आज की इस पोस्ट में आपको बताएंगे, अपने YouTube Channel का Custom URL कैसे सेट करे, यूट्यूब चैनल का कस्टमर Url सेट करना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि YouTube चैनल का Default url कुछ इस प्रकार से होता है, कि उसको याद रखना बहुत ही मुश्किल होता है। अगर अभी तक आपने, YouTube Channel का Custom Url Change नहीं किया है और आपको कोई पूछे कि आपके YouTube चैनल का URL बताइए तो आप नहीं बता सकते।
लेकिन जब आप अपने YouTube Channel का Custom Url Set लेते हो तो वह याद रखने में भी बहुत आसान रहता है, आप किसी को भी बता सकते हो कि मेरे YouTube चैनल का Url यह है। YouTube चैनल का Default url इस https://www.youtube.com/channel/Uhbsh8-MB2TnXV7ax प्रकार से होता है, लेकिन जब मेने इसका Custom Url Set कर लिया तो ये https://www.youtube.com/c/AaiyeSikhe इस प्रकार से हो गया, जो की याद रखने में बहुत ही आसन है।
अगर आपने भी यूट्यूब चैनल बना रखा है और आप भी उस पर वीडियो अपलोड करते हैं और आप जानना चाहते हैं कि अपने YouTube Channel का Custom URL कैसे बदले तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको YouTube Channel का customer URL Set करने की पूरी जानकारी बताने जा रहे है।
यूट्यूब चैनल का Custom Url Set करने के लिए क्या जरूरी है?
YouTube Channel का Custom Url Set करने लिए कुछ जरूरी बातें आपके यूट्यूब चैनल में जरूर होनी चाहिए।
- आपके चैनल पर कोई भी Copyright Stick नहीं होनी चाहिए।
- आपके चैनल पर चैनल आइकन यारी चैनल का Logo लगा हुआ होना चाहिए।
- आपके चैनल पर Channel Art लगा हुआ होना चाहिए।
- आपके चैनल के 100 Subscribe होने चाहिए।
- आपका चैनल कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए।
जब यह सब आपके पूरे हो जाते हैं तो आपको YouTube की तरफ से एक ईमेल भी भेजा जाता है, और यूट्यूब चैनल में भी आपको एक नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा।
अगर यह सब आपके चैनल पर मौजूद है तो YouTube Channel का custom URL set करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, इसके लिए मैंने एक वीडियो भी बनाया है, आप हमारे वीडियो को देखकर भी यूट्यूब चैनल का Custom URL चेंज कर सकते हैं, वीडियो पसंद आए तो वीडियो को लाइक करें और चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
YouTube Channel का Custom URL कैसे Set करे – 2021
स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने यूट्यूब चैनल में लॉगइन कीजिए।
स्टेप 2 – फिर अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके Your channel पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – अब Customize Channel पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 4 – अब Channel customization का एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको Basic Info पर क्लिक करना है
स्टेप 5 – अगले पेज में नीचे की तरफ स्क्रोल करें और फिर Set a custom URL for your YouTube channel पर क्लिक करें।
स्टेप 6 – अब एक न्यू विंडो ओपन होगी अगर आप अपने चैनल के नेम के हिसाब से URL सेट करना चाहते हो तो फर्स्ट नंबर वाले ऑप्शन को टिक मार्क करें, फिर ऊपर की तरफ publish button पर क्लिक करें।
स्टेप 7 – अब Confirm Choice पर क्लिक करे।
Confirm Choice क्लिक करते ही आपके YouTube Channel का Custom Url Set जाएगा, यानी आपके YouTube Channel का Custom Url चेंज हो जाएगा। उम्मीद करता हूं अब आपने YouTube का Custom Url Set कर लिया होगा।
YouTube Channel का Custom URL Delete करके कैसे बदले
यदि आपने यूट्यूब चैनल का कस्टम लिंक सेट कर लिया है, और फिर आपका मन बदल जाता है, आप किसी दूसरे नाम से url सेट करना चाहते हैं, तो अब यूट्यूब, 1 वर्ष में 3 बार कस्टम URL सेट करने की अनुमति देता है, लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है की बार URL change करने के बाद, आप 30 दिनों बाद ही फिर से फिरसे चेंज कर सकते हैं, साथ ही आपको 100 सब्सक्राइब और जोड़ने होंगे।
- अपने YouTube चैनल का URL बदलने के लिए, अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके Your channel पर क्लिक करें।
- फिर ऊपर बताए गए अनुसार Basic info को चुनें ।
- अब स्क्रोल करके नीचे आए और अपने वर्तमान कस्टम URL के अंतर्गत DELETE पर क्लिक करें, और फिर अपने URL को हटाना चाहते हैं इसकी पुष्टि करने के लिए फिर से DELETE पर क्लिक करें।
अब आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा, क्योंकि पुराना URL निष्क्रिय होने में कुछ समय लगेगा, उसके बाद ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करके, अपने चैनल का लिंक फिरसे सेट कर सकते हैं
मुझे उम्मीद है आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी आपको Channel का Custom Url Set करने में कोई तरह की भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट करके हम से पूछ सकते हैं। आपकी पूरी पूरी मदद की जाएगी।
आप ये भी पढ़े
भाई, बहुत ही कमाल का पोस्ट लिखा है आपने, आपके समझाने का तरीका भी बहुत ही अच्छा है, आप ऐसे ही लिखते रहिए, धन्यवाद