2024 में खोये या चोरी हुए फोन में Whatsapp बंद कैसे करें

यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो जरूर आपके मोबाइल में WhatsApp install होगा और आप WhatsApp जरूर चलाते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है अगर हमारा मोबाइल चोरी हो जाए या गिर जाए तो मोबाइल से Whatsapp बंद कैसे करें। इस पोस्ट में खोये या चोरी हुए फोन में Whatsapp बंद करने की पूरी जानकारी दी गई है।

अपने WhatsApp account की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए आपको इसके बारे में जरूर जाना चाहिए ताकि कभी भी आपके सामने ऐसी समस्या आ जाए तो आप अपने WhatsApp account को बंद कर सकते हैं।

यदि कभी भी आपका मोबाइल गुम जाए या चोरी हो जाए तो उसके अंदर जो सिम है उसको बंद करवाना तो जरूरी है ही साथ ही साथ मोबाइल के अंदर जो भी एप्लीकेशन इंस्टॉल है उसके अकाउंट को भी बंद करना बहुत ही जरूरी है इस पोस्ट में हम आपको खोए हुए. चोरी हुए Mobile Phone में WhatsApp Account Deactivate करने का तरीका बता रहे हैं।

आप ये ही पढ़े

खोये या चोरी हुए फोन में Whatsapp बंद कैसे करें

खोये या चोरी हुए फोन में Whatsapp बंद कैसे करें

WhatsApp Account Deactivate करने के 2 तरीके है दोनों ही तरीके से आप अपने खोए हुए मोबाइल से WhatsApp को Deactivate कर सकते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले खोए हुए मोबाइल में जो सिम कार्ड है वह ID लेकर आप सर्विस सेंटर जाइए और पहले वाली सिम को बंद करवा कर उसी ID से उसी नंबर का सिम ले लीजिए और सिम को activate करा लीजिए।
  • जब सिम कार्ड एक्टिवेट हो जाए तो अपने मोबाइल में WhatsApp को इंस्टॉल कीजिए और उसी नंबर से WhatsApp Activate कीजिए जैसे ही आपके मोबाइल में WhatsApp एक्टिवेट हो जाएगा खोए हुए मोबाइल से WhatsApp Automatic ही deactivate हो जाएगा क्योंकि व्हाट्सएप एक सिम कार्ड से एक ही मोबाइल में एक्टिवेट रहता है।
  • उसके बाद भी अगर उस मोबाइल से व्हाट्सएप भी डीएक्टिवेट नहीं होता है तो आप WhatsApp की setting में जाकर अपने WhatsApp account को delete, deactivate कर दीजिए
  • जैसे ही आप अपने WhatsApp को डीएक्टिवेट करेंगे चोरी हुई मोबाइल से भी WhatsApp Deactivate बंद हो जाएगा।
  • अब आप कुछ दिनों के बाद फिर से उसी नंबर से अपना व्हाट्सएप अकाउंट एक्टिवेट कर सकते हो।

WhatsApp support को Email करके WhatsApp Account को Deactivate करे

कई बार ऐसा हो जाता है हमारा खोया हुआ सिम कार्ड नंबर वापस लेने में हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यदि आप अपना खोया हुआ सिम नंबर का दूसरा सिम नहीं ले पा रहे हैं तो ऐसी कंडीशन में WhatsApp को ईमेल करके अपने व्हाट्सएप अकाउंट को बंद करवा सकते हैं।

WhatsApp को ईमेल आप मोबाइल या कंप्यूटर किसी से भी कर सकते हैं ईमेल के द्वारा अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए मैसेज बॉक्स में Lost Stolen Please Deactivate My Account +910000022321 यहां पर अपना मोबाइल नंबर टाइप कीजिए और फिर support@whatsapp.com पर सेंड करें।

मोबाइल नंबर के आगे कंट्री कोड जरूर लगाएं जैसे इंडिया का कंट्री कोड +91 में है, उसके बाद कुछ ही घंटों में आपका व्हाट्सएप अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा तो इस प्रकार से आप अपने खोए हुए और चोरी हुए मोबाइल का व्हाट्सएप अकाउंट बंद कर सकते हैं।

दोस्तों कभी भी आपके सामने ऐसी समस्या आ जाए आपका मोबाइल चोरी हो जाए या गिर जाए तो आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को तुरंत बंद करवाना है ताकि कोई भी आपके व्हाट्सएप अकाउंट का मिस यूज ना कर सके।

हम अपने मोबाइल में बहुत सी एप्लीकेशन इंस्टॉल करके रखते हैं जैसे Facebook, Instagram, Twitter, make money apps उनके अकाउंट को भी हमें जरूर बंद करना चाहिए Facebook Account Koi Aur To Use Nahi Kar Raha Hai Kaise Dekhe जरूर पढ़ें इसके अलावा किसी दूसरी एप्लीकेशन को डीएक्टिवेट करने के लिए आपको उन सभी एप्लीकेशन के अकाउंट में लॉगिन करना है और अपने password reset कर देना है रिसेट करने के बाद वह एप्लीकेशन भी उस मोबाइल से डीएक्टिवेट हो जाएगी।

हमने इस पोस्ट में WhatsApp Account Ko Deactivate Kaise Kare Ki Puri Jankari दी है मुझे उम्मीद है WhatsApp Account Deactivate Kaise Kare in Hindi पोस्ट को आपने अच्छे से समझा होगा और आप समझ गए हैं व्हाट्सएप अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करते हैं।

Whatsapp Deactivate {बंद} कैसे करें खोये या चोरी हुए फोन में पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि वह भी इस पोस्ट का लाभ उठा सकें और अपने दोस्तों को बताएं चोरी हुए, खोए हुए मोबाइल से व्हाट्सएप डीएक्टिवेट कैसे करते हैं।

Previous articleFacebook Custom Friend List क्या है कैसे बनाये और इसका क्या यूज़ है 2024
Next article2024 में फ्री रिचार्ज कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

4 COMMENTS

  1. mera phone chori ho gya hai
    mene whatsap account delete kar diya hai to jo chori hua hai phone us phone me se chat delete ho gai hogi kya ??

  2. बिल्कुल व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने के बाद सभी चैट डिलीट हो जाती है