मोबाइल और कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

इस पोस्ट बताएँगे Whatsapp Download कैसे करे January 2010 में व्हाट्सएप की शुरुआत हुई थी जब व्हाट्सएप चालू हुआ था तब इसके बहुत ही कम यूजर थे क्योंकि लोगों को व्हाट्सएप के बारे में मालूम नहीं था दूसरी बात उस समय बहुत ही कम लोगों के पास स्मार्टफोन था लेकिन आज अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन है और वह अपने मोबाइल में Whatsapp Download करना चाहते हैं।

लेकिन न्यू मोबाइल यूजर को व्हाट्सएप डाउनलोड करने की जानकारी नहीं रहती है की व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे होता है, व्हाट्सएप डाउनलोड कहां से करना होता है, आज की हमारी पोस्ट उन्हीं मोबाइल यूजर के लिए है जो अपने मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड चालू करना चाहते हैं लेकिन जानकारी नहीं होने के अभाव में व्हाट्सएप एक्टिवेट नहीं कर पाते है।

क्योंकि व्हाट्सएप चालू करने के लिए पहले व्हाट्सएप को डाउनलोड करना होता है और फिर Whatsapp ID बनाना होता है उसके बाद ही मोबाइल में व्हाट्सएप चालू होता है।

यदि आपको भी व्हाट्सएप डाउनलोड करना है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में हम play store से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें, वेबसाइट की मदद से कंप्यूटर और मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे होता है इन सभी की जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे।

साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे व्हाट्सएप एक्टिवेट कैसे करना है यानी व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाते हैं इसके अलावा यह भी बताएंगे कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड करके, कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं।

Whatsapp Download कैसे करे?

मोबाइल और कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

व्हाट्सएप को डाउनलोड करना बिल्कुल निशुल्क है इसका कोई भी चार्ज नहीं है और व्हाट्सएप यूज़ करना भी बिलकुल फ्री है आपको बता दें जब व्हाट्सएप चालू हुआ था उस समय यह फ्री नहीं था, उस समय अमेरिकी डॉलर में 0.99$ चार्ज देना होता था।

लेकिन कुछ समय बाद WhatsApp के CEO {Mark Zuckerberg} इसे सभी देश के लिए निःशुल्क कर दिया, अब कोई भी अपनी व्हाट्सएप आईडी बनाकर मोबाइल में व्हाट्सएप चालू कर सकता है।

आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप चला सकते, हैं कंप्यूटर में व्हाट्सएप चला सकते हैं, कंप्यूटर व्हाट्सएप चलाने के लिए पहले आपको मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड करके एक्टिवेट करना होगा, उसके बाद आप उसी WhatsApp account से कंप्यूटर में व्हाट्सएप चला सकते हैं तो चलिए जानते है कैसे।

Whatsapp Download Karne Ke Steps

  1. सबसे पहले मोबाइल में Google play store open करें।
  2. अब Gmail ID से लॉग इन करे।
  3. अब सर्च बॉक्स में Whatsapp टाइप करे और सर्च करें।
  4. अब अंत में Install बटन पर क्लिक करें, मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।

Whatsapp कैसे Download करे मोबाइल में

सबसे पहले मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड करने का तरीका जानते हैं लेकिन व्हाट्सएप डाउनलोड करने की प्रोसेस शुरू करने से पहले आपको बता दें आपके पास Gmail ID होना जरूरी है यदि आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो इस पोस्ट को पढ़ें Email Id Kaise Banaye Ya Email Id Kaise Banate Hai

Play Store से व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करे?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Google play store open करें ओपन करने के बाद यदि आपने Gmail ID से लॉग इन नहीं किया तो आपको Login करना होगा।

स्टेप 2: जब Google play store open हो जाए तो सर्च बॉक्स में Whatsapp टाइप करके सर्च करें।

स्टेप 3 फिर आपके सामने जैसा इसलिए शॉर्ट में दिखाया गया है इस प्रकार से पेज ओपन होगा, इनमे आपको WhatsApp Messenger पर क्लिक करना है आप यहां से Direct whatsapp download कर सकते हैं।

स्टेप 4: अब एक न्यू पेज ओपन होगा Install बटन पर क्लिक करें उसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगा जिसमे आपको terms and conditions accept करने के लिए कहा जायेगा आपको Accept बटन पर क्लिक करना है बस इतना करते ही मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।

Whatsapp Activate – चालू कैसे करें?

दोस्तों व्हाट्सएप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद अब बात आती है Whatsapp Activate – चालू कैसे करें? तो आपको बता दें व्हाट्सएप एक्टिवेट करना बहुत ही सरल है।

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें, ओपन करने के बाद Agree बटन पर क्लिक करें।
  2. फिर अपना मोबाइल नंबर डालें, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह OTP डालकर Continue बटन पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद आपके मोबाइल में व्हाट्सएप चालू हो जाएगा फिर अपना व्हाट्सएप नाम ऐड कर सकते हैं प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर जुड़ सकते है।

Whatsapp Download कैसे करें कंप्यूटर में? {whatsapp download for pc}

यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप अपने मोबाइल के व्हाट्सएप को कंप्यूटर और लैपटॉप में चला सकते हैं इसके लिए पहले कंप्यूटर में whatsapp web download करना होगा तो चलिए जानते हैं कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन करें।

स्टेप 2: अब अपने ब्राउज़र में WhatsApp.com टाइप करके सर्च करे उसके बाद आप व्हाट्सएप की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

DOWNLOAD FOR WINDOWS

स्टेप 3: यहां से आप एंड्रॉयड के लिए आईफोन के लिए Mac or Windows PC के लिए व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं हमें Windows PC के लिए Whatsapp Download करना है इसलिए आपको Mac or Windows PC ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको DOWNLOAD FOR WINDOWS (64-BIT)
पर क्लिक करना है बस इतना करते ही कंप्यूटर व्हाट्सएप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।

अब आप समझ गए होंगे how to download whatsapp in laptop चलिए आप लगते हाथ यह भी जान लेते हैं कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं।

PC में WhatsApp Activate चालू कैसे करें?

