड करना है।

स्टेप 4: पहले दोस्त को मैसेज भेजने के बाद, उसी चैट के प्रोफाइल के बाजू में एरो बना हुआ है उस पर क्लिक करके Create Group पर क्लिक कीजिए।

Facebook Group Conversation या Facebook Group Chat क्या है इसे कैसे बनाये 23

अब एक पॉप अप ओपन होगा TO के आगे उन सभी दोस्तों का नाम सर्च करके ऐड करें जिस जिस को चैट ग्रुप में ऐड करना है।

स्टेप 5: अन्य दोस्तों को ऐड करने के बाद, जो भी बातचीत होगी वह सबको दिखाई देगी और कोई भी उसको उत्तर दे सकता है ।

Group Conversation Leave Ya Delete Kaise Kare?

Conversation के दौरान या फिर Conversation के बाद यदि आप ग्रुप से बाहर होना चाहते हैं या फिर किसी भी मेंबर को रिमूव करना चाहते हैं तो मैसेज बॉक्स में आपको Setting के आइकन पर क्लिक करना है।

यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे members पर क्लिक करेंगे तो आपको सभी मेंबर दिखाई देंगे।

जिस भी मेंबर को रिमूव करना है उसके आगे 3 डॉट पर क्लिक करें, फिर Remove ऑप्शन पर क्लिक करें इस प्रकार से आप किसी को भी ग्रुप से रिमूव कर सकते हैं, यदि आप खुद ग्रुप से बाहर होना चाहते हैं तो Leave Group पर क्लिक करें आप ग्रुप से बाहर हो जाएंगे।

Facebook Group Chat कैसे बनाये वीडियो

इस प्रकार से आप Facebook Group Conversation बनाकर अपने दोस्तों के साथ Facebook Group Chat कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको Facebook Group Conversation क्या है और इसे कैसे बनाएं Facebook Group Conversation को Delete, Remove, Leave Group कैसे करें की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी यदि पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

आप यह भी पढ़ें

Previous article2024 में मृत्यु के बाद फेसबुक अकाउंट कौन चलाएगा
Next articleMod APK Kya Hota Hai – Games Ya App Download Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here