Mobile में Automatic Apps Update Off, Disable, Stop बंद कैसे करे? 2024

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Mobile में Automatic Apps Update Off, Disable, Stop बंद कैसे करे? इससे पहले हमने आपको बताया था Mobile App Update Kaise Kare मोबाइल में ऐप को अपडेट करना भी बहुत ही जरूरी होता है लेकिन हम बात कर रहे है।

ऐप को अपडेट करने से उस ऐप में नए फीचर ऐड हो जाते हैं इसी प्रकार मोबाइल को अपडेट करने से भी मोबाइल में नए फीचर ऐड हो जाते हैं और जो भी मोबाइल में कमी होती है वह भी फिक्स हो जाती है मोबाइल को अपडेट कैसे करें इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके।

हम हमारे मोबाइल में बहुत सी ऐप डाउनलोड/इंस्टॉल करके रखते हैं जो भी ऐप हमारे मोबाइल में इंस्टॉल रहती है और जब उसमें कोई भी अपडेट आता है तो इंटरनेट ऑन करते ही वह app automatic update होने लगता है।

इससे हमारा मोबाइल भी हैंग होता है और कोई भी काम मोबाइल में करते हैं तो हमें बहुत समस्या होती है यदि इंटरनेट के द्वारा हमें कुछ करना है तो उस समय हमें इंटरनेट की स्पीड नहीं मिल पाती है क्योंकि इंटरनेट की स्पीड app update होने में चला जाता है।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम मोबाइल में Apps Automatic Update Off कर सकते हैं इससे ना तो हमारा मोबाइल हैंग करेगा और हमें इंटरनेट की स्पीड भी बराबर मिलती रहेगी, कभी-कभी ऐसा होता है ऐप्प अपडेट होने में हमारा पूरा इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है जिससे हमारा जरूरी काम रुक जाता है।

मोबाइल में ऐप को ऑटोमेटिक अपडेट ना करके आप मैनुअली रूप से भी अपडेट कर सकते हैं जब भी आपके पास इंटरनेट डाटा उपलब्ध हो और आपको समय हो तो आप अपने आप से उसको अपडेट कर सकते हैं, क्योंकि मोबाइल में ऐप को अपडेट करना भी बहुत ही जरूरी है लेकिन हमेशा ऑटोमेटिक अपडेट को ऑफ करके रखना चाहिए।

क्या आपने इसे पढ़ा: Mobile Ko Update Karne Se Kya Hota Hai

एंड्राइड मोबाइल में हम Google play store से ऐप को डाउनलोड इनस्टॉल करते हैं और Google play store से ही हमारा मोबाइल का ऐप अपडेट होता है गूगल प्ले स्टोर में हम Automatic Apps Update Off (Stop) बंद कर सकते हैं।

जिस प्रकार से हम Windows 10 Me Auto Update Off कर सकते हैं उसी प्रकार हम मोबाइल में ऐप को भी ऑटोमेटिक अपडेट होने से रोक सकते हैं और समय होने पर उन्हें अपडेट कर सकते हैं।

मोबाइल फोन में ऑटोमेटिक ऐप्स अपडेट क्यों होता है

Mobile में Automatic Apps Update Off, Disable, Stop बंद कैसे करे

मोबाइल फोन में automatic apps update इसलिए होता है क्योंकि Google play store की default settings में automatic update on रहता है इसलिए जब भी हम मोबाइल में इंटरनेट डाटा ऑन करते हैं या फिर मोबाइल को वाईफाई से कनेक्ट करते हैं तो apps automatic update होने लगता है।

यही कारण होता है कई बार हमारा फालतू में इंटरनेट डाटा खर्च हो जाता है इन फालतू के इंटरनेट डाटा को खर्च होने से बचाने के लिए हमें Google Play Store में automatic update setting को off करना होगा।

हम आपको Android device और IOS device में apps update को stop करने का तरीका बता रहे है लेकिन पहले हम बात करेंगे Android mobile में apps को automatic update होने से कैसे रोके, तो आइए सीखते हैं मोबाइल फोन में ऑटोमेटिक ऐप्स अपडेट कैसे बंद करें।

Mobile में Automatic Apps Update Off, Disable, Stop बंद कैसे करे?

Android में Automatic Apps Update off, disable, Stop बंद करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने Android mobile में Google Play Store को ओपन करें।
  2. अब top right side ☰ 3 लाइन पर टैप करें।
  3. अब Settings पर टैप करें।
  4. अब Auto-update apps के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब automatic apps update stop off करने के लिए Do Not Auto-update Apps ऑप्शन को चेक मार्क करके OK करे।

अब आपके एंड्राइड मोबाइल में कभी भी कोई भी App ऑटोमेटिक अपडेट नहीं होगा यदि आप चाहते हैं जब आप वाईफाई से कनेक्ट हो तो app अपडेट हो, इसके लिए आप over Wi-Fi only को चेक मार्क करें, ऐसा करने से जब भी आप वाईफाई से कनेक्ट होंगे तो आपका मोबाइल में app automatic update हो जाएगा।

IOS Device पर Automatic app update को Off, Disable Stop कैसे करें

अपने iPhone , iPad या iPod पर Automatic app update बंद करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में app store पर जाये।
  2. अब Settings पर टैप करें।
  3. अब iTunes ऑप्शन पर टैप करें ।
  4. अब Updates. के सामने बटन पर क्लिक करके ऑफ करें।

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में सभी ऐप को ऑटोमेटिक अपडेट होने से रोक सकते हैं और अपने इंटरनेट डाटा की बचत कर सकते हैं इस पोस्ट में हमने आपको बताया Android और ISO मोबाइल में Apps automatic update off, disable, stop बंद कैसे करें।

मुझे उम्मीद है मोबाइल में App update stop करने का तरीका आपको जरूर पसंद आया होगा यदि हां तो Mobile में Automatic Apps Update Off, Disable, Stop बंद कैसे करे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleकॉल आने पर वीडियो चलाने वाले ऐप्स डाउनलोड 2024
Next articleवीडियो की साइज कम कैसे करें कंप्यूटर और मोबाइल में पूरी जानकारी 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here