Google Chrome Browser Background Theme Change Kaise Kare?

गूगल क्रोम दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला ब्राउज़र है, सुरक्षित और फास्ट होने के कारण इसको सबसे ज्यादा यूज किया जाता है गूगल क्रोम ब्राउज़र के लिए बहुत सी extension available है जो हमारे काम को और भी आसान बनाते हैं।

कुछ दिनों पहले ही गूगल ने क्रोम ब्राउज़र के लिए एक न्यू एक्सटेंशन लांच किया था जिसका नाम है Password Checkup इसको आप अपने ब्राउज़र में इंस्टॉल करके पता लगा सकते हो, कहीं आपका जीमेल आईडी हैक तो नहीं हुआ है।

इसी प्रकार गूगल क्रोम ब्राउज़र के लिए बहुत सी Background Theme उपलब्ध है जिसका उपयोग आप Chrome browser का background color change करने के लिए कर सकते हो।
How to Change Google Chrome Background Theme in Hindi आप अपने मनपसंद की कोई भी Chrome themes Download करके Google Chrome background Change कर सकते हो।

यदि आप classic Google Chrome theme से बोर हो गए हैं तो गूगल वेब स्टोर से theme download करके background color Change कर सकते हैं Google Backgrounds Free है आप अलग प्रकार की थीम डाउनलोड कर सकते हो।

Chrome Theme क्या है?

Google Chrome Browser Background Theme Change Kaise Kare

जब भी गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करते हैं तो उसका जो बैकग्राउंड कलर हमें दिखाई देता है उसका डिफॉल्ट थीम क्लासिक थीम होता है।

लेकिन उसकी जगह हम Dark World, Anime Pack – Theme, Hinata Hyuga Naruto Shippūden Desktop Wallpap, Two pears, Still Chill, Largest Monkey Pod Tree 2560×1440, Minimal, Desktop Wallpaper A Song of Ice and Fire Hous, Star-Lord Desktop Wallpaper जेसी popular Chrome theme download करके लगा सकते हैं।

इसके अलावा भी बहुत सी popular theme उपलब्ध है जिसको आप फ्री में डाउनलोड करके गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल कर सकते हो और जब चाहे उसको फिर से रिमूव कर सकते हो।

हम आपको Chrome theme download install और Remove करने के दोनों तरीके बताएंगे पहले हम सीखेंगे Google Chrome theme download install कैसे करते हैं उसके बाद आपको Google Chrome Theme Remove करने का तरीका बताएंगे।

आप यह भी पढ़ें

Google Chrome Browser Theme Change Kaise Kare

Step-by-step Guide to change Chrome Theme:

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।

स्टेप 2: ओपन करने के बाद कोने में बने ⋮ तीन डॉट पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करें।

स्टेप 3 सेटिंग पर क्लिक करने के बाद थोड़ा scrolls down करें और Appearance में Themes open Chrome web store ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद आप chrome web store पर पहुंच जायेंगे, आप यहा से डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं।

Go To Google Chrome Store

स्टेप 4: गूगल क्रोम स्टोर पर पहुंचने के बाद, आपको बहुत सारी free Google theme दिखाई देगी यहां से आप category-wise थीम सेलेक्ट कर सकते हैं और रेटिंग के हिसाब से अच्छा थीम सेलेक्ट कर सकते हैं।

रेटिंग के द्वारा थीम सेलेक्ट करने के लिए रेटिंग ऑक्शन को चेक मार्क करें उसके बाद page refresh होगा और इसमें अच्छी रेटिंग वाली थीम आपके सामने आ जाएगी, आप चाहे तो ऊपर सर्च बॉक्स में किसी भी theme का नाम टाइप करके उसे सर्च कर सकते हैं।

स्टेप 5: जब आपके पसंद की थीम आपको मिल जाए तो उस पर क्लिक करें फिर Add chrome बटन पर क्लिक करें कुछ ही देर में Google chrome browser में Theme download/Install हो जाएगा, उसके बाद आप देखेंगे गूगल क्रोम ब्राउजर थीम कलर चेंज हो गया है।

अब यदि आपका मन बदल जाए आपको थीम पसंद ना आए तो ऊपर की तरफ UNDO बटन पर क्लिक करके फिर से थीम को चेंज कर सकते हैं और दूसरी Theme लगा सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

Remove Google Chrome theme in Hindi

Remove Google Chrome Download theme: मुझे उम्मीद है आपने गूगल क्रोम ब्राउजर में थीम इंस्टॉल कर लिया है अब आपको बताते हैं गूगल क्रोम ब्राउजर थीम रिमूव कैसे करें?

यदि कभी आप गूगल क्रोम में इनस्टॉल थीम को रिमूव या डिलीट करना चाहते हैं यानी Google Chrome default classic theme लाना चाहते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर में कोने में बने ⋮ तीन डॉट पर क्लिक करें।
  • फिर सेटिंग पर क्लिक करें।
  • अब Appearance में Themes के सामने Reset to default का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही Google Chrome theme remove हो जाएगा और Classic Theme Activate हो जाएगा, यानी गूगल क्रोम ब्राउजर का थीम पहले जैसा हो जाएगा।

आपने क्या सिखा

इस प्रकार से आप Google Chrome theme download install aur remove कर सकते हो, मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल में आपको Google chrome background theme की पूरी जानकारी मिल गई होगी Download or remove Chrome themes article पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Step-by-step Guide to change Chrome Theme आर्टिकल के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं।

Previous article2024 में Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे लगाये?
Next article2024 में MP3GOO 2024– Latest Free Mp3 Songs Download
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

  1. Puran जी गूगल क्रोम का थीम चेंज करने के ऊपर मैं पहली पोस्ट पढ़ रहा हूँ। बहुत अच्छी और नयी जानकारी उपलब्ध हुई है।