जानिए Sim Card Kiske Naam Par Register Hai एक व्यक्ति के पास एक से अधिक सिम होना आम बात हो गया है एक से अधिक सिम खरीदना उनकी मजबूरी है, क्योंकि किसी सिम में इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाता है, तो किसी सिम में नेटवर्क का प्रॉब्लम रहता है और किसी में कॉलिंग दर महगा होने के कारण अलग अलग मोबाइल नेटवर्क कंपनी के सिम खरीद लेते हैं।
एक से अधिक सिम होने के कारण हमें खुद को ही यह मालूम नहीं रहता है, कौन सा सिम कार्ड किसके नाम रजिस्टर्ड है, यदि आपके पास Idea, BSNL, Jio, Airtel इन सब का अलग अलग सिम है तो उनका मोबाइल नंबर याद रखना भी थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन इसके लिए हमने पहले ही पोस्ट लिख दिया है, अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
एक से अधिक सिम कार्ड होने के कारण हमें खुद को भी यह मालूम नहीं रहता है कौन सा सिम घर के किस मेंबर के नाम पर है, हमारे को खुद का सिम कार्ड के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए, कौन सा सिम किसके नाम पर लिया हुवा है, ताकि किसी वजह से अगर कभी सिम बंद भी हो जाए तो उसी डाक्यूमेंट्स के द्वारा हम सिम को फिर से चालू करा सके।
आजकल फर्जी डाक्यूमेंट्स पर सिम कार्ड लेने के कई मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में हमारे लिए जाना बहुत ही जरूरी है, हमने जो सिम नंबर लिया है वह हमारे नाम पर है या नहीं, कहीं वह सिम कार्ड दूसरे के नाम पर तो नहीं है।
Sim Card Kiske Naam Par Register Hai Kaise Pata Karte
बहुत से लोगों के मन में यह शंका बनी रहती है हमने जो सिम कार्ड लिया है क्या यह रियल में हमारे नाम पर है, कई बार फेक कॉल या फिर फ्रॉड होने की स्थिति में हमें यह नहीं पता चलता कि यह कॉल कहां से आया है, और किसने किया है. लेकिन एक ऐसी ट्रिक है, जिससे आप यह पता लगा सकते हो कि सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, यदि आपके मन में भी ऐसे विचार आ रहे हैं
तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको Idea, Airtel Vodafone, Jio इन सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का ऐप मिल जाएगा आप उसको अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करके यह पता लगा सकते हैं सिम कार्ड किसके नाम पर है।
इस तरीके में आपको अलग अलग मोबाइल नेटवर्क कंपनी के सिम का पता लगाने के लिए उसी मोबाइल नेटवर्क कंपनी का ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा, कहने का मतलब आपको आइडिया सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करना है, तो आपको आइडिया का ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा और यदि एयरटेल सिम के मालिक का नाम पता करना है तो आपको एयरटेल का ही ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा, इंस्टॉल करने के बाद आपको उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना पड़ेगा, रजिस्टर करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर की पूरी डिटेल देख सकते हैं।
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से सिम ओनर का पता लगा सकते हैं, इस तरीके से आप किसी दूसरे के सिम का भी पता लगा लगा सकते हैं, सिम किसके नाम पर है लेकिन दूसरे के सिम का पता लगाने के लिए आपको OTP की जरूरत पड़ेगा।
मुझे उम्मीद है, अब आपको पता चल गया होगा सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है, सिम मालिक का नाम कैसे पता करें की जानकारी पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
सिम कार्ड से संबंधित अन्य जानकारी
Bahut hi kamaal ki jankari share kare hai apne
आप हमारी ऐसे ही प्रशंसा करते रहिए और हम आपके लिए ऐसी ही बढ़िया-बढ़िया जानकारी शेयर करते रहेंगे
9797733874 yeh sim kis k name pr registrar ha
पोस्ट में बताया गया है, पोस्ट को फॉलो करें, यदि यह नंबर आपके पास है तो आप जान सकते हैं किसके नाम रजिस्टर है