Youtube पर MP3 Audio कैसे अपलोड करे, यूट्यूब विश्व का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है यूट्यूब पर कोई भी अपना यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड कर सकता है यूट्यूब चैनल बनाने के लिए हमें सिर्फ जीमेल आईडी की जरूरत होती है, यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर वीडियो अपलोड किए जाते हैं इसके बारे में सभी जानते हैं।
लेकिन क्या आपको मालूम है यूट्यूब पर MP3 सॉन्ग भी अपलोड कर सकते हैं यदि आपने कोई भी अपना म्यूजिक बनाया है और उसको यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे यूट्यूब पर MP3 song, music, audio अपलोड कैसे करें।
YouTube Se Song Download Kaise Kare, इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं यदि आप यूट्यूब के किसी भी वीडियो को MP4 या फिर MP3 में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के द्वारा आप बहुत ही आसानी से यूट्यूब के किसी भी वीडियो को MP4 MP3 में डाउनलोड कर सकते हैं अब आपको बताते हैं यूट्यूब पर MP3 सॉन्ग अपलोड कैसे करें।
Youtube पर MP3 Audio कैसे अपलोड करे
यूट्यूब पर MP3 music audio अपलोड करना बहुत ही सरल है जिस प्रकार से आप वीडियो अपलोड करते हैं उसी प्रकार से MP3, music, audio भी अपलोड कर सकते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
आप यह भी पढ़ें: 9xmovies: Download Bollywood, Hollywood Hindi Dubbed HD Movies Download Online
सबसे पहले tunestotube.com पर जाए और अपनी जीमेल आईडी से साइन इन करें।
साइन इन करने के बाद आपके सामने MP3 अपलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।
MP3 Upload : MP3 अपलोड करने के लिए upload file पर क्लिक करके अपना MP3 सॉन्ग म्यूजिक ऑडियो सेलेक्ट करके ओपन करें जैसी ही आप सेलेक्ट करेंगे MP3 सॉन्ग अपलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में अपलोड हो जाएगा।
image upload: इमेज अपलोड करने के लिए फिर आपको एक बार upload file बटन पर क्लिक करना है और अपना इमेज सेलेक्ट करना है उसके बाद आपका इमेज भी अपलोड हो जाएगा यदि आप इमेज अपलोड नहीं करना चाहते तो टैक्स और बैकग्राउंड की मदद से नीचे की तरफ अपना इमेज बैकग्राउंड create कर सकते हो।
Title: में अपने सॉन्ग का टाइटल ऐड करें।
Description: मैं अपने MP3 म्यूजिक ऑडियो के बारे में जानकारी लिखें जितनी ज्यादा आप अपने वीडियो के बारे में लिखेंगे आप के वीडियो पर उतने ही अधिक व्यू आने के चांस रहेंगे।
Tags: यहां पर अपनी वीडियो के टैग्स ऐड करे, टैग्स वीडियो के लिए कितने महत्वपूर्ण होते हैं इसके बारे में आप जानते ही होंगे, वीडियो पर व्यू लाने में टैग्स बहुत ही मददगार साबित होते हैं।
video size: पर क्लिक करके आप अपने वीडियो की साइज सेलेक्ट कर सकते हैं।
category music: पर क्लिक करके कैटेगरी सेलेक्ट करें।
Live/private: पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो को प्राइवेट या public रख सकते हैं, सब डिटेल ऐड करने के बाद scroll down करके create video बटन पर क्लिक करें अब आपका MP3 सॉन्ग पब्लिश हो जाएगा।
आप यह भी पढ़ें
- YouTube Channel Custom URL Kaise Set Kare
- Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare? How to Verify YouTube Channel
- Youtube Par Video Upload Kaise Kare
- Youtube Video Me Download Button Kaise Lagaye
तो दोस्तो देखा आपने यूट्यूब पर MP3 सॉन्ग अपलोड करना कितना आसान है इस प्रकार से आप सिंपल तरीके से किसी भी MP3 song, music, audio को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
Mai eksath 20 mp3 gane upload karna chahta hu, woh kaise kare ?
Apne ek song upload karne ki bat kiya hai. Woh mujhe pata hai.
very simple, jis jis song ko upload karna hai. un sabhi ko ak sath select kar lijiye