how to block sim card permanently, Sim Band, Deactivate, Block : सिम कार्ड का उपयोग हम सभी करते हैं जैसे, Airtel, Idea Vodafone, BSNL, Jio, Tata Docomo, Sim Card के बिना मोबाइल खाली डिब्बे के समान है, लेकिन कभी-कभी सिम बंद {Sim Block} करवाना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
हर मोबाइल यूजर को कभी ना कभी Sim Band, Deactivate, Block करवाने की जरूरत पड़ ही जाती है कई बार तो urgently sim block करवाने की जरूरत पड़ जाती है।
यदि आपको भी सिम कार्ड बंद करवाना है तो आप जरूर जानना चाहेंगे Sim card को block कैसे किया जाता है इसलिए इस पोस्ट में हम Sim card block करने की पूरी जानकारी शेयर कर रहे हैं।
इसके आलावा Reliance, Uninor, Aircel Sim SIM number बंद करने का तरीका और sim block, Deactivate करने का Number भी आपको बताएंगे, साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे सिम क्या होता है सिम का फुल फॉर्म क्या होता है, हिंदी में सिम का मतलब क्या होता है।
Sim क्या है और SIM full form क्या होता है?
Sim का full form, Subscriber Identity Module होता है, हिंदी में sim नाम पूरा नाम ग्राहक पहचान मॉड्यूल होता है, sim एक Portable memory chip होती है जो Phone call करने में सक्षम बनाती है।
सबसे पहले सिम कार्ड का आविष्कार 1991 में Munich smart card निर्माता जिसेक और डेविएन्ट ने किया गया था, पहली बार जब सिम का आविष्कार हुआ था तब यह लग भग Credit Card के आकार का था।
अब सिम का आकार 12 मिमी से 15 मिमी का होता है, लेकिन जब स्मार्ट फोन आए तो स्मार्टफ़ोन में माइक्रो और नैनो-सिम कार्ड का उपयोग किया जाने लगा है जो आकार में भिन्न होते हैं।
सिम बंद क्यों करें – सिम बंद करने के सामान्य कारण
- मोबाइल चोरी हो जाने पर सिम बंद करवाना : कई बार हमारा मोबाइल फोन चोरी हो जाता है ऐसी कंडीशन में सबसे पहले सिम कार्ड को बंद करवाना बहुत जरूरी होता है यदि हम उस सिम नंबर को बंद है नहीं करवाएंगे और कोई उसका misuse करेगा तो उसकी कार्रवाई हम पर होगी क्योंकि सिम कार्ड हमारे नाम है।
- सिम कार्ड खो जाने: कई बार हमारा सिम कार्ड भी खो जाता है यदि वह सिम कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो उसका गलत उपयोग कर सकता है ऐसी कंडीशन में SIM card को Deactivate/block करना बहुत ही जरूरी है ताकि कोई उस का उपयोग न कर सके
- यूज़ से ज्यादा सिम खरीद लेना: कई बार हम यूज से ज्यादा सिम खरीद लेते हैं यदि उस सिम को काम में नहीं ले रहे है तो ऐसे सिम कार्ड को बंद करवाना ही अछा है।
सिम कार्ड को बंद करवाने के और भी कई कारण हो सकते हैं लेकिन तुरंत सिम कार्ड को बंद urgently sim Deactivate/block करवाने की जरूरत तभी पड़ती है जब हमारा सिम कार्ड या मोबाइल चोरी हो जाता है।
तो अब आइए आगे बढ़ते हैं और सीखते हैं सिम कार्ड बंद कैसे किया जाता है ऑनलाइन सिम कार्ड बंद कैसे करें ऑफलाइन सिम कार्ड बंद कैसे करें, how to block a sim card using internet हम आपको दोनों तरीके बताएंगे।
Sim कैसे बंद करे – Sim Block
यदि आप jio, Airtel, idea, BSNL, Vodafone, Docomo, aircel, uninore इनमें से किसी भी कंपनी का सिम यूज करते हैं तो हम आपको सिम बंद करने का तरीका बता रहे हैं साथ ही साथ आपको सिम बंद करने का नंबर भी बताएंगे जिसको यूज़ करके आप बहुत ही आसानी से सिम कार्ड को बंद करवा सकते हैं इसके अलावा आपको online sim deactivate, block करने का तरीका भी बताएंगे।
सिम बंद Sim Block करवाने के लिए क्या चाहिए
सिम कार्ड बंद करवाने से पहले आपको जिस भी सिम नंबर को बंद करवाना है उस सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी मालूम होनी चाहिए , जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है, एड्रेस पता, लास्ट रिचार्ज कब करवाया था, साथ ही साथ उस कंपनी का दूसरा मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए, वर्किंग कंडीशन में, ताकि आप उस मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर में कॉल कर सके।
ऑनलाइन जिओ सिम बंद कैसे करे {How to Block online jio sim}