  • PC के व्हाट्सएप चलाने के लिए आपके मोबाइल में व्हाट्सएप एक्टिवेट होना चाहिए।
  • आपके मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इंटरनेट कनेक्शन ON चाहिए।

कंप्यूटर में व्हाट्सएप चालू करने का तरीका

कंप्यूटर में व्हाट्सएप आप दो तरीके से चला सकते हैं एक WhatsApp web के द्वारा और दूसरा तरीका है अपने कंप्यूटर में WhatsApp download करके, दोनों ही तरीके में मोबाइल के व्हाट्सएप से उस QR code को Scan करना पड़ता है।

इसकी अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें: Computer/Laptop Me Whatsapp Chalaye 2 सरल तरीके

जियो फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

जिओ phone में व्हाट्सएप डाउनलोड करना बहुत ही आसान हो गया है यदि आपने अभी-अभी जिओ फ़ोन लिया है इसलिए जिओ के व्हाट्सएप डाउनलोड करने की जानकारी नहीं है तो चलिए सीख लेते हैं जियो में व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करते हैं।

  1. जियो फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले जियो फोन को अपडेट करना होगा इसके लिए Settings को ओपन करे फिर System Update को Select करके ok करें, उसके बाद जिओ फोन अपडेट होकर फिर से चालू होगा।
  2. जब फोन चालू हो जाए तो आपको KaiOs Store को Open करना है।
  3. फिर यहाँ पर Jio Phone Whatsapp दिखाई देगा, उसको सेलेक्ट करके OK करे यानि बीचवाले बटन को दबाये।
  4. फिर आपको एक मैसेज दिखाई देगा Agree को सेलेक्ट करके OK करें अब आपके जियो मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
  5. अब जियो फोन में व्हाट्सएप चालू कैसे करना है इसके लिए उपर हमने बताया हैं वैसे ही आपको व्हाट्सएप को ओपन करना है अपना जिओ नंबर डालना है। फिर आपके जिओ मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आपको OTP डालकर सबमिट कर देना देना है बस हो गया इतना करते ही जियो में व्हाट्सएप चालू हो जाएगा।

व्हाट्सएप चलाने के फायदे

  • व्हाट्सएप चलाने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है की व्हाट्सएप चलाना बिल्कुल फ्री है इसमें सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है और इसका कोई भी पैसा नहीं है कोई भी WhatsApp free download कर सकता है और फ्री में यूज कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप चलाने का दूसरा फायदा यह भी है इसमें किसी भी प्रकार के ऐड नहीं दिखाई देते हैं इसलिए व्हाट्सएप को आसानी से चला सकते हैं।
  • व्हाट्सएप के द्वारा हम फ्री कॉल कर सकते हैं।
  • Free video call कर सकते हैं ।
  • फ्री में फोटो, वीडियो, टेक्स्ट मैसेज, वॉइस मैसेज सेंड कर सकते है।
  • अपने दोस्तों को अपनी Location शेयर कर सकते हैं यदि आप कहीं घूमने गए हैं और आपके दोस्त आपसे मिलना चाहते हैं तो आप अपनी लोकेशन शेयर करके उनको बता सकते हैं।
  • व्हाट्सएप के द्वारा हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रियजन के साथ आपस में जुड़ सकते है।
  • व्हाट्सएप का एक फायदा यह भी है व्हाट्सएप के द्वारा मनोरंजन करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं आप अपने किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
  • व्हाट्सएप पर हम अपना समूह बनाकर उसमें अपने दोस्तों को जोड़ सकते है।

इस प्रकार से व्हाट्सएप यूज़ करने के बहुत से फायदे हैं जब आप व्हाट्सएप यूज करेंगे तो इसके फायदे के बारे में बेहतर समझ पाएंगे।

तो अब आप समझ गए होंगे Whatsapp Download कैसे करे इस पोस्ट में हमने आपको व्हाट्सएप डाउनलोड करने के सभी तरीके बताएं है व्हाट्सएप ऐप मोबाइल में डाउनलोड कैसे करते हैं और कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करते हैं।

Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}

मुझे उम्मीद है जियो में व्हाट्सएप डाउनलोड करने से लेकर व्हाट्सएप चालू करने तक की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी, फिर भी कोई सवाल आपके मन में हो तो कमेंट के द्वारा बेझिझक हमें पूछ सकते हैं।

Previous article2024 में अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाले एप्स और सॉफ्टवेयर
Next articleकंप्यूटर पर किसी भी सॉफ्टवेर का Shortcut key कैसे बनाये?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।