यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर सभी प्रकार के MP3 सोंग Mp3 गाने म्यूजिक ऑडियो वीडियो मूवी बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं, यूट्यूब पर लाखों वीडियो रोज अपलोड होते रहते हैं आज यूट्यूब विश्व का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन बन गया है, जहां पर आप किसी भी प्रकार का वीडियो सर्च करके ऑनलाइन देख सकते हो और Android Mobile में Save करके offline भी देख सकते हो, लेकिन हम उसे मेमोरी कार्ड में डाउनलोड नहीं कर सकते।
YouTube से Song Video Download करने के 2 तरीके
यदि आप Youtube से Video Download करना चाहते हैं या यूट्यूब से MP3 डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको youtube Se Song Kaise download Kare, YouTube Se movie download Kaise Kare, YouTube Se video download Kaise Kar इसके के 3 तरीके बताने जा रहे हैं।
तीनों ही तरीके बहुत ही सरल है, और इसके लिए आपको कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन या computer software डाउनलोड इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है यह काम आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के ब्राउजर में कर सकते हैं, अगर आपको कोई भी new song download karna hai तो आप उसको चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए हम YouTube video download करके की website का सहारा लेंगे।
इससे पहले भी हम आपके साथ Song Download कैसे करे 7 सरल तरीके {MP3, Gane, Music, Video} पोस्ट शेयर कर चुके हैं जिस को पढ़कर पर आप बहुत ही आसानी से अपने मनपसंद का कोई भी सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं, इस पोस्ट में हमने MP3 song, video song, movie Download करने के 7 तरीके बताएं है, यूट्यूब से Song Download कैसे करें, गूगल से Song Download कैसे करें, गाना डाउनलोड करने की बेस्ट एंड्राइड ऐप, गाना डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट इन सभी को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें:
लेकिन आज हम आपको Video Download करने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, वैसे तो हम आपके साथ MP3 गाने वीडियो मूवी डाउनलोड करने के बहुत से तरीके शेयर कर चुके हैं क्योंकि मैं खुद भी गाना सुनने का शौक रखता हूं इसलिए मैं गाना डाउनलोड करने के नए-नए तरीके ढूंढते रहता हूं जो मैं आपके साथ शेयर करता रहता हूं।
इससे पहले हमने आपको बताया था YouTube video me download button लगा कर किसी भी SONG को डाउनलोड कैसे करें, लेकिन इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है, इसलिए आज हम आपको बिना कंप्यूटर लैपटॉप के यूट्यूब के किसी भी वीडियो को डाउनलोड कैसे करें इसका तरीका बताने जा रहे हैं, और हम आपके साथ 10 Best Song Website पोस्ट भी शेयर कर चुके हैं, इन वेबसाइट से भी आप अपने मनपसंद का गाना सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो।
यह भी पढ़े: 4K Free Video Downloader | All Video MP3 Downloader Site
YouTube Video Downloader
स्टेप 1: सबसे पहले youtube.com ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2: अब यूट्यूब पर अपने मनपसंद के वीडियो का नाम टाइप करके सर्च कर लीजिए।
स्टेप 3: वीडियो को सर्च करने के बाद वीडियो वीडियो की लिंक कॉपी कर लीजिए, आप दो तरीके से वीडियो का लिंक कॉपी कर सकते हैं, वीडियो को प्ले करके, ऊपर की तरफ उसका यूआरएल दिखाई देखा उसको कॉपी कर सकते हैं, या फिर वीडियो को प्ले करने के बाद SHARE बटन पर क्लिक करके और फिर copy बटन पर क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं ।
स्टेप 3 : वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद YouTube video downloader पेज पर जाए।
स्टेप 5 : उसके बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें यूट्यूब वीडियो का लिंक पेस्ट करके Download बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6 : उसके बाद उस वीडियो के कई फॉर्मेट दिखाई देंगे आप जिस भी फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं उस फॉर्मेट पर क्लिक करें ।
स्टेप 7 : अब अब यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप जिस भी फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, जैसे 3GP, WEBM, MP4 या MP4 HD पर क्लिक करें और कुछ देर इंतजार करें, यूट्यूब वीडियो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
आप ये भी पढ़े
- YouTube Channel Custom URL Kaise Set Kare
- Apne Youtube Channel Ke Liye Channel Art Cover Photo कैसे बनाते है
- Youtube Par Video Upload Kaise Kare? How to upload videos to YouTube
- Youtube Video Me Subscribe Button Kaise Lagaye?
- Youtube Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye Full Detail In Hindi
तरीका नंबर 2: Youtube से पहले ss लगाकर Song Video Download करे
स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करके youtube.com ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2: अब यूट्यूब पर जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो का नाम टाइप करके सर्च कर लीजिए।
स्टेप 3: वीडियो को सर्च करने के बाद वीडियो को ओपन कर लीजिए, वीडियो प्ले हो जाए तो वीडियो को Pause कर दें।
स्टेप 4: अब ऊपर की तरफ आपको वीडियो का लिंक दिखाई देगा आपको यूट्यूब से पहले https://www. को हटा देना है और फिर यूट्यूब के आगे ss लगाकर सर्च करना है, मान लीजिए यूट्यूब वीडियो की लिंक https://www.youtube.com/watch?v=GgY-evYL3wY&t=3s इस प्रकार है, तो आपको ssyoutube.com/watch?v=GgY-evYL3wY&t=3s इस प्रकार से यूट्यूब से पहले ss लगाना है और फिर सर्च करना है।
स्टेप 5: जैसे ही आप सर्च करेंगे https://en.savefrom.net की वेबसाइट पर रेडायरेक्ट हो जाएंगे, Download बटन पर क्लिक करके, आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो, डाउनलोड बटन के बाजू में जो एरा बना हुआ है, जैसी आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने उस वीडियो के MP4 720, MP4 360 WEBM 360 फॉर्मेट ओपन हो जाएंगे आप जिस भी फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, अगर आप MP3 डाउनलोड करना चाहते हैं तो बाजू में HD MP3 बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: जैसी आप CLICK करेंगे आपके सामने डबल विंडो ओपन हो जाएगी दूसरे नंबर वाली विंडो को आप क्लोज कर दीजिए और फर्स्ट नंबर वाली वीडियो में आपका वीडियो प्ले हो जाएगा, वीडियो को स्टॉप करके वीडियो के बाजू में तीन डॉट बने हैं, उसपे क्लिक कीजिए फिर आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो।
तरीका नंबर 3: Youtube से पहले vd लगाकर Song Download करें
स्टेप 1: जिस प्रकार से तरीका नंबर 1 में आपने यूट्यूब से पहले ss लगाया था उसी प्रकार इस तरीके में आपको यूट्यूब से पहले vd टाइप करके सर्च करना है, जेसे vdyoutube.com/watch?v=GgY-evYL3wY&t=3s
स्टेप 2: जैसे ही आप सर्च करेंगे vdyoutube.com की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें ।
जैसे ही आप Download Button पर क्लिक करेंगे उस वीडियो के आपके सामने बहुत सारे फॉर्मेट खुल जाएंगे जैसे MP3 audio, M4a, MP4 360p, MP4 HD 720p और other formats पर क्लिक करने पर आपके सामने और भी फॉरमैट ओपन हो जाएंगे।
स्टेप 3: जिस भी फॉर्मेट में आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर एड की समस्या कुछ ज्यादा है इसलिए डाउनलोड करने के दौरान कोई दूसरा पेज ओपन हो जाता है तो उसको क्लोज कर दीजिए।
उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे youtube से song डाउनलोड करे, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।