jio सिम कार्ड को online और offline दो तरीके से बंद किया जा सकता है जिओ में यह बहुत ही कमाल का फीचर है आप ऑनलाइन कभी भी जिओ सिम को deactivate कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर फिर से उसको activate भी कर सकते हैं तो आइए जानते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में https://www.jio.com/ ओपन करे।
स्टेप 2. वेबसाइट पर जाने के बाद कोने में बने 3 लाइन पर क्लिक करके Sign in पर क्लिक करें।
स्टेप 3. फिर मोबाइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब अपना जिओ नंबर डाले और नीचे Generate OTP बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. फिर आपके जिओ मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP – one time password डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप् 6. अपने जिओ अकाउंट में सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद Settings के आइकन पर क्लिक करें जैसा आप स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं।
स्टेप 7. सेटिंग के आइकन पर क्लिक करने के बाद Suspend and Resume पर करे, फिर Suspend बटन पर क्लिक करे, बस इतना करते ही आपका जियो सिम deactivate हो गया है कोई भी उसका उपयोग नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़ें:
- Jio Balance Check कैसे करे – इंटरनेट और बैलेंस पता करने का तरीका
- Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}
how To Activate jio Sim
यदि कभी भी आपको इस sim को activate करना हो तो आपको ऊपर बताएंगे स्टेप्स को फिर से दोहराना है और यहां पर आना है फिर Resume Button पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही jio SIM activate हो जाएगा तो इस प्रकार से आप Online jio sim को activate/deactivate कर सकते हैं
jio सिम बंद करने का दूसरा तरीका
how to block jio sim: ऊपर हमने आपको ऑनलाइन जिओ सिम बंद करने का तरीका बताया इसके अलावा jio Customer Care Toll Free Number पर बात करके भी जिओ सिम को बंद करवा सकते हो।
- कॉल करके जिओ सिम बंद करवाने के लिए जिओ मोबाइल नंबर से 198 पर कॉल करें यदि आपके पास जिओ का दूसरा नंबर नहीं है तो 1800-889-9999 पर Airtel, Vodafone, Idea, BSNL के नंबर से कॉल कर सकते हो।
- उसके बाद अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने।
- फिर अधिकारी को सिम बंद करवाने का कारण बताएं।
- उसके बाद आपसे सिम डिटेल मांगी जाएगी सिम डिटेल कंफर्म कराने के बाद आपका जियो सिम बंद कर दिया जाएगा।
Airtel Sim कैसे बंद करे – how to block airtel sim
यदि आप Airtel customer है तो सिम बंद करवाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें एयरटेल सिम को बंद करवाने के लिए कस्टमर केयर में कॉल करना होगा, how to block sim card airtel तो चलिए जानते हैं एयरटेल सिम को बंद कैसे किया जाता है एयरटेल सिम बंद करने का नंबर क्या है।
- सबसे पहले एयरटेल मोबाइल नंबर से Airtel customer care toll free number 121 या 198 पर कॉल करें।
- फिर Customer Care अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने।
- फिर एयरटेल कस्टमर केयर अधिकारी को सिम बंद करवाने के लिए बोले साथ ही सिम बंद करवाने का कारण भी बताएं।
- उसके बाद आपसे सिम कार्ड से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी जैसे सिम कार्ड किसके नाम पर है मोबाइल नंबर कंफर्म कराया जाएगा अंतिम रिचार्ज कब करवाया था उसको सही सही जानकारी बताएं, आपके द्वारा बताई गई जानकारी कंफर्म करने के बाद Airtel sim permanent block कर दिया जाएगा।
Vi Sim कैसे बंद करे
Vi मोबाइल यूजर Idea Customer Care Toll Free Number पर कॉल करके सिम को ब्लॉक बंद करवा सकते हैं यदि आप Vi मोबाइल यूजर है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले किसी भी Vi मोबाइल नंबर से 199 या 198 पर कॉल करे।
- अब कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने।
- फिर कस्टमर केयर अधिकारी को सिम बंद करने के लिए बोले साथी साथ सिम बंद करवाने का कारण भी बताएं।
- फिर सीम कार्ड से जुड़ी जानकारी आप से पूछी जाएगी आपके द्वारा बताई गई जानकारी सही निकलने पर करने पर सिम को बंद block कर दिया जाएगा।
BSNL Sim कैसे बंद करे
