WordPress Post Ke Bich Me Automatic Related Post Kaise Dikhaye

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे WordPress Post के बीच में Automatic Related Post कैसे दिखाये या Add करे, जब भी आप कोई न्यू पोस्ट लिखते हैं तो उस पोस्ट से रिलेटेड दूसरी पोस्ट का लिंक ऐड करते हैं जिसमें आपका फालतू में समय खर्च होता है लेकिन मैं आपसे कहूं यह काम आप Automatically करा सकते हैं।

यानी आप अपने पोस्ट के बीच में उस पोस्ट से रिलेटेड दूसरी पोस्ट का लिंक ऑटोमेटिक ही ऐड करा सकते हैं, जिससे आप के समय की बचत होगी रिलेटेड पोस्ट ऐड करने से ब्लॉग का ट्रैफिक इनक्रीस होता है इस बात को आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे।

क्योंकि जो भी रीडर जिस category का पोस्ट पढ़ रहा है यदि उसको उसी category से रिलेटेड दूसरी पोस्ट का लिंक मिल जाये तो वह उस पोस्ट को भी पढ़ सकता है इस प्रकार से ब्लॉग का Bounce rate कम होता है और Bounce rate कम होने से ब्लॉग का traffic increase होता है।

WordPress Post के बीच में Automatic Related Post Add क्यों कराये

WordPress Post Ke Bich Me Automatic Related Post Kaise Dikhaye
  • पोस्ट के बीच में ऑटोमेटिक रिलेटेड पोस्ट ऐड करने से आपके समय की बचत होगी।
  • पोस्ट के बीच में रिलेटेड पोस्ट ऐड करने से ब्लॉग का बाउंस रेट कम होता है, जिस ब्लॉग का बाउंस रेट जितना कम होगा उतना ही अच्छा रहता है।
  • ऑटोमेटिक रिलेटेड पोस्ट ऐड कराने से आप के जितने भी ओल्ड पोस्ट हैं उन सभी पोस्ट में भी ऑटोमेटिक ही रिलेटेड पोस्ट ऐड हो जाएगा।
  • कई बार हम पोस्ट लिखने के बाद उसमें रिलेटेड पोस्ट का लिंक ऐड करना भूल जाते हैं यदि कभी भी आप पोस्ट लिखने के बाद उसमें रिलेटेड पोस्ट का लिंक ऐड करना भूल जाते हैं तो भी उस पोस्ट में ऑटोमेटिक ही रिलेटेड पोस्ट ऐड हो जाएगा क्योंकि अब आपको अपने आप से पोस्ट का लिंक ऐड करने की जरूरत ही नहीं है।
  • ऑटोमेटिक रिलेटेड पोस्ट ऐड करने का ऑप्शन बहुत सी थीम के अंदर होता है लेकिन वह पोस्ट के लास्ट में दिखाई देता है लेकिन इस तरीके से आप पोस्ट के बीच में ऐड करा सकते हो।

इस प्रकार से रिलेटेड पोस्ट का लिंक ऐड करने से हमें फायदा ही होता है इसमें नुकसान वाली कोई भी बात नहीं है मुझे उम्मीद है automatic related post add करने का फायदा जानने के बाद आप जरूर अपने ब्लॉग पोस्ट में automatic related post ऐड करना चाहेंगे।

WordPress Post के बीच में Automatic Related Post कैसे दिखाये या Add करे

दोस्तों ऑटोमेटिक रिलेटेड पोस्ट ऐड करने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है आपको Inline Related Posts प्लगइन इंस्टॉल करना है, तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे इसको इंस्टॉल करना है और कैसे एक्टिवेट करके इसको सेट करना है।

सबसे पहले आप Inline Related Posts Plugin इंस्टॉल करके एक्टिवेट करें, Active करने के बाद इसकी settings पर क्लिक फिर Active को चेक मार्क करें।

Related text or Call-To-Action के आगे बॉक्स में related post टाइप करें आप इसमें अपने हिसाब से कुछ भी टाइप कर कर सकते हैं जैसे कि आप यह भी पढ़ें, आप यहां जो भी लिखेंगे वह पोस्ट के पहले दिखाई देगा उसके बाद नीचे Save पर क्लिक करके सेटिंग को Save करें।

अब आप अपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को ओपन करके देख लीजिए सभी पोस्ट में रिलेटेड पोस्ट ऐड हो गया है और आगे जो भी पोस्ट लिखेंगे उसमें भी ऑटोमेटिक ही ऐड हो जाएगा।

इस प्रकार से आप Inline Related Posts प्लगइन की मदद से ऑटोमेटिक रिलेटेड पोस्ट दिखाकर अपने समय की बचत कर सकते हैं मुझे उम्मीद है ऑटोमेटिक रिलेटेड पोस्ट दिखाने में यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी, पोस्ट छोटी जरूर है लेकिन यह आपके लिए बहुत ही काम की जानकारी है।

WordPress Post के बीच में Automatic Related Post कैसे दिखाये या Add करे पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Previous articleVodafone Idea (Vi) पोस्टपेड बिल ऑनलाइन कैसे देखें?
Next articleGoogle Custom Search Engine का उपयोग करने के नुकसान
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

4 COMMENTS

  1. Thanks. Brother, कृपया मुझे जानकारी दीजिये कि न्यूज़ साईट के लिए फ्री responsive, full custmiseble theme कौन सी हैI

  2. News website ke liye aap koi bhi Magazines theme use kar sakte hai, lekin aap ko batana Chahenge, koi bhi free theme fully customizable Nahi Hoti Hai, usko aap Kuchh had Tak customise kar sakte ho