दोस्तों यदि आप सोच रहे हैं Windows PC Me Android App Kaise Install Kare aur Chalaye तो भाई आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है, आपने कंप्यूटर लैपटॉप में चाहे कोई भी Windows इंस्टॉल करके रखी है जैसे Windows 7, Windows 8.1, Windows 10 और Windows 11 और अपने विंडोज कंप्यूटर में एंड्राइड एप्लीकेशन इंस्टॉल करके चलना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपको तीन तरीका बताऊंगा, इन तीन तरीके में से कोई एक तरीका आपके लिए काम जरुर करेगा, तो आप सोच रहे हैं कंप्यूटर में एंड्रॉयड एप्लीकेशन कैसे चलाएं, कंप्यूटर में एंड्रॉयड एप्लीकेशन इनस्टॉल कैसे करें, कंप्यूटर में एंड्रॉयड एप्लिकेशन डाउनलोड कैसे करें तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए।
Windows PC में Android App चलाने के 3 तरीके
अब हम आपको बारी-बारी से कंप्यूटर लैपटॉप में एंड्रॉयड एप्लीकेशन चलाने के तीन तरीके बताने जा रहे हैं, आपने कंप्यूटर में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करके रखा है, उसके आधार पर आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर, बहुत ही आसानी से अपने सिस्टम में एंड्रॉयड ऐप्स इंस्टॉल करके चला सकते हैं।
आप यह भी पढ़े: How to create microsoft account on laptop Windows 11, 10, 8.1, 7
Windows1 1 एंड्राइड ऐप कैसे चलाएं
यदि आपने अपने सिस्टम में Windows 11 इंस्टॉल करके रखी है और Windows 11 में एंड्रॉयड एप्लीकेशन इंस्टॉल करके चलना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें, नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप अपने सिस्टम में Play Store इंस्टॉल कर सकते हैं, एक बार जब आप Play Store इंस्टॉल कर लेंगे तो Play Store से किसी भी एप्स और गेम को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके चला सकते हैं जैसे आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में चलते हैं उसी प्रकार से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके बहुत ही आसानी से चला पाएंगे।
Windows 10 एंड्राइड ऐप कैसे चलाएं
यदि आपने अपने सिस्टम में Windows 10 इंस्टॉल करके रखा है, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर अपने लैपटॉप कंप्यूटर में Play Store इंस्टॉल कर सकते हैं, ऊपर बताए गए अनुसार आप अपने कंप्यूटर में प्ले स्टोर इंस्टॉल करने के बाद, प्ले स्टोर की किसी भी एप्लीकेशन को अपने लैपटॉप कंप्यूटर में इंस्टॉल करके चला सकते हैं, जिस प्रकार से आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करते हैं, उसी प्रकार से प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल कर पाएंगे, लेकिन पहले आपको अपने कंप्यूटर में प्ले स्टोर इंस्टॉल करना होगा, जिसका तरीका नीचे दिए गई वीडियो में बताया गया है आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें और अपने कंप्यूटर में प्ले स्टोर इंस्टॉल कर ले।
आप यह भी पढ़े: Windows 7 install kaise kare 2O24 | PC Me Windows 7 kaise Dale
Windows 7 और Windows 8 में एंड्राइड ऐप कैसे चलाएं
Windows 7 और Windows 8 में एंड्राइड ऐप चलाने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें, यदि आपने अपने सिस्टम में Windows 7 इंस्टॉल करके रखा है, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर अपने कंप्यूटर में एंड्रॉयड एप्लीकेशन चला सकते हैं, और यदि आपने अपने कंप्यूटर में Windows 8.1 इंस्टॉल करके रखा है, तब भी आप नीचे दिए गए वीडियो को फॉलो करके अपने कंप्यूटर में किसी भी एंड्रॉयड एप्लिकेशन को चला सकते हैं।
आप यह भी पढ़े: Windows 8.1 इंस्टॉल कैसे करें | Windows 8.1 install kaise Kare
Windows Me Android App Kaise Install Kare aur Chalaye
नीचे दिए गए वीडियो सभी कंप्यूटर लेफ्ट यूजर के लिए है चाहे अपने अपने कंप्यूटर में Windows 7, Windows 8.1, Windows 10,Windows 11 इनमें से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करके रखा है, नीचे दिए गई वीडियो को फॉलो करने के बाद आप प्ले स्टोर की किसी भी ऐप को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके चला पाएंगे, इसके अलावा आप किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करके भी इंस्टॉल करके चला सकते हैं, नीचे दिए गए वीडियो, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 और विंडोज 11 कंप्यूटर यूजर के लिए।
आप यह भी पढ़े: Mobile Ko PC & Laptop Ka Wireless Speaker Kaise Banaye
तो उम्मीद करता हूं, ऊपर दिए गए वीडियो को अपने ध्यानपूर्वक देखा है, तो अब आप समझ गए होंगे, Windows PC Me Android App Kaise Install Kare aur Chalaye, यदि फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप वीडियो के कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं, कंप्यूटर मोबाइल से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल @PmMeenaTech को सब्सक्राइब कर सकते हैं सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है।