बीएसएनल सिम को बंद करवाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें आप BSNL customer care toll free number पर कॉल करके सिम से जुड़ी जानकारी कंफर्म करा कर बीएसएनएल सिम को बंद करवा सकते हैं।
- सबसे पहले किसी भी बीएसएनएल नंबर से 1503 या 198 पर कॉल करना है।
- फिर कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने।
- बीएसएनएल अधिकारी को सीम नंबर बंद करने के लिए बोले और नंबर बंद करने का कारण भी बताये।
- फिर सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी आप से पूछी जाएगी सिम डिटेल कंफर्म करने के बाद आपका बीएसएनएल नंबर बंद कर दिया जाएगा।
Uninor Sim बंद कैसे करे
- Uninor Sim बंद करवाने के लिए सबसे पहले 121 या फिर 198 पर कॉल करें।
- फिर आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन का चुनाव करना है।
- फिर कस्टमर केयर अधिकारी को Uninor Sim बंद करवाने का कारण बताएं।
- उसके बाद अधिकारी आपसे सिम की डिटेल पूछेगा सही-सही उसको सिम की डिटेल बताएं सिम डिटेल कंफर्म करने के बाद आपका Uninor Sim Number बंद कर दिया जाएगा।
Tata Docomo Sim बंद कैसे करे
- Tata Docomo Sim बंद करवाने के लिए 198 या 1860 266 5555 पर कॉल करे।
- अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुने।
- फिर अधिकारी को सिम बंद करने वाले का कारण बताएं।
- फिर अधिकारी को अपनी sim details confirm करें sim details confirm करने के बाद आपका SIM number block कर दिया जाएगा।
Aircel Sim बंद कैसे करे
जिस प्रकार से Uninor, Airtel Customer Care Toll Free Number 121 और 198 है उसी प्रकार Aircel कस्टमर केयर नंबर भी 121 व 198 है आपको इन्हीं नंबर पर कॉल करना है और कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन का चुनाव करना है।
अधिकारी को सिम बंद करवाने का कारण बताएं उसके बाद आपसे सिम जानकारी मांगी जाएगी, आपके द्वारा बताई गई जानकारी सही निकलने पर Aircel सिम बंद कर दिया जाएगा।
इस प्रकार से आप किसी भी सिम को बंद करवा सकते हो लेकिन उस सिम की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए जैसे सिम किसके नाम पर है एड्रेस पता, लास्ट रिचार्ज कब करवाया था, कितने का करवाया था।
Airtel, idea, BSNL, Vodafone, Docomo, Tata Docomo, Reliance, Uninor, Aircel Sim सिम बंद करने के लिए कस्टमर केयर में कॉल करना होता है, जबकि jio SIM number को Online और Offline दोनों तरीके से deactivate कर सकते हैं।
खास बात तो यह है कि jio Sim को online कभी भी आप deactivate कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसको फिर से activate भी कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है Sim कैसे बंद करे – jio, Airtel, idea, BSNL, Vodafone, Aircel, Tata Docomo, Uninor, Reliance Sim Block करने की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी।
यदि इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं और How To Block Sim Card in Hindi article पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
How to ailtel block sim
post me yahi bataya gaya hai, post ko read karoge to pata chalega
Sir Mujhe apana aritel number band karana hai
एयरटेल सिम को बंद करने के लिए 121 या फिर 198 पर कॉल करें, फिर कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुनें, उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी को सिम बंद करने के बारे में बोले, वह आपसे सिम बंद करने का कारण पूछेंगे, साथ ही सिम से जुड़ी डिटेल पूछेंगे, जैसे सिम किसके नाम पर है लास्ट रिचार्रज कब करवाया था, जानकारी कंफर्म होने के बाद आपका सिम बंद कर दिया जाएगा
मेरा मोबाइल चोरी हो गया है
सिम गुम हो गए बंद करने
कस्टमर केयर में कॉल करके आपको ही इसे बंद करवाना होगा, सिम बंद करने की जानकारी पोस्ट में दी गई है पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
Custom care par koi options nahi hai sim band karvane ka
आपको सिम बंद करवाने का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप कस्टमर अधिकारी को कॉल करके बताएं कि मुझे सिम बंद करवाना है, उसके बाद वह आपसे सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी पूछेगा जानