Windows 10 में Emoji यूज़ कैसे करे 2024

 अगर आप Window 10 यूजर है और इमोजी यूज़ करना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत खास होने वाली क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं Windows 10 में Emoji यूज़ कैसे करे, Windows 10 के  touch keyboard कि मदद से हम कंप्यूटर में काम करते समय कहीं पर भी Emoji का यूज कर सकते हैं, अपने दोस्तों के साथ चैट करते समय या फिर कोई भी पोस्ट लिखते समय जहां चाहे हम यूज कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपके सिस्टम में Windows 10 इंस्टॉल होना चाहिए क्योंकि Emoji का Feature विंडोज 10 में ही दिया गया है, Windows 10  एक powerful operating system सिस्टम है जिसमें बहुत से फीचर्स दिए हुए हैं लेकिन अधिकतर यूज़र को इनके सभी फीचर्स के बारे में मालूम नहीं है, उनमें से ही एक है टच कीबोर्ड, विंडोज 10 में टच कीबोर्ड को ओपन करके हम इमोजी का यूज कर सकते हैं।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तो आज इमोजी कीबोर्ड भी आने लगे और आप अलग से इमोजी कीबोर्ड डाउनलोड करके भी यूज कर सकते हैं, कंप्यूटर में भी इमोजी यूज करने के बहुत से तरीके हैं आप ब्राउज़र में इमोजी एक्सटेंशन इंस्टॉल करके भी यूज कर सकते हैं, लेकिन Windows 10 में बिना कोई सॉफ्टवेयर और एक्सटेंशन इंस्टॉल किए बिना ही आप Emoji Use कर सकते हैं।

आजकल व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया पर इमोजी का बहुत ज्यादा यूज किया जाता है और लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं, इमोजी के द्वारा व्यक्ति के भावनाओं और उसके मुंड का पता लगाया जा सकता है जितनी बात हम टेक्स्ट लिखकर नहीं समझा सकते, उससे ज्यादा हम इमोजी के द्वारा बता सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इमोजी यूज करना आना चाहिए आपको पता होना चाहिए कौन सी इमोजी का क्या मतलब होता है।

नहीं तो आपके द्वारा लिखी गई बात का उल्टा मतलब निकाला जाएगा, मान लीजिए किसी दुख भरी बात के ऊपर आप ? ? का यूज करते हैं तो ठीक है लेकिन अगर आप ? इस प्रकार की Emoji यूज करते हैं तो सामने वाले को बुरा लगेगा, सही समय पर सही इमोजी का यूज़ करना मैसेज को और भी बेहतर बना देता है।

Windows 10 में Emoji यूज़ कैसे करे

अगर आप Windows 10 यूज करते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और सीख लेते हैं, Windows 10 में Emoji यूज़ कैसे करे, आप निम्न चरण को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में टास्कबार पर राइट क्लिक करें फिर show touch keyboard button पर क्लिक करें, show touch keyboard button पर क्लिक करने के बाद टच कीबोर्ड टास्कबार में एड हो जाएगा।

स्टेप 2: अब touch keyboard button पर क्लिक करें, क्लिक करते ही touch keyboard ओपन हो जाएगा।

स्टेप 3: अब Emoji के आइकन पर क्लिक करें और जहां भी आप Emoji इमोजी यूज़ करना चाहते हैं वहां यूज कर सकते हैं, फेसबुक चैट में व्हाट्सएप पर ब्लॉग पोस्ट पर जहां भी आप यूज़ करना चाहते हैं उस जगह माउस से क्लिक करे, फिर जिस Emoji  को यूज करना है उस Emoji पर क्लिक करें ऐसा करते ही उस जगह इमोजी ऐड हो जाएगा।

  1. Pen drive Ko Bootable Kaise Banaye Full Detail In Hindi
  2. Windows Ka Iso Image File Kaise Banaye?
  3. This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem Ko Fix Kaise Kare

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे Windows 10 में इमोजी कैसे यूज़ किया जाता है वह भी बिना किसी सॉफ्टवेयर या Extension इंस्टॉल किए बिना Windows 10 में Emoji यूज़ कैसे करे।पोस्ट पसंद आए तो नीचे दिखाई दे रहा व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर का बटन दबाइए और अभी अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

कंप्यूटर, मोबाइल, ब्लॉग्गिंग, इंटरनेट से संबंधित ढेर सारी जानकारी अपनी मातृभाषा हिंदी में पढ़ने के लिए aaiyesikhe.com पर  विजिट करते रहे क्योंकि हम रोज एक पोस्ट जरूर डालते हैं।

आपको यहां पर रोज नई नई जानकारी सीखने को मिलेगी हमारी हर पोस्ट से अपडेट रहने के लिए अपना ईमेल आईडी डाल कर aaiyesikhe.com को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ताकि हम जो भी पोस्ट डालें उसकी नोटिफिकेशन ईमेल आईडी तक आप तक पहुंचती रहे।

Previous articleपेन ड्राइव में 4GB से अधिक साइज की फाइल को कॉपी पेस्ट या ट्रांसफर कैसे करें
Next articleअपने Youtube चैनल को Spam कमेंट से कैसे बचाए 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।