Hello everybody आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Windows 7/8 Me Automatic Update Off Kaise Kare Ya Windows 7/8 Me Automatic Update Band Kaise Kare कंप्यूटर में Windows Automatic Update को Disable करके यानी ऑफ करके हम अपने internet ki speed Bada सकते हैं, क्योंकि जब भी Windows Automatic Update होने लगता है, तो हमें इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं मिल पाती है क्योंकि हमारे इंटरनेट का डाटा विंडोज अपडेट होने में खर्च होता रहता है।
कभी कभी तो ऐसा होता है कि Windows अपडेट होने में हमारा पूरा इंटरनेट डाटा ही खत्म हो जाता है, दूसरी प्रॉब्लम यह है, कि जब भी हमारा Window Automatic Updates होता रहता है और हम कंप्यूटर को On/Off करते हैं, तो ऑन ऑफ होने में बहुत ही ज्यादा टाइम लगा देता है, जिससे हमें बहुत ही प्रॉब्लम होती है और हमारा बहुत सारा समय खराब हो जाता है।
Windows 7/8 Me Automatic Update Off Kaise Kare
Windows को अपडेट करना भी बहुत ही जरूरी है, हम यह नहीं कहते हैं, विंडोज को अपडेट नहीं करना चाहिए विंडो को अपडेट करना चाहिए, लेकिन जब भी आपको टाइम हो आप उसको Manual updates कर सकते हो।
Windows को अपडेट करने से हमारी Computer की सिक्योरिटी अधिक बढ़ जाती है, दूसरी बात कंप्यूटर में बहुत से ऐसे Software होते हैं जिनको अपडेट करना भी बहुत ही जरूरी है, Windows को कम से कम 2 महीने से हमें अपडेट करते रहना चाहिए ताकि हमारा कंप्यूटर अच्छी तरीके से काम करता रहे।
लेकिन Window automatic update off करके रखना चाहिए ताकि हमें इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिल सके और हम इंटरनेट पर जो भी काम करते हैं, वह बहुत ही जल्दी निपट जाए क्योंकि जब भी हम इंटरनेट पर काम करते हैं, अगर इंटरनेट का स्पीड बहुत स्लो है तो उस काम को करने में भी हमें बहुत समय लग जाता है।
बहुत से लोग Windows 7 Window 8 Automatic अपडेट से परेशान हो जाते हैं और वह इंटरनेट पर सर्च करते हैं, permanently turn off Windows 7 updates, Windows 7 Window 8 me automatic update band kaise kare, Windows 7 automatic update disable kaise kare, अगर आप भी विंडोज 7 विंडोज 8 के ऑटोमेटिक अपडेट से परेशान है तो स्टेप को फॉलो करें।
आप ये भी पढ़े
- Activate Windows 10 Without Product Key?
- This Copy Of Windows Is Not Genuine
- Delete Hue Contact Number Wapas Kaise Laye
- Computer Me Windows Driver Update Kaise Kare
- Windows 7/8/10/ Ka Iso File Free Me Download Kare
- Windows 7, 8 Ko Free Me Activate कैसे करे
Windows 7/8 Me Automatic Update Off Kaise Kare
Windows 7/8 Me Automatic Update Off Kaise Kare Ya Windows 7/8 Me Automatic Update Band Kaise Kare इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप ऑटोमेटिक अपडेट को बंद कर सकते हो।
स्टेप 1: सबसे पहले Control Panel पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब system and security पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब Turn automatic updating on or off पर क्लिक करे।
स्टेप 4: फिर Important updates सेक्शन में Never check for updates not recommended को सेलेक्ट करके निचे OK पर क्लिक करे।
अब आपका विंडोज अपडेट होना बंद हो गया है, अब कभी भी आपका विंडोज ऑटोमेटिक अपडेट नहीं होगा तो दोस्तों इस प्रकार से आप Windows 7/8 Me Automatic Update Off, Disable Ya Band कर सकते हो।
आप ये भी पढ़े
- Windows Ka Iso Image File Kaise Banaye
- Pen drive Ko Bootable Kaise Banaye
- Windows Ka Bootable Cd Or Dvd Kaise Banaye
- Check Kare Antivirus Software Kaam Kar Raha Hai Ya Nahi
यह जानकारी आपको कैसी लगी,अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, अगली पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Windows 10 Me Automatic Update Off Kaise Kare Ya Windows 10 Me Automatic Update Band Kaise Kare हमारी अगली पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहिए हमारे साथ और aaiyesikhe.com पर विजिट करते रहिए धन्यवाद।