दोस्तों Google Chrome Browser वर्ड में सबसे पोपुलर ब्राउज़र में से No 1 ब्राउज़र है, Google Chrome Browser को 2008 में Launch किया गया Google Chrome से पहले opera Browser को सबसे जयादा यूज़ किया जाता था लेकिन Chrome Browser के आने के बाद opera के यूजर धीरे धिरे कम हो गये है, आज इंडिया में सबसे ज्यादा Google Chrome ब्राउज़र को यूज़ किया जाता है, क्युकी ये फ़ास्ट ब्राउज़र होने के साथ साथ Secure भी है Google Chrome ब्राउज़र में बहुत से Feature है, जिनके बारे में सभी को पता नहीं है, But आज में आप को Top 15 Google Chrome Browser Tips & Tricks बताने जा रहा हु, जिसको यूज़ करने से गूगल Chrome ब्राउज़र पर काम करना आसन हो जायेगा।
Top 15 Google Chrome Browser Tips In Hindi
आज में Google Chrome Browser की Top 15 Tips & Tricks शेयर कर रहा हु, हो सकता है इनमे से कुछ आप को पता हो और हो सकता है आप को इन सभी के बारे में पता हो तो ये पोस्ट आप के लिये नहीं है ये पोस्ट उन दोस्तों के लिये है जो Google Chrome Browser के फीचर के बारे में नहीं जानते है।
अगर आप भी गूगल Chrome Browser के इन Feature से अनजान है और आप जानना चाहते Google Chrome Browser की Top 15 Tips & Tricks क्या है तो पोस्ट को आप लास्ट तक रीड करे ।
Top 15 Google Chrome Browser Interesting Tips And Tricks
Task Manager: जेसे कंप्यूटर में Task Manager होता है, जिसमे जो भी अप्प रनिंग रहती है उसको देख सकते है, वेसे ही Google Chrome Browser में भी Task Manager होता है जो Google Chrome Browser को हैक होने से बचाता है, अगर आप का कंप्यूटर कभी हैक हो गए तो आप Task Manage में जाके उस अनजान अप्प को स्टॉप कर सकते हो।
Task Manager यूज़ करने के लिये कोने में 3 डॉट पर क्लिक करे More Tools पर माउस लेके जाये फिर Task Manager पर क्लिक करे जिस app को स्टॉप करना ही उसपे क्लिक करके End Process पर क्लिक करे।
Google Chrome Browser Off Line Game
कभी कभी आपने देखा होगा Google Chrome आप कुछ भी सर्च करते है तो इन्टरनेट प्रॉब्लम की वजह से एक Dynasore दिखाई देता है ये एक ऑफ लाइन गेम है इसे खेलने के लिये बिना इन्टरनेट के अपने ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करे. आपको Dynasore दिखाई देगा, अब अपने Key Bord से Spase दबाये, Game Start हो जायेगा।
Google Chrome Browser को Calculator की तरह यूज़ करे
Google Chrome Browser को आप Calculator की जगह भी यूज़ कर सकते हो, Calculator यूज़ करने के लिये new Tab ओपन करे और उसमे 123+123= कितना होता है आप कोई भी संख्या टाइप करके – और + देख सकते हो, आपको उतर मिल जायेगा।
Search For Google
ये भी बहुत ही बढ़िया फीचर है जब भी हम किसी वेबसाइट पर जाते है तो उस साईट के किसी टोपिक को सर्च करने के लिये New Tab में टाइप या past करके सर्च करते है, लेकिन Chrome Browser में ऐसा Feature है आप बिना टाइप या past किये उस टोपिक को सर्च कर सकते हो, इसके लिये जिस भी टोपिक को सर्च करना है उसपे राईट क्लिक करे फिर Search For Google पर क्लिक करे।
Music Player
कोई भी सोंग सुनने के लिये आप अपने कम्प्यूटर में म्यूजिक प्लेयर इनस्टॉल करते होंगे। लेकिन Chrome Browser को आप म्यूजिक प्लेयर की जगह भी यूज़ कर सकते हो, Chrome Music यूज़ करने के लिए Chrome Browser में New Tab ओपन करे अब सोंग को माउस से खीच कर tab के अंदर छोड़ दे, गाना स्टार्ट हो जायेगा।
Video Player
Chrome Browser को आप विडियो प्लेयर की जगह भी यूज़ कर सकते हो, Video Player की तरह यूज़ करने के लिये new टैब ओपन करे और फिर इसमें विडियो को खीच कर छोड़ दे।
New Incognito Window
