Simple Related Post Widget Blog Me Kaise Lagaye

Simple Related Post Widget में लगा कर हम अपने ब्लॉग का Traffic बढ़ा सकते है अगर आप Blogging में न्यू है और आप को नहीं पता Related Post Widget क्या होता है.तो इस पोस्ट में आप में यही बताने वाला हु Related Post Widget Blog क्या होता है और इसको अपने Blog में कैसे ऐड करे.इस पोस्ट में आप को Simple Related Post Widget Blog Me Kaise Lagaye इसके बारे में बताऊंगा।

Related Post Widget Kya Hota hai

Simple Related Post Widget Blog Me Kaise Lagaye

जब भी हम किसी Blog में किसी पोस्ट को ओपन करते है, तो उसी पोस्ट के निचे उसी पोस्ट के सामान.या उसी पोस्ट से सम्बन्धित.या मिलती जुलती पोस्ट फोटो के साथ दिखाई देती उसे Related Post कहते है.लेकिन आप को में Simple Related Post Widget Blog Me Kaise Lagaye इसके बारे में बताने जा रहा हु।

जिसमे केवल पोस्ट टाइटल ही show होता. सिंपल संबंधित पोस्ट विजेट Blog में लगाने से लोडिंग स्पीड भी स्लो नहीं होगी, सिंपल संबंधित पोस्ट विजेटBlog Me लगाने से Visitor उसी पोस्ट से रिलेटेड पोस्ट रीड करने से अपने ब्लॉग का traffic बढेगा और ब्लॉग का  Bounce Rate भी कम होगा।

Simple Related Post Widget Blog Me Kaise Lagaye

अपने Blog में सिंपल संबंधित पोस्ट विजेट ऐड करने के लिये आप निचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Blog में लॉग इन करे।

स्टेप 2: Theme पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Edit HTML पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब HTML बॉक्स में कही पर भी क्लिक करे, CTRL +F दबाये।

स्टेप 5 अब जो ऊपर सर्च बॉक्स ओपन हुवा है उसमे निचे दिये गया कोड Past करके Enter दबाये।

</head>

स्टेप 6: अब head के ऊपर निचे वाला कोड past करे।

<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'></b:if>  

स्टेप 7: अब फिर निचे दिये गया कोड सर्च करे.कोड को कॉपी करके Past करे फिर Enter दबाये।

<b:includable var='post'>

स्टेप 8: अब निचे दिया गया कोड को Download करके includable id के उपर past करे.जेसा स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है Download Code

स्टेप 9: अब Template को save करे.अब आप के ब्लॉग में सिंपल Related पोस्ट Widget ऐड हो गया है. आप किसी भी पोस्ट को ओपन करके देख सकते हो Simple Related Post Widget Blog Me Kaise Lagaye, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।


Also Read

Previous articleखराब मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव को ठीक करने का तरीका
Next articleSimple Recent Post Widget Blog Me Kaise Lagaye Ya Add Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।