इस लेख में हम आपको, Video to Audio: Video Ko MP3 Ya Audio Mein Kaise Badle इसका सबसे अच्छा तरीका बताने जा रहे हैं, आप किसी भी वीडियो को चुटकियों में MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं।
दोस्तों बहुत से सॉन्ग ऐसे होते हैं जो हमें बहुत पसंद आते हैं और उसको हम बार-बार सुनना पसंद करते हैं, लेकिन उस गाने का वीडियो फॉर्मेट होने के कारण मोबाइल की बैटरी की अधिक खपत होती है, क्योंकि वीडियो को चलाने के लिए मोबाइल की स्क्रीन ऑन रखनी होती है, जिससे मोबाइल की बैटरी अधिक खर्च होती है, यही कारण है कि हम उस वीडियो को MP3 में बदलना चाहते हैं।
वीडियो को MP3 में बदलने के लिए आज के समय ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है, लेकिन वीडियो को ऑनलाइन MP3 में कन्वर्ट करने के लिए आपको इंटरनेट डाटा की जरूरत होगी, दूसरी बात यह है कि जब भी हम ऑनलाइन वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करते हैं तो उसमें बहुत अधिक समय लगता है, इसलिए आज हम आपके लिए ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसके द्वारा आप किसी भी वीडियो को जल्दी से MP3 में कन्वर्ट कर पाएंगे।
तो चलिए जानते हैं किसी वीडियो को ऑडियो में कैसे बदले, दोस्तों इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है, क्योंकि हम जो तरीका बताने जा रहे हैं उसके अंदर हम फास्ट स्टोन कैप्चर सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे।
आप यह भी पढ़े: Song Download कैसे करे 15 सरल तरीके {MP3, Gane, Music, Video}
वीडियो को MP3 कैसे बनाएं
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में FastStone Capture सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2: सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद अपने सिस्टम में इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: इंस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेयर को ओपन करके वीडियो के आइकॉन पर क्लिक करें जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
स्टेप 4: उसके बाद आपको Edit ऑप्शन पर क्लिक करके extract audio पर क्लिक करें।
स्टेप 5: उसके बाद अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से वीडियो फाइल को सेलेक्ट करें जिसको आप MP3 बनाना चाहते हैं।
स्टेप 6: वीडियो फाइल सेलेक्ट करने के बाद Audio format के अंदर MP3 सेलेक्ट करें, Target file ऑप्शन के अंदर आप लोकेशन सेलेक्ट कर सकते हैं जहां पर आप MP3 को सेव करना चाहते हैं।
स्टेप 7: उसके बाद Extract audio बटन पर क्लिक करें, ऐसा करने पर यह कुछ ही समय में आपकी वीडियो को MP3 में बदल देगा।
आप यह भी पढ़े: Mp3 Song Download Kaise Kare {Gana Download Karne Ke Aasan Tarike}
वीडियो को MP3 में कैसे बदले यूट्यूब वीडियो
वीडियो को MP3 बनाने के लिए हमने एक यूट्यूब वीडियो भी बनाया है जिसको देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं FastStone Capture की मदद से किसी भी वीडियो को MP3 में कैसे बदल जाता है, और इस वीडियो से आपको मदद मिलती है तो वीडियो को लाइक और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।
तो ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपने अपनी वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर लिया है, अब इसका आनंद लीजिए, इससे आपके मोबाइल की बैटरी की बचत होगी, दूसरी बात यह है कि आप वीडियो के मुकाबले अपने मोबाइल में अधिक MP3 सॉन्ग रख पाएंगे, क्योंकि MP3 का साइज वीडियो से बहुत कम होता है।
यह भी पढ़े: 4K Free Video Downloader | All Video MP3 Downloader Site