Restore PC to previous date Windows 10, 11 | System restore to earlier date

दोस्तों यदि आप अपने कंप्यूटर को पहले जैसा बनाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल, Restore PC to previous date Windows 10, 11 | System restore to earlier date आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है, यदि पहले आपका कंप्यूटर बहुत ही अच्छी तरह से वर्क कर रहा था, लेकिन अचानक से Windows में खराबी हो गई है, कंप्यूटर ओपन नहीं हो रहा है, कोई भी प्रोग्राम ओपन नहीं हो रहा है, कंप्यूटर में वायरस आ गया है या फिर आपके कंप्यूटर की स्पीड बहुत ही स्लो हो गई है, तो आप previous date अपने कंप्यूटर को Restore कर सकते हैं, जिस डेट को आपका कंप्यूटर बहुत ही अच्छी तरह से वर्क कर रहा था, अपने कंप्यूटर को पहले जैसा कैसे बनाएं पूरी जानकारी के लिए, इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिए।

आप यह भी पढ़े: Host PC and Virtual Machine ke bich fire transfer kaise kare

How to restore your computer to an earlier date and adjust your system restore points

स्टेप 1: सबसे पहले नीचे की तरफ सर्च बॉक्स में Create a restore point टाइप करें

Create a restore point

स्टेप 2: उसके बाद ऊपर की तरफ आपको Create a restore point दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

System restore

स्टेप 3: उसके बाद में System restore पर क्लिक करें।

Create a system restore point

स्टेप 4: उसके बाद NEXT पर क्लिक करें, उसके बाद आपके सिस्टम में जो भी Restore point बने हुए हैं, सब आपको दिखाई देगा, उनमें से पिछली डेट का restore point सेलेक्ट करके NEXT पर क्लिक करें।

apply restore point

स्टेप 5: उसके बाद Finish पर क्लिक कर देना है, आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा और वह Restore point अप्लाई हो जाएगा, जिस कंडीशन में वह Restore point बनाया गया था उसी कंडीशन में आपका कंप्यूटर ओपन हो जाएगा।

आप यह भी पढ़े: How to Create Restore Point and Restore in Windows 7 in Hindi

अपने कंप्यूटर को पहले जैसा कैसे बनाएं

अपने कंप्यूटर लैपटॉप को पहले जैसा बनाने का तरीका मैंने आपको बता दिया है, यदि फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, और अपने कंप्यूटर लैपटॉप को पहले की तारीख में रिस्टोर कर सकते हैं।

तो दोस्तों अब आप जान गए हैं अपने कंप्यूटर को पहले जैसा कैसे बनाएं, उम्मीद करता हूं Restore PC to previous date Windows 10, 11 System restore to earlier date. आज का हमारा लेख आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, यदि आप इसी प्रकार की कंप्यूटर संबंधित जानकारी चाहते हैं तो Pm Meena Tech यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है।

Previous articleHow to Create Restore Point and Restore in Windows 7 in Hindi
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।