Undeletable File Aur Folder Delete Kaise Kare कई बार हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में ऐसे फाइल और फोल्डर बन जाते हैं, जिन को डिलीट करने पर डिलीट नहीं हो पाते Undeletable File Aur Folder की समस्या लगभग हर कंप्यूटर यूजर को आती ही है, यदि आपके सामने भी ऐसी समस्या आ रही है folder delete nahi ho raha hai या कोई File delete nahi ho raha hai तो यह पोस्ट आप ही के लिए है।
फोल्डर कैसे डिलीट करे इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर में फाइल डिलीट नहीं हो रही है, फोल्डर डिलीट नहीं हो रहा है तो Locked File Aur Folder को डिलीट करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फोल्डर को permanently delete कर पाएंगे।
Undeletable File Aur Folder की समस्या हमारे कंप्यूटर में वायरस आने से या फिर कोई भी फाइल करप्ट हो जाने पर आती है, ऐसे फाइल और फोल्डर को हम डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन File डिलीट नहीं हो पाता है हम बार-बार उसको डिलीट करने की कोशिश करते हैं और डिलीट करते करते परेशान हो जाते हैं लेकिन फाइल कंप्यूटर से डिलीट नहीं हो पाता है।
Computer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, यदि आप अपना कंप्यूटर या लैपटॉप किसी को बेचना चाहते हैं लेकिन आपके मन में शंका बनी हुई है कहीं वह आपके कंप्यूटर के डाटा को रिकवर ना कर ले तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें: मोबाइल हैक तो नहीं है कैसे पता करे
Undeletable File Aur Folder Ko Delete Kaise Kare
कंप्यूटर में अनडिलीट फाइल और फोल्डर को डिलीट करने के लिए हम आपको 2 Best software के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके द्वारा आप किसी भी Locket file को Unlock कर के डिलीट कर सकते हैं।
Unlocker Software
Unlocker बहुत कम mb का सॉफ्टवेयर है लेकिन बहुत ही कमाल का सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप किसी भी फाइल और फोल्डर को डिलीट कर सकते हैं Rename कर सकते हैं Move कर सकते हैं।
यदि आप किसी फाइल को Rename करना चाहते हैं लेकिन Rename नहीं हो रहा है तो इस सॉफ्ट की मदद से कर सकते हैं और आप किसी भी फाइल या फोल्डर को किसी दूसरी जगह Move करना चाहते हैं लेकिन वह Move नहीं हो रहा है तो इस सॉफ्टवेयर के द्वारा किसी भी फाइल फोल्डर को Move कर सकते हैं।
IObit Unlocker Software:
IObit Unlocker भी बहुत ही कम एमबी का सॉफ्टवेयर है और इस सॉफ्टवेयर में भी आपको किसी भी फाइल/फोल्डर को Delete, Rename, Move और कॉपी करने का ऑप्शन मिलता है इनमें से आप किसी भी सॉफ्टवेयर को यूज करके Locked File Aur Folder Ko Delete कर सकते हैं किसी भी फाइल को रेनाम कर सकते हैं एक जगह से दूसरी जगह ट्रान्सफर कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें: Windows PC Me Android App Kaise Install Kare aur Chalaye
Unlocker Se Undeletable File Aur Folder Ko Delete Kaise Kare
how to delete folder in hindi दोस्तों file delete kaise kare, media file kaise delete kare, folder delete nahi ho raha hai तो चलिए शुरू करते हैं how to delete an undeletable file or folder hindi 100 working इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आप Unlocker software को यहां से डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 2: डाउनलोड करने के बाद सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कीजिए, सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना बहुत ही सिंपल है सॉफ्टवेयर पर डबल क्लिक कीजिए फिर नेक्स्ट नेक्स्ट करके इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 3: सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद उसको ओपन कीजिए, ओपन करने के बाद जिस भी फाइल या फोल्डर को डिलीट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके OK पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपको no action पर क्लिक करके Delete ऑप्शन को सलेक्ट करना है, फिर फिर OK पर क्लिक करना है, अब आपके पास success, the object was deleted इस प्रकार से मैसेज आ जाएगा और वह फाइल या फोल्डर पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।
IObit Unlocker Se Undeletable File Aur Folder Ko Delete Kaise Kare
How to delete undeletable file or folder in hindi, दोस्तों Computer Se Folder Ya File Delete Nahi Ho Raha hai Kya Kare तो इसके लिए हम आपको दूसरा तरीका बता रहे हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले IObit Unlocker सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल कीजिए।
स्टेप 2: अब IObit Unlocker को ओपन कीजिए, ओपन करने के बाद Add बटन पर क्लिक कीजिए और जिस भी फाइल या फोल्डर को डिलीट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कीजिए।
स्टेप 3: अब unlock के बाजू में ड्रॉप डाउन एरो बना हुआ है उस पर क्लिक करके unlock & delete को सेलेक्ट कीजिए।
स्टेप 4: अब एक पॉप अप ओपन होगा ok बटन पर क्लिक कीजिए अब आपके सामने unlock & delete successfully का मैसेज आ जाएगा और file permanently delete हो जाएगा।
इस प्रकार से आप फाइल डिलीट नहीं हो रही है उसको डिलीट कर सकते हैं इस पोस्ट में हमने आपको Undeletable File Aur Folder को डिलीट करने की पूरी जानकारी दी है।
कंप्यूटर में Locked File & Folder को unlock & delete करने के और भी बहुत से तरीके हैं लेकिन हमने आपको सरल और सबसे आसान तरीके बताएं है Unlocker, IObit Unlocker इनमें से आप किसी भी सॉफ्टवेयर को यूज करके अपने कंप्यूटर की फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हो।
folder delete kaise karte hain आप जान गए होंगे खास बात यह है कि यह सॉफ्टवेयर बहुत ही कम एमबी का है और इसको डाउनलोड और यूज़ करना बिल्कुल फ्री है आप इसको फ्री में यूज कर सकते हैं और कंप्यूटर में डिलीट ना होने वाली फाइल को डिलीट कर सकते हैं।
How to delete undeletable files & folders in windows 11/ 10/8/7 | delete undeletable folder in PC
आप यह भी पढ़ें:
- Blog Ko Delete-Undelete Aur Permanently Delete Kaise Kare
- Computer Se Virus Ko Kaise Hataye Ya Nikale.Delete Remove Virus Permanently
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Hataye Ya Remove Kare
- Computer Me Software Ko Completely Uninstall Remove Kaise Kare
मुझे उम्मीद है Undeletable Files Folders ko Delete Kaise Kare पोस्ट को आपने अच्छे से समझा होगा और अब आप समझ गए होंगे folder delete kaise kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
seve hua data delete nhi hota kya kare