Youtube History को कैसे Delete करे

इस आर्टिकल में आप को बताएंगे Youtube History को कैसे Delete करे, youtube पर जब भी हम कोई वीडियो सर्च करते है और देखते है तो Youtube उसको Save कर लेता है क्या आपने कभी ये नोटिस किया है, जब भी आप Youtube पर कोई विडियो सर्च करते है या देखते है तो अगली बार Youtube को ओपन करते ही होम पेज पर उससे रिलेटेड विडियो दिखाई देता है।

यानि Youtube हमारी हिस्ट्री को Save इसलिए करके रखता है ताकि वो हमारी रूचि के अनुसार विडियो हमें दिखा सके, Youtube पर हम जो भी सर्च करेंगे उसके बारे में हमे कोई ना कोई विडियो मिल ही जायेगा. अगर आप चाहते है हमने जो भी सर्च किया या देखा उसको दूसरा कोई ना देखे तो आप Youtube History को Clear कर सकते है।

अपनी Privacy को बनाये रखने के लिए हमें अपनी Youtube History को Delete करना पड़ता है. बहुत से लोग अपनी Youtube हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए  ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट कर देते है. लेकिन ऐसा नहीं होता है ब्राउज़र हिस्ट्री अलग होती है और Youtube हिस्ट्री अलग होती है, अगर आप को नहीं पता Youtube History को कैसे Clear किया जाता है तो आप निचे दिये गये स्टेप को फॉलो करे।

Youtube History को कैसे Delete करे

Youtube History को कैसे Delete करे

यूट्यूब पर आप निम्न History देख सकते है और डिलीट कर सकते है।

  • Watch history
  • Search history
  • Comments
  • Community
  • Live chat

स्टेप 1: सबसे पहले अपने youtube channel में लॉग इन करे।

स्टेप 2: अब राईट साइड 3 लाइन पर क्लिक करके History पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब आप के सामने न्यू विंडो ओपन होगी.उसमे आप को Watch History. search History दिखाई देगी, जो भी आपने सर्च किया है या कोई विडियो देखा है आप अपनी यूट्यूब हिस्ट्री ओपन Youtube History यहां कर सकते है।

Youtube Watch History कैसे Clear करे

अब Watch हिस्ट्री को Delete करने के लिए Watch History पर क्लिक करे, अब आप को अपनी Watch हिस्ट्री दिखाई देगी, YouTube history open होने के बाद इसको एक एक करके भी Delete कर सकते हो और सभी को एक साथ भी डिलीट कर सकते है।

जिसको भी Delete करना है उसके आगे क्लोज का बटन बना हुवा है उसपे क्लिक करे और अगर आप सभी Watch History को एक ही बार में डिलीट करना चाहते हो तो निचे Clear All Watch History पर क्लिक करे।

क्लिक करने के बाद आप से पूछा जायेगा.क्या वाक्ये में आप Delete करना चाहते है सके बाद एक बार फिरसे Clear All Watch History पर क्लिक करे, आप की Youtube Watch History Delete हो जायेगी।

Google Chrome Ki History Ko Delete Kaise Kare

Pause watch history

यदि आप चाहते हैं यूट्यूब आपकी हिस्ट्री को Save ना करें तो आप Pause watch history पर क्लिक करके सेव करने से रोक सकते हो, Pause watch history पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगा Pause बटन पर क्लिक करें अब कभी भी यूट्यूब आपकी watch history को सेव नहीं करेगा।

Search History को कैसे Clear करे

Search History को Delete करने के लिए Search History पर क्लिक करे, इसको भी आप एक एक करके डिलीट कर सकते है .जिसको भी डिलीट करना है सामने क्लोज का बटन बना हुवा है उसपे क्लिक करे।

सभी सर्च हिस्ट्री को एक साथ डिलीट करने के लिए Clear All Search History पर क्लिक करे।
अब आप से फिर पूछा जायेगा क्या वाकई में आप अपनी All Search History को मिटाना चाहते है Delete करने के लिए फिरसे Clear search history पर क्लिक करे।

गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

Pause search history

यदि आप चाहते हैं यूट्यूब पर आप जो भी सर्च करें उसको सेव ना करें तो आप Clear search history के नीचे Pause search history बटन पर क्लिक करके सेव करने से रोक सकते हैं।

Comments

Comments में आपके द्वारा किए गए कमेंट दिखाई देंगे यदि किसी वीडियो पर कमेंट किया है तो उसको देख सकते हैं डिलीट कर सकते हैं और कमेंट को एडिट कर सकते हैं।

Community

Community फीचर आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइब होने के बाद मिलता है इसमें आप जो भी पोस्ट करते हैं वह देख सकते हैं आपकी पोस्ट को कौन लाइक किया है उसको देख सकते हैं और डिलीट कर सकते हैं एडिट कर सकते हैं।

Youtube Channel Ko Delete Kaise Kare

Live chat

Live chat ऑप्शन में आप किसी लाइव वीडियो पर कमेंट करते हैं तो उसको देख सकते हैं और उस कमेंट को डिलीट कर सकते हैं

तो अब आप जान गए है Youtube History को कैसे Delete करे आप चाहे तो YouTube history को Pause कर सकते हैं इस पोस्ट में हमने All YouTube history के बारे में विस्तार से बताया है, उम्मीद है यह लेख काफी मददगार साबित होगा।

Previous article59 Chinese Banned App कौन सी है जानिए TIkTok, Helo, UC Browser समेत 59 चाइनीज App पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया 2024
Next articleSBI ATM / Debit Card कैसे Block करे 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।