SMS Bhej Kar Pata Kare Rail Ticket PNR Status, PNR Status Check For Railway Ticket By Smsगूगल प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप Rail Ticket PNR Status Check कर सकते हो, लेकिन इसके लिए आपके पास एंड्रॉयड या स्मार्टफोन होना जरूरी दूसरी बात आप के मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है, तभी आप Reservation Ticket Status Check कर सकते हो लेकिन कोई जरूरी नहीं कि हर टाइम हमारे मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा मौजूद हो ऐसी कंडीशन में आप अपने मोबाइल से SMS भेज कर भी रेलवे टिकट पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हो टिकट कंफर्म हुई है या नहीं हुई है ।
आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिसके पास एंड्राइड या स्मार्टफोन नहीं है वह अपने Keypad Mobile से SMS भेज कर पता लगा सकते हैं रेलवे टिकट कंफर्म हुई है या नहीं, इससे पहले मैंने आपके साथ All Indian Bank Balance Check Toll Free Number List शेयर की थी जिसे आप अपने कीपैड मोबाइल से Missed Call द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SMS Bhej Kar Pata Kare Rail Ticket PNR Status
SMS भेज कर रिजर्वेशन टिकट कंफर्म करने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं है बस सिर्फ आपको अपने मोबाइल से एक SMS सेंड करना है, SMS सेंड करते ही आपके पास टिकट की पूरी डिटेल आ जाएगी, Reservation Ticket Confirm हुई है या नहीं हुई है और कितनी वेटिंग है, इसके लिए कोई जरूरी नहीं है आपके पास स्मार्टफोन हो आप अपने कीपैड मोबाइल से भी SMS भेज सकते हैं।
इसके लिए आप मैसेज में टाइप कीजिए PNR<स्पेस>PNR Number फिर 139 पर भेज दीजिये,मान लीजिये आप का pnr status 10 digitNumber 4334268421 तो आप को मेसेज में टाइप करना है PNR 4334268421 औरफिर 139 पर सेंड करना है।
आप ये भी पढ़े
- Check Kare Antivirus Software Kaam Kar Raha Hai Ya Nahi
- Computer Ya Laptop Ki Full Detail Kaise Check Kare
- Aadhar Card Details Kaise Check Kare?
- LIC Policy Life Insurance Ko Aadhaar Card And Pan Card Se Link Kaise Kare
SMS भेजने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपके Reservation Ticket की पूरी डिटेल पता कर सकते हो, इस प्रकार से आप SMS भेजकर अपने कीपैड मोबाइल से ही रेलवे टिकट का पता लगा सकते हो, आज का पोस्ट बहुत ही छोटा है लेकिन आप के लिए बहुत काम का जिसमें मैंने आपको बिना इंटरनेट कनेक्शन के Rail Ticket PNR Status चेक करने के बारे में बताया है।