Google Se WhatsApp Par Message Kaise Kare {Bina Whatsapp Open Kare}

WhatsApp को ओपन करके तो सभी मैसेज करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है Google Se WhatsApp Par Message Kaise Kare {Bina Whatsapp Open Kare} जी हां आप बिल्कुल कर सकते हैं, इस पोस्ट में हम आपको Bina Whatsapp Open Kre Message Karne Ka Tarika बताएंगे।

गूगल ने अभी कुछ दिनों पहले इस फीचर्स को जोड़ा है यह बहुत ही कमाल का फीचर है, इस पिक्चर्स की मदद से आप अपने आपको ऑफलाइन दिखा कर मैसेज कर सकते हो, लेकिन वह कांटेक्ट नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल होना चाहिए और वह भी व्हाट्सएप यूज करना चाहिए।

आप यह भी पढ़ें:

Google से WhatsApp पर Message भेजने के लीये क्या जरूरी है

Google Se WhatsApp Par Message Kaise Kare {Bina Whatsapp Open Kare}
  • गूगल से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए जिसको भी मैसेज भेजने का है वह नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल होना चाहिए।
  • जिसको मैसेज भेज रहे हो वह भी व्हाट्सएप का उपयोग करना चाहिए।
  • जब हम मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टॉल करते हैं उसके बाद एक कांटेक्ट नंबर के हमारे मोबाइल में दो कांटेक्ट नंबर ऐड हो जाते हैं जो कांटेक्ट नंबर हम सिम में ऐड करते हैं उस पर सिम नंबर दिखाई देगा और दूसरा कांटेक्ट नंबर व्हाट्सएप ऑटोमेटिकली हमारे मोबाइल में ऐड कर देता है आप उसी कांटेक्ट नंबर से मैसेज भेज सकते हैं।

Google Se WhatsApp Par Message Kaise Kare {Bina Whatsapp Open Kare}

गूगल से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें ध्यान रहे आपको गूगल ऐप को ओपन करना है यदि आप गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करेंगे तो यह ट्रिक्स काम नहीं करेगा क्योंकि यह ट्रिक्स केवल गूगल ऐप में ही काम करता है जो सभी मोबाइल में मोबाइल की स्क्रीन पर ऊपर की तरफ रहता है

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Google app को ओपन करें, यदि आपके मोबाइल में नहीं है तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2: ओपन करने के बाद WhatsApp टाइप करके सर्च करें।

स्टेप 3: सर्च करने के बाद आपके सामने WhatsApp पर मैसेज भेजने का ऑप्शन आ जाएगा, To पर टेप करें और कांटेक्ट लिस्ट जिसको भी मैसेज भेजना है उस कांटेक्ट नंबर को सेलेक्ट करें।

ध्यान रहे आपको वही कांटेक्ट नंबर सेलेक्ट करना है जिसके जागे सिम आइकन और सिम नंबर नहीं लिखा हुआ है जो व्हाट्सएप ने ऑटोमेटिकली ही मोबाइल में ऐड कर दिया है, हर कांटेक्ट नंबर के आपको दो नंबर दिखाई देंगे जो भी व्हाट्सएप यूज करता है आपको व्हाट्सएप नंबर वाला कांटेक्ट नंबर को सेलेक्ट करना है जिसके आगे सिम आइकन या सिम नंबर 1, सिम नंबर 2 नहीं लिखा हुआ है।

सहायता के लिए ऊपर की तरफ स्क्रीनशॉट देखें, मेरे नाम से एक ही नंबर के दो कांटेक्ट नंबर दिखा रहा है एक के आगे सिम नंबर और सिम का आइकन दिखा रहा है और दूसरे नंबर में केवल नाम ही दिखा रहा है आपको यही नंबर सेलेक्ट करना है।

स्टेप 4: अब नीचे मैसेज में मैसेज टाइप करें जो भी मैसेज आप भेजना चाहते हैं फिर सेंड आइकन पर क्लिक करें, सेंड आइकन पर क्लिक करते ही आपका मैसेज सेंड हो जाएगा।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने आपको बताया Google Se Bina Whatsapp Open Kare Message Kaise Kare, गूगल के द्वारा व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने का तरीका आपको जरूर पसंद आया होगा Google Se WhatsApp Par Message Kaise Kare {Bina Whatsapp Open Kare} पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleSim Kiske Naam Hai Kaise Pata Kare
Next articleविंडोज 10 अपडेट होने में कितना समय लगता है
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here