यदि आप चाहते हैं आपके यूट्यूब की वीडियो पर कोई भी कमेंट ना करें, तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, YouTube Video Par Comment Ko Disable Kaise Kare जब भी हमारा कोई वीडियो देखता है, तो वीडियो पसंद आया है या नहीं, कमेंट के द्वारा वह अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर सकता है, जिससे हमें पता चल जाता है हमारे द्वारा बनाया गया वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है या नहीं।
वैसे वीडियो के अंदर कमेंट बॉक्स को डिसेबल नहीं करना चाहिए, लेकिन कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिस पर कमेंट बॉक्स को डिसेबल करना जरूरी हो जाता है, यदि आपकी वीडियो पर बहुत ज्यादा नेगेटिव कमेंट आ रहे हैं, तो इसके लिए हम पहले ही बता चुके हैं, YouTube par galat comment Karne Wale Ko block kaise kare आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
YouTube Video Par Comment Ko Disable Kaise Kare
अपने यूट्यूब चैनल पर कमेंट बॉक्स को डिसेबल करने के 2 तरीके हैं, पहले तरीके में हम सीखेंगे यूट्यूब के सभी वीडियो पर एक साथ कमेंट बॉक्स को डिसेबल करने के बारे में, उसके बाद आपको बताएंगे किसी एक वीडियो पर कमेंट ऑफ कैसे करें, तो चलिए इन दोनों के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
यह भी पढ़े: सही तरीके से अपने यूट्यूब चैनल की सभी सेटिंग कैसे करें
यूट्यूब के सभी वीडियो पर कमेंट बॉक्स को डिसेबल कैसे करें
स्टेप 1: सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में लॉगिन करें।
स्टेप 2: अब प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके YouTube studio पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद Settings के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब Community पर क्लिक करें, Default पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अंत में Disable comments को चेक मार्क करके, Save बटन पर क्लिक करके Settings को सेव कर दें।
इतना करने के बाद आपके सभी वीडियो पर कमेंट बॉक्स डिसएबल हो जाएगा।
यह भी पढ़े: YouTube अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं
किसी एक वीडियो पर कमेंट बॉक्स को डिसेबल कैसे करें
यूट्यूब पर आप किसी भी वीडियो पर कमेंट बॉक्स को डिसेबल कर सकते हैं, आप वीडियो अपलोड करते समय उस पर कमेंट बॉक्स को ऑफ कर सकते हैं, या फिर पहले से अपलोड किये गए वीडियो पर भी कमेंट बॉक्स पर बंद कर सकते हैं।
स्टेप 1: अपने यूट्यूब चैनल में लॉगिन करें।
स्टेप 2: उसके बाद profile picture पर क्लिक करके YouTube studio पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद Content पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके चैनल पर जो भी वीडियो अपलोड है, सब आपको दिखाई देंगे, जिस भी वीडियो पर कमेंट डिसएबल करना है, उसके EDIT बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: उसके बाद सबसे नीचे Disable comments को टिक मार्क करके, Settings को सेव कर दें।
यूट्यूब चैनल के वीडियो पर कमेंट बंद कैसे करें
अपने यूट्यूब चैनल पर कमेंट बॉक्स को डिसेबल करने का तरीका हमने आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से अच्छी तरह से बता दिया है, लेकिन फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
यह भी पढ़े: Youtube Par Video Upload Kaise Kare?
तो अब आप जान गए हैं अपने यूट्यूब चैनल पर कमेंट बॉक्स को डिसेबल कैसे करते हैं, आप यह भी जान गए हैं, यूट्यूब के किसी भी एक वीडियो पर कमेंट बॉक्स को ऑफ कैसे करते हैं, तो इस प्रकार से आप चाहे तो अपने यूट्यूब चैनल पर सभी वीडियो पर कमेंट बॉक्स को डिसेबल कर सकते हैं, इसके अलावा किसी एक वीडियो पर कमेंट ऑफ करने का तरीका भी हमने आपको बता दिया है।
पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, और आप भी यूट्यूब चैनल बनाकर यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो @PmMeenaTech चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें क्योंकि यहां पर आपको कंप्यूटर, मोबाइल, युटुब और इंटरनेट से संबंधित सभी जानकारी सरल भाषा में समझाया जाता है।