Whatsapp Business Kya Hai Aur Whatsapp Business Ko Kaise Use Karte Hai Full Detail In Hindi.आज की इस पोस्ट में हम WhatsApp Business App के बारे में बात करेंगे WhatsApp एक ऐसा APP है जो सभी के मोबाइल में इंस्टॉल रहता ही है,कोई भी दूसरी एप्लीकेशन इंस्टॉल हो या ना हो लेकिन WhatsApp सभी के फोन में इंस्टॉल रहता है WhatsApp की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए.WhatsApp कंपनी भी WhatsApp के अंदर नए नए अपडेट के द्वारा इसमें बेहतरीन Feature ऐड करती जा रही है।
अभी कुछ दिनों पहले ही WhatsApp ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है WhatsApp Business,WhatsApp Business क्या है WhatsApp बिजनेस को कैसे यूज़ किया जाता है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Whatsapp Business App Kya Hai
WhatsApp बिजनेस देखने में WhatsApp मेसेंजर जैसा ही है फर्क सिर्फ इतना है WhatsApp मैसेंजर में फोन का Logo बना huwa है और WhatsApp बिजनेस में B का Logo बना हुवा है.WhatsApp Business App को आप WhatsApp Messenger के साथ भी एक ही फोन में यूज कर सकते हो,लेकिन इसके लिए WhatsApp मेसेंजर नंबर और WhatsApp Business नंबर अलग अलग होना चाहिए।
Whatsapp Web के द्वारा आप WhatsApp Business App को भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी यूज़ कर सकते हो जिस तरह से आप WhatsApp मैसेंजर को यूज करते हो उसी तरह आप WhatsApp Business App को भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर यूज कर सकते है।
WhatsApp Business App Small बिजनेस को धयान में रख कर बनाया गया है अगर आपका कोई बिजनेस है कोई दुकान है या कोई वेबसाइट है तो आप WhatsApp Business App के द्वारा अपने कस्टमर के साथ कॉन्टेक्ट बनाए रख सकते है. WhatsApp बिजनेस ऐप में आप अपने बिजनेस के बारे में अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं,प्रोफाइल से आपके कस्टमर आपके बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
WhatsApp बिजनेस ऐप में ऐसे ऐसे मैसेजिंग टूल्स दिए गए हैं जिसके द्वारा अगर आप ऑनलाइन नहीं है फिर भी आप अपने कस्टमर को मैसेज सेंड कर सकते हैं,इस एप्स को आप लैंडलाइन नंबर के साथ भी यूज़ कर सकते हो,इसके लिए आपको वेरीफाई करने के लिए मैसेजिंग की जगह कॉल्स को सेलेक्ट करना होगा ताकि जब भी आपको वेरीफाई करना पड़े तो आप कॉल के द्वारा वेरीफाई कर सकते है।
आप ये भी पढ़े
- Facebook Se Dofollow Backlink Kaise Banaye [ Get High-Quality Dofollow Backlink
- Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare Ya Google Chrome Browser Me Password Kaise Lagaye?
- Google Chrome Browser Me Bina Type Kare Multiple Tab Open Kaise Kare
Whatsapp Business App Ko Kyu Use Kare, Whatsapp Business Me Kya Kya Feature Hai
WhatsApp बिजनेस ऐप को क्यों यूज़ करें इसका सीधा सा जवाब है, कि जो Feature आपको WhatsApp Business App में मिलता है वह फीचर आपको WhatsApp मैसेंजर में नहीं मिलता है WhatsApp बिजनेस में आपको ऐसे ऐसे फीचर मिलते हैं जिसके द्वारा आप अपने बिजनेस को फ्री में प्रमोट कर सकते है, Whatsapp Business App में आप को Business Settings का Feature मिलता है. इसमें Frofile के option में आप को निम्न फीचर मिलते है।
- Business Address
- Business Category
- Business Description
- Business Hours
- Email Address
- Business Website
Business वेबसाइट के अलावा भी आप इसमें अपना Facebook Page ऐड कर सकते हो अपना Youtube Channel का लिंक ऐड कर सकते हो, WhatsApp Business App को कैसे यूज़ करें आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Whatsapp Business App Ko Kaise Use Karte Hai
Profile Business Address: इसके अंदर आप अपने बिजनेस का एड्रेस ऐड कर सकते हैं और अपने बिजनेस की लोकेशन सेट कर सकते हैं ताकि आपके कस्टमर आप के बिजनेस के बारे में अच्छे से जान सके।
Business Category: इसके अंदर आप अपने बिजनेस की केटेगरी सेलेक्ट कर सकते हैं कौन सी केटेगरी का आप का बिजनेस है।
Business Description: यहां पर आप अपने बिजनेस के बारे में जानकारी लिख सकते हैं ताकि आपके कस्टमर को आपके बिजनेस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके।
Busines Hours: यहां पर आप अपने बिजनेस का टाइम सेट कर सकते हैं कितने घंटे तक आपका बिजनेस चालू रहता है कितने बजे आपका ऑफिस खुलता है कितने बजे बंद होता है उसका टाइम आप यहां सेट कर सकते हैं Email Address यहां पर आप अपना ईमेल ID डाल सकते हैं ताकि आपके कस्टमर ईमेल ID के द्वारा भी आपसे कांटेक्ट कर सकें।
Business Website: यहां पर आप अपनी बिजनेस वेबसाइट का एड्रेस डाल सकते हैं इसके अलावा यहां आपको Add Another Website का भी ऑप्शन मिलता है जिसमें आप अपने फेसबुक पेज इंस्टाग्राम यूट्यूब चैनल का लिंक ऐड कर सकते हैं।
Statistics: यहां से आप अपने कस्टमर को भेजे गए मैसेज के रिजल्ट देख सकते हैं कितने Messages Sent हुए हैं और कितने कितने Messages Delivered हुए हैं कितने Messages Read हुए हैं और कितने Messages Received हुए हैं।
Away Message: इसमें आप अपने हिसाब से मैसेज Add कर सकते हो जब आप ऑफलाइन रहते हो तो आपके कस्टमर को ऑटोमेटिकली ही आपके द्वारा ऐड किया गया मैसेज सेंड हो जाएगा,कहने का मतलब जब आप WhatsApp बिजनेस ऐप पर ऑफलाइन हो गए और उस समय कोई भी कस्टमर आपसे कांटेक्ट करने की कोशिश करेगा तो उसको ऑटोमेटिकली ही आपके द्वारा ऐड किया मैसेज चला जाएगा।
इसमें भी आपको Always Send का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करके आप सेट कर सकते हैं कितने टाइम तक आपको यह ऑटोमेटिकली मैसेज सेंड करना है आल टाइम या फिर आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
Greeting Message: यह भी एक ऑटोमेटिक मैसेज सेंड करने का टूल्स है इसके द्वारा भी आप अपने कस्टमर को ऑटोमेटिकली मैसेज सेंड कर सकते हो,यानी जब कोई कस्टमर आपसे पहली बार कांटेक्ट करता है तो उसको आप वेलकम मैसेज सेंड कर सकते हो
Quick Replies: इस टूल्स में आप अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब ऐड कर सकते हो ताकि आप अपने कस्टमर को जल्दी से रिप्लाई दे सके।
उमीद करता हु अब आप को पता चल गया होगा Whatsapp Business Kya Hai,Whatsapp Business App के क्या क्या फीचर है Whatsapp Business अप्प को कैसे यूज़ किया जाता है. आज का मेरा पोस्ट Whatsapp Business Kya Hai Aur Whatsapp Business Ko Kaise Use Karte Hai Full Detail In Hindi
Download Whatsapp Business
Whatsapp Business मैं अपडेट बहुत ज्यादा आते हैं इसलिए जब भी WhatsApp बिजनेस में कोई न्यू अपडेट आएगा तो हम इस पोस्ट को अपडेट करते रहेंगे,इस लिए आप इस पेज को बुकमार्क कर ले ताकि जब भी आपको WhatsApp बिजनेस को अपडेट करना हो तो आप इस पेज पर विजिट करके अपडेट कर सके।