Chrome Browser में Incognito Window का Option होता है, इसको यूज़ करने से Google आप की हिस्ट्री को Track और Save नहीं करता, इसे यूज़ करने के लिये. CTRL+SHIFT+N दबाये या फिर कोने में 3 डॉट पर क्लिक करे, फिर New Incognito Window पर क्लिक करे।
Image Viewer
Chrome Browser को किसी भी फॉर्मेट की इमेज देखने के लिये भी यूज़ कर सकते हो. Google Chrome ब्राउज़र को Image Viewer बनाने के लिये New tab ओपन करे, फिर उसमे इमेज को खीच कर छोड़ दे।
Chrome Browser में Tab को Pin करे
Chrome Browser में किसी भी टैब को पिन करने का आप्शन आता है आप अपनी किसी भी वेबसाइट को पिन करके रख सकते हो, इसे यूज़ करने के लिये जिस भी टैब को पिन करना है उसपे राईट क्लिक करे फिर Pin Tab पर क्लिक करे।
Website Ko PDF Me Convert Kare
Chrome Browser में किसी भी WEB PAGE को प्रिन या PDF में कन्वर्ट करने को फीचर आता है, जब हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिटकरते है, वो जानकारी हमे पसंद आजाती है उसको Print कर सकते है PDF फाइल में Convert करके Off Line पढ़ सकते है, इसे यूज़ करने के लिये, जिस भी पेज को प्रिंट या PDF करना उसको ओपन करे फिर अपने KEY बोर्ड से CTRL+P दबाये, अब प्रिंट करने के लिये Save पर क्लिक करे और PDF फाइल बनाने के लिये Change पर क्लिक करे, फिर Save AS PDF पर क्लिक करे और फिर Save पर क्लिक करे।
Google Chrome Theme
अगर आप को Chrome ब्राउज़र की Default Theme पसंद नहीं है तो आप अपने पसंद की Theme सेट कर सकते हो, Google Chrome की Theme Change करने के लिये, 3 डॉट पर क्लिक करे Settings पर क्लिक करे और फिर Theme पर क्लिक करे, अब यहा आप को बहुत प्रकार की Theme मिलेगी अपने पसंद की Theme Download करे।
Google Chrome Voice Search
Google Chrome ब्राउज़र में Voice search का आप्शन आता है, जब हम टाइप करके सर्च करते है तो हमे टाइम लगता है, but Voice Search के द्वारा हम फ़ास्ट सर्च कर सकते है, इसे यूज़ करने के लिये अपने कम्प्यूटर में Head PHONE लगाये फिर, Chrome Browser में new Tab अब Voice सर्च के आइकॉन पर क्लिक करके जो सर्च करना चाहते हो वो बोले।
Safe Personal Information
ये Google Chrome Browser बहुत ही बढ़िया आप्शन है, इसको यूज़ करके आप अपनी Personal Information Safe रख सकते हो, जेसे APP, Extensions, Bookmarks, password, History, Auto Fill इसे यूज़ करने के लिये Settings पर क्लिक करे Sync everything पर क्लिक करे और Sync everything को Enable करे।
One Click History
Chrome Browser की हिस्ट्री देखने के लिये हमको CTRL+H दबाना पड़ता है या फिर Chrome के 3 डॉट पर क्लिक करके देखना पड़ता है, इसके अलावा भी Chrome Browser में हिस्ट्री देखने के Feature है, जिसको यूज़ करके आप 1 क्लिक में ब्राउज़र की हिस्ट्री देख सकते हो, इसके लिए अप को Chrome Browser में बेक बटन को ⇠ को थोड़ी देर दबाके रखना है, हिस्ट्री ओपन हो जाएगी Full History देखने के लिये Show Full History पर क्लिक करे।
Save Browsing
Chrome Browser में Save Browsing आप्शन भी है इसका तो आप को पता ही होगा अगर नहीं पता तो बता देता हु, जब भी आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर जाते हो, अगर वो वेबसाइट आप को पसंद आये तो आप उसको Bookmark करके save कर सकते हो, इसके लिये अपने Key Bord से CTRL + D दबाये एक popup विंडो ओपन होगी, बुकमार्क का कोई भी नाम डाले, जहा भी आप को Save करना हो New Folder बनाके भी आप Save कर सकते हो।
उमीद करता हु मेने आप के साथ Google Chrome Browser की 15 Tips & Tricks Share की है इसमें से 1या 2 तो आप के काम की जरुर होगी.आज का मेरा पोस्ट Top 15 Google Chrome Browser Tips & Tricks In Hindi आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा अपने विचारो से अवगत कराये।