दोस्तों यदि आपने USB Pendrive को बूटेबल बनाया था, आपने पेन ड्राइव को फॉर्मेट भी कर दिया है फिर भी उसमें UEFI NTFS Partition दिखाई दे रहा है तो USB Pendrive Se UEFI NTFS Partition Remove Kaise Kare इस लेख में हम आपको बताएंगे, इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने पेन ड्राइव से UEFI NTFS Partition को डिलीट कर पाएंगे।
केवल पेन ड्राइव को फॉर्मेट करने से UEFI NTFS Partition डिलीट नहीं होता है इसलिए बहुत से यूजर परेशान हो जाते हैं और इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए Uefi ntfs partition windows 11, Uefi ntfs partition windows 10, Rufus UEFI NTFS partition delete, How to remove UEFI NTFS from USB
UEFI NTFS partition remove, What is UEFI NTFS, UEFI:NTFS Rufus, UEFI NTFS v2 5 x64 अलग-अलग प्रकार से सर्च करते हैं।
UEFI NTFS Partition क्या है?
UEFI:NTFS एक सामान्य Bootloader है, जिसे NTFS या exFAT विभाजन से Pure UEFI mode में बूट करने की अनुमति देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, भले ही आपका सिस्टम मूल रूप से इसका समर्थन न करता हो । यह मुख्य रूप से Rufus के साथ उपयोग के लिए अभिप्रेत है, लेकिन इसे स्वतंत्र रूप से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़े: CPU ke Front Panel ka Connection Kaise Kare | Easy Step
अब आप यह तो जान गए हैं UEFI NTFS Partition क्या है चलिए अब जान लेते हैं How to remove UEFI NTFS from USB in Hindi इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
USB Pendrive Se UEFI NTFS Partition Remove Kaise Kare
स्टेप 1: सबसे पहले USB पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर में लगाए
स्टेप 2: अब Start Menu पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब “CMD” टाइप करके सर्च करें,
स्टेप 4: उसके बाद Command prompt पर राइट क्लिक करके “Run as administrator” पर क्लिक करें
स्टेप 5: command prompt ओपन होने के बाद “diskpart” टाइप करके एंटर दबाएँ।
स्टेप 6: फिर, “list disk” टाइप करके एंटर दबाएँ।
स्टेप 7: फिर “select disk (disk no.)” टाइप करके USB पेनड्राइव का नंबर टाइप करें।
स्टेप 8: अब “clean” टाइप करें और एंटर दबाएँ।
स्टेप 9: फिर “create partition primary” टाइप करें और एंटर दबाएँ।
स्टेप 10: अब अंत में USB ड्राइव को फॉर्मेट करने के लिए, “format fs = ntfs quick” टाइप करें और एंटर दबाएँ।
आप यह भी पढ़े: How to update windows 10
How to remove UEFI NTFS partition from USB drive in Hindi
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद पेन ड्राइव से UEFI NTFS Partition डिलीट हो जाता है, लेकिन फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें USB Pendrive से UEFI NTFS Partition Remove करने का सरल तरीका बताया गया है।
मुझे उम्मीद है ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब अपने पेन ड्राइव से UEFI NTFS Partition को डिलीट कर लिया होगा, में यदि इसलिए के द्वारा आपको मदद मिली है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।