Youtube Par Video Upload Kaise Kare? 2024

Youtube Par Video Upload Kaise Kare? How to upload videos to YouTube आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे YouTube पर वीडियो कैसे अपलोड करें या YouTube पर वीडियो कैसे डालें वैसे तो YouTube पर वीडियो अपलोड करना बहुत ही सरल है लेकिन जो लोग YouTube के लिए न्यू है उनके लिए मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं. जो लोग इंटरनेट के मामले में न्यू है, कई बार मैंने देखा है फोरम के अंदर सवाल जवाब करते हैं. यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं मैं एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहता हूं तो यूट्यूब चैनल बनाना भी बहुत ही सरल है।

Youtube Par Video Upload Kaise Kare

Youtube Par Video Upload Kaise Kare

जिन लोगों को नहीं मालूम यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है उनको यह सब अजीब सा लगता है जब आप एक YouTube चैनल बना लेते हो तो बनाने के बाद उसमें आपको वीडियो अपलोड करना पड़ता है और आज का हमारा टॉपिक यही है YouTube पर वीडियो कैसे अपलोड करें YouTube पर वीडियो अपलोड करने के बाद हमें उसके अंदर Custom Thumbnail  लगाना पड़ता है YouTube वीडियो पर Custom Thumbnail लगाकर हम हमारे वीडियो पर View बढ़ा सकते हैं।

YouTube के बारे में मैंने बहुत सी पोस्ट लिखी है अगर आप एक न्यू YouTube पर है तो आपके लिए पोस्ट बहुत ही काम की साबित हो सकती है नीचे में YouTube से संबंधित पोस्ट की लिंक दे रहा हूं आप चाहे तो इसको Read कर सकते हैं।

अगर आप जाना चाहते हैं अपना वीडियो यूट्यूब पर कैसे डालें YouTube पर वीडियो डालना बहुत ही आसान है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

YouTube par video kaise daale

स्टेप 1: सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल में लॉग इन करें।

स्टेप 2: अब ऊपर की तरफ वीडियो अपलोड करने का आइकन बना हुआ है उस पर क्लिक करें फिर Upload Video पर क्लिक करें।

Upload Video पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब एक नई विंडो ओपन होगी, अपलोड वीडियो का आइकन पर क्लिक कीजिए जो तीर का निशान बना हुआ है।

Drag and drop video files to upload

स्टेप 4: अब कंप्यूटर या लैपटॉप में या आप मोबाइल से अपलोड कर रहे हैं तो जहां भी आपका वीडियो रखा हुआ है उसको सेलेक्ट कीजिए फिर Open पर क्लिक कीजिए।

ओपन पर क्लिक करते ही आप का वीडियो अपलोड होना स्टार्ट हो जाएगा जितना साइज का आप का वीडियो है उसके हिसाब से अपलोड होने में टाइम लगेगा और डिपेंड करता है आपके इंटरनेट की स्पीड पर अगर आपके इंटरनेट की स्पीड स्लो है तो इसमें वीडियो अपलोड होने में ज्यादा टाइम लगेगा और अगर आपकी इंटरनेट की स्पीड अच्छी है तो जल्दी ही वीडियो अपलोड हो जाएगा।

वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद अपने YouTube वीडियो का टाइटल लिखें और वीडियो के बारे में डिस्क्रिप्शन लिखें और वीडियो से संबंधित टैग ऐड करें ताकि आप के वीडियो सर्च में आए और आप को ज्यादा से ज्यादा View प्राप्त है।

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे YouTube पर अपना वीडियो कैसे अपलोड करें या YouTube पर वीडियो कैसे डालें।

Previous articleप्लास्टिक के फायदे और नुकसान
Next articleअपना खाता नकल जमाबंदी – जमीन की जमाबंदी कैसे निकाले, देखें डाउनलोड करें 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

3 COMMENTS