Windows 10 Free Activate Kaise Kare Without Product Key Hello Everybody आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे, फ्री में एक्टिवेट कैसे करें, इंटरनेट के द्वारा विंडो का ISO फाइल डाउनलोड करके हम अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल तो कर लेते हैं, लेकिन वह 1 महीने के बाद Activete window go to settings इस प्रकार का मैसेज हमारे कंप्यूटर की डिस्प्ले पर दिखाई देता है यह मैसेज Microsoft द्वारा हमारे को दिखाया जाता है।
जब तक हम विंडो को एक्टिवेट नहीं करते हैं तब तक हमें विंडोज के सभी Feature यूज़ करने के लिए नहीं मिलते हैं विंडो एक्टिवेट ना होने के हमारे को डिस्प्ले प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है कभी-कभी हमारे कंप्यूटर की डिस्प्ले काली हो जाती है तो कभी डिस्प्ले आती है तो कभी डिस्प्ले जाती है इस प्रकार की प्रॉब्लम हमें देखने को मिलती है।
अगर हम विंडो की license Key खरीदने के लिए जाए तो मार्केट में इसकी price लगभग 6/7 हजार के आसपास है,जो कि हर किसी के लिए खरीदना बहुत मुश्किल है, लेकिन आज हम आपको Windows 10 को फ्री में एक्टिवेट करने के बारे में बताएंगे, इंटरनेट पर आपको बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिसके द्वारा आप विंडो को Crack करके एक्टिवेट कर सकते है।
लेकिन यह विंडो को एक्टिवेट करने का सही तरीका नहीं है Crack Software के द्वारा विंडो को एक्टिवेट करने से हमारे विंडो की सिक्योरिटी टूट जाती है, जिसके कारण हमारा कंप्यूटर Hack भी हो सकता है Crack Software से विंडो एक्टिवेट करने से हमारे कंप्यूटर में वायरस आ जाते हैं।
Crack Software से हमारे कंप्यूटर को बहुत नुकसान पहुंचता है, इसलिए किसी भी Crack Software से हमें कभी भी Windows को Activate नहीं करना चाहिए जेसे Crack, Patch, KMSpico Activator इनके द्वारा आप कभी भी Windows को एक्टिवेट ना करें, आज मैं आपको बताऊंगा Windows Activate करने का सही तरीका क्या है।
Window 10 Activate Kaise Kare
इस पोस्ट में आपको Window 10 को Activate करने के लिए Safe और आसान तरीका बताऊंगा, जिसके द्वारा आप Windows 10 को फ्री में एक्टिवेट कर सकते हो. मेरे बताए हुए तरीके से Windows को एक्टिवेट करने से आपकी प्राइवेसी भी बनी रहेगी और आपके Windows की सिक्योरिटी भी बनी रहेगी, क्योंकि Windows के ऊपर ही हमारे सभी प्रोग्राम Run होते हैं।
तो आप मेरे निम्न स्टेप्स को फॉलो करें इस तरीके से आप विंडोज 10 के किसी भी वर्जन को फ्री में एक्टिवेट कर सकते हो, चाहिए आपके पास Window 10 का कोई सा भी वर्जन हो जैसे Home, Pro, Education, Enterprise यह Method सभी में काम करेगा, चलिए अभी आपको बताते हैं।
Windows 10 Free Activate Kaise Kare Without Product Key
Window 10 Ko Activate करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें और इसके लिए मैंने एक वीडियो बना है जिसको मैंने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है, आप इस वीडियो की भी को भी देख कर विंडोज 10 को फ्री में एक्टिवेट कर सकते हो, Windows activate video पसंद आए तो वीडियो को शेयर करें, लाइक करें, हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।
स्टेप 1. सबसे पहले आप नीचे दी गई फाइल को डाउनलोड करें।
स्टेप 2. अब अगर आपके कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन ऑफ है तो उसको ऑन करें क्योंकि विंडो को एक्टिवेट करने के लिए हमें इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।
स्टेप 3. अब डाउनलोड की हुई फाइल पर राइट क्लिक करें और Run as Administrator के द्वारा ओपन करें।
स्टेप 4. जैसे ही Run as Administrator पर क्लिक करेंगे Cmd कमांड ओपन हो जाएगा,अब आप कुछ देर इंतजार करें कुछ सेकंड बाद ही आपके पास Window Activate Succesful होने का मैसेज आ जाएगा।
Window Activate Succesful का मैसेज आने के बाद एक बार आप अपने कंप्यूटर को Restart कर ले कंप्यूटर को Restart करने के बाद अब आप देख सकते हैं आपकी विंडो एक्टिवेट हो गई है और जो भी मैसेज आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर Active window go to settings का मैसेज दिखाई देता था वह गायब हो गया है।
विंडोज 10 को product key द्वारा एक्टिवटे
करे
विंडोज 10 install के लिए, अपना product key इंटर करें।
चरण 2. अब Windows key फिर Settings Update & Security और Activation पर क्लिक करे।
चरण 3. अब Change Product key पर क्लिक करे।
चरण 4. उसके बाद एक पॉप-अप ओपन होगा, उसमे Product key दर्ज करें और Next को दबाएं।
चरण 5. अब Activate पर क्लिक करें।
digital license के द्वारा activate करने का तरीका
चरण 1. activation की शुरुआत करते समय, ‘not have a product key’ विकल्प को चुनें।
चरण 2. अब अपने linked Microsoft account के साथ Windows 10 में setup और लॉगिन करें।
इतना करने पर विंडोज 10 automatically Activate हो जाएगा। यदि आपने hardware changes किया हैं, तो अगले चरणों का पालन करें:
चरण 3. Windows key को दबाएं, फिर Settings> Update and Security> Activation पर जाना है।
चरण 4. अब Windows active नहीं है, तो ‘Troubleshooting’ पर जाये।
चरण 5. फिर ‘Activate Windows’ चुनें और फिर Activate करें। या, ‘If I have recently changed the hardware on this device’ का चयन करें।
चरण 6. अब digital license से जुड़े Microsoft खाते का उपयोग करके उनका अनुसरण करें
चरण 7. अब अपने उस device का चयन करें जिसे आप उपयोग कर रहे हैं।
चरण 8. अंत में Activate पर क्लिक करें।
उसके बाद विंडोज 10 की Copy active हो जाएगी।
- This Copy Of Windows Is Not Genuine
- ISO File Ko Computer Ya Laptop Me Open Kaise Kare Best 3 Trike
- Windows 7/8/10/ Ka Iso File Free Me Download Kare
इस प्रकार से आप अपने Windows 10 को Safe और Easy तरीके से फ्री में एक्टिवेट कर सकते हो.आज का मेरा पोस्ट Activate Windows 10 Without Product key? Window 10 Ko Free Me Activate Kaise kare पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Thanks Thats Workfor me…
मेरा लैपटॉप नहीं हो रहा है अब क्या करें
इससे नहीं हो रहा है तो KMS सॉफ्टवेर से कर सकते है इसे पढ़े Windows Ko Free Me Activate कैसे करे