वीडियो को MP3 कैसे बनाएं : हमारे मोबाइल में बहुत से ऐसे वीडियो होते हैं, जिनको हम ऑडियो प्लेयर में सुनना पसंद करते हैं, यदि आपके पास भी कोई ऐसा वीडियो है जिसको आप Mp3 बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे किसी भी Video को MP3 कैसे बनाये।
कंप्यूटर लैपटॉप में हम किसी भी वीडियो को बहुत ही आसानी से MP3 में कन्वर्ट कर लेते हैं Vlc Media Player Se Video Song Ko Mp3 Me Convert Kaise Kare? हम आपको पहले ही बता चुके हैं, इस पोस्ट को पढ़कर आप VLC media player के द्वारा किसी भी वीडियो को MP3 सोंग में बदल सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
लेकिन आप मोबाइल से वीडियो को MP3 बनाना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी Video to MP3 Converter मिल जाएगी जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से वीडियो को MP3 में बदल सकते हैं इन्हीं में सबसे बढ़िया Video को Mp3 बनाने वाला Apps के बारे में बताने जा रहे है जिसको आप फ्री में डाउनलोड करके वीडियो को Audio में कन्वर्ट कर सकते हैं और उसे ऑडियो प्लेयर में प्ले कर सकते है।
वीडियो को MP3 कैसे बनाएं
नीचे में हम आपको वीडियो को MP3 बनाने वाला बेस्ट ऐप के बारे में बताया है जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फेवरेट वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं।
- Video to MP3 Converter – MP3 Tagger
- Video to MP3 Converter
- MP3 Video Converter
वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर Video to MP3 Converter के नाम से बहुत सी App है लेकिन हमने आपको सबसे बढ़िया MP3 Converter के बारे में बताया है, इसको यूज़ करना भी बहुत ही आसान है आप बहुत ही आसानी से किसी भी video song को mp3 song बना सकते हो।
वीडियो को MP3 बनाने वाला ऐप्स
वीडियो सॉन्ग को MP3 सॉन्ग कैसे बनाएं इसके लिए हमने आपको बेस्ट ऐप के बारे में बताया है इनमें से Video to MP3 Converter – MP3 Tagger ऐप से वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहे हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1 : सबसे पहले को गूगल प्ले स्टोर से Video to MP3 Converter – MP3 Tagger डाउनलोड कर लीजिए इसको आप ऊपर दी गई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2 : डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन कीजिए और यह कुछ permission मागेगा उसको Allow करें।
स्टेप 3 : अब Choose File पर क्लिक करके जिस भी वीडियो को आप MP3 में कन्वर्ट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
स्टेप 4 : अब Meta Data पर क्लिक करके आप title, album, artist, Genre, year नाम टाइप कर सकते हैं उसके बाद वीडियो को MP3 में बदलने के लिए Convert बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही Convert बटन पर क्लिक करेंगे आपका वीडियो MP3 में कन्वर्ट होना स्टार्ट हो जाए और कुछ ही देर में MP3 में बदल जाएगा फिर आप उसको प्ले बटन पर क्लिक करके सुन सकते हैं आप चाहे तो उसको गैलरी में जाकर ही प्ले कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें: Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये
मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे वीडियो सॉन्ग को MP3 सॉन्ग कैसे बनाते हैं इनमें से आप किसी भी App को फ्री में डाउनलोड करके अपने फेवरेट वीडियो को MP3 सॉन्ग में कन्वर्ट कर सकते हैं।
यह सभी वीडियो को ऑडियो बनाने वाली बेस्ट ऐप है Video को Audio कैसे बनाये Video को MP3 बनाने वाला App Free Download पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।
laga skte ho
Hello sir me header me ad ke upper menu bar or search bar ke bich me logo lagana chahta hu kese LGA Sakta hu.
Very Good information about video to mp3 convert