Google AdSense अपने publisher को 20 तारीख से 22 तारीख तक Payment Send करता है कभी-कभी इसमें देरी भी हो जाती है जब भी Google AdSense हमें पेमेंट सेंड करता है तो हमें ईमेल के द्वारा सूचित करता है कि आपका पेमेंट भेज दिया गया है और 5 दिन के अंदर आपको पेमेंट नहीं मिलता है तो आप अपने बैंक से संपर्क करें।
जब गूगल ऐडसेंस का पेमेंट सेंड करने का ईमेल आता है तो हम बहुत खुशी होती है और हमें इंतजार रहता हमारे बैंक अकाउंट में पैसे कब आएंगे, लेकिन गूगल ऐडसेंस का ईमेल आने के बाद 5 दिन तक हमारे बैंक अकाउंट में पेमेंट नहीं पहुचता हैं तो हमें बहुत ही टेंशन होता है।
यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आये होंगे Adsense Wire Transfer Payment Track Kaise Kare, हमारा पेमेंट कहां पर अटका हुआ है, हमारा पेमेंट क्यों नहीं है इसका क्या कारण हो सकता है ऐसे बहुत से सवाल आपके मन में जरूर आए होंगे।
यदि हां तो इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं यदि कभी भी आपका पेमेंट ना आए, google adsense payment not received पेमेंट नहीं मिले तो पेमेंट को ट्रैक कैसे करें, आप उसका कैसे पता लगाएं।
मुझे पता है हर youtuber और Blogger बहुत मेहनत करते हैं तब जाकर Google AdSense से पैसे कमा पाते हैं और जब उसका $100 पूरा हो जाता है तो उसको बहुत खुशी होती है कि इस महीने में हमारा पेमेंट आ जाएगा लेकिन किसी कारण की वजह से पेमेंट नहीं आ पाता है तो बहुत ही टेंशन होता है और काम करने पर भी मन नहीं करता है।
लेकिन दोस्तों आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आज हम आपको Adsense Wire Transfer Payment Track करने तरीका बता रहे हैं जिसके द्वारा आप पता लगा सकते हैं आपका पेमेंट क्यों नहीं आया इसका क्या रीजन हो सकता है।
गूगल ऐडसेंस कहता है यदि 5 दिन के भीतर आपको पेमेंट नहीं मिलता है तो आप अपने बैंक से संपर्क करें उसके बाद भी अगर आपको 15 दिन तक पेमेंट नहीं मिलता है तो इसकी सूचना आप हमें दे सकते हैं।
गूगल ऐडसेंस का पेमेंट 22 तारीख तक हमें सेंड कर दिया जाता है 22 तारीख से लेकर 15 दिन के भीतर यदि आपको पेमेंट नहीं मिलता है तो इसके लिए आपको एक फॉर्म भरकर गूगल ऐडसेंस को सबमिट करना पड़ेगा।
कहने का मतलब जब आपको गूगल ऐडसेंस का पेमेंट सेंड करने का ईमेल आया था उस तारीख से 15 दिन बाद ही आप Google Adsense Wire Transfer Payment Track कर सकते हो।
Adsense Wire Transfer Payment Track Kaise Kare
google adsense payment not received होने पर गूगल ऐडसेंस वायर ट्रांसफर पेमेंट ट्रैक करने के लिए आपको नीचे दिया गया adsense forum payments भरकर सबमिट करना है।
सबसे पहले Adsense payment Tracking Form पर जाए या फिर आपको एक फॉर्म मिलेगा इसमें अपनी जानकारी सही सही भरे।
- अपना Publisher id डाले यह आपको Google AdSense अकाउंट में मिल जाएगा।
- Payment Date डाले जिस दिन गूगल ऐडसेंस ने आपको पेमेंट सेंड किया था, इसकी जानकारी आप अपने Google AdSense account में जाए और फिर payment सेक्शन में देख सकते हो।
- अपना Payment Number डाले, जब भी गूगल ऐडसेंस हमें पेमेंट सेंड करता है तो हर पेमेंट का अलग-अलग पेमेंट नंबर होता है, इसके लिए आप अपने गूगल एड्स अकाउंट में लॉगिन करें फिर Payment पर क्लिक करें और फिर VIEW TRANSACTIONS पर क्लिक करके करें, फिर लास्ट पेमेंट आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको Payment date, Billing ID, Payment method और Payment number दिखाई देगा।
- Issued payment amount में कितने डॉलर का पेमेंट है वह यहाँ इंटर करें।
सब जानकारी सही-सही बनने के बाद लास्ट में submit button पर क्लिक करें, अब आपके पेमेंट प्रॉब्लम की जानकारी Google AdSense के पास चली गई।
यदि Google AdSense को आपके अकाउंट से संबंधित और कुछ जानकारी चाहिए गी तो मेल के द्वारा आपको सूचित किया जाएगा और आपकी प्रॉब्लम को फिक्स कर दिया जाएगा, यदि यह प्रॉब्लम आपके बैंक अकाउंट की है तो वह भी आपको बता दिया जाएगा।
इस प्रकार से google adsense payment not received होने पर आप adsense forum payments की मदद से एडसेंस वायर ट्रांसफर पेमेंट ट्रैक कर सकते हैं और आप पता कर सकते हैं आपका पेमेंट क्यों नहीं आया इसका क्या कारण है।
आप यह भी पढ़ें:
- WordPress Dashboard में Post View counter कैसे Add करे
- Google Adsense Support Team से Contac या Mail कैसे करे
- Top 25 Best Paisa Kamane Wala App {Mobile Se Paise Kamane Wale App}
- Best Web Hosting Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये
Adsense Wire Transfer Payment Track Kaise Kare पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करें ताकि किसी दूसरे का भी भला हो सके।