Youtube Channel Ke Liye Art Cover Photo Kaise Banaye 2024

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Youtube Channel के लिए Art Cover Photo कैसे बनाये?अगर आपने YouTube चैनल बना लिया है तो उसके लिए आपको Art Cover Photo बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि चैनल आर्ट लगाने से हमारा YouTube चैनल देखने भी बहुत सुंदर दिखाई देता है जिसके कारण Viewers हमारे चैनल को लाइक करते हैं।

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद हमारे यूट्यूब चैनल को अच्छी तरीके से डिजाइन करना बहुत ही जरूरी है अगर आप YouTube चैनल से पैसे कमाना चाहते हो आपको यूट्यूब चैनल को अच्छे से डिजाइन करना और उसकी  अच्छी प्रकार से उसकी सेटिंग करना बहुत ही जरूरी है,YouTube पर वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो के अंदर Custom Thumbnail लगाना भी बहुत ही जरूरी है।

Youtube Channel के लिए Art Cover Photo कैसे बनाये?

Youtube Channel Ke Liye Art Cover Photo Kaise Banaye

कस्टम थंबनेल लगाकर हम हमारे वीडियो के ऊपर Views बढ़ा सकते हैं.लेकिन इसके लिए आपका YouTube चैनल वेरीफाई होना चाहिए अगर आपको नहीं मालूम यूट्यूब चैनल को वेरीफाई कैसे करते हैं Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare तो आप इस पोस्ट को रीड करें।

आज के इस पोस्ट में हम आपको YouTube चैनल के लिए चैनल आर्ट बनाना सिखाएंगे अगर आपको Photoshop आता है तो आप अपने हिसाब से चार्ट बना सकते हो लेकिन अगर आपको Photoshop नहीं आता है तो आज की इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन यूट्यूब चैनल आर्ट Cover Photo बनाना सिखाऊंगा जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने यूट्यूब चैनल के लिए चैनल आर्ट बना सकते हो, ऑनलाइन यूट्यूब चैनल आर्ट कैसे बनाएं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

आप ये भी पढ़े 

Youtube Channel Art Cover Photo बनाने का तरीका

स्टेप 1. सबसे पहले आप panzoid.com वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट पर जाने के बाद टेंपलेट पर क्लिक करके आप अपने मनपसंद का Template सेलेक्ट करें और फिर text image पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब का T आइकन बना हुआ है उस पर क्लिक करें,फिर Sprite1 पर क्लिक करे।

स्टेप 4. Sprite1 पर क्लिक करते ही.इसमें जो Text है वह  EDIT हो जायेगा,और नीचे की तरफ आपको panzoid के नाम से टैक्स दिखाई देगा उस टैक्स की जगह आप अपने चैनल का नेम टाइप करें,इसमें नीचे की तरफ आप अपने मनपसंद का फॉण्ट चेंज कर सकते हैं जो भी फॉण्ट आपको पसंद है उसको सेलेक्ट करें सहायता के लिए स्क्रीन शॉट देखें।  

अगर आप अपने चैनल आर्ट में चैनल नेम के अलावा और भी टैक्स लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आप T पर क्लिक करके न्यू Sprite1 ऐड कर सकते है।

स्टेप 5. Layer 1 Layer 2 का उपयोग करके आप अपने चैनल आर्ट का कलर फोंट कलर अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं,सब कुछ अपने हिसाब से सेट करने के बाद जब चैनल आर्ट तैयार हो जाए तो उसको डाउनलोड करने के लिए.Download Your Background पर क्लिक करके Download करले।    

उम्मीद करता हूं Youtube Channel के लिए Art Cover Photo कैसे बनाये? जानकारी आप को पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे अपने Youtube चैनल के लिए चैनल आर्ट कैसे बनाते हैं।

Previous articlePC Lapto Se Mobile Me Direct App Install Kaise Kare
Next article2024 में Free Recharge – फ्री रिचार्ज कैसे करे इन हिंदी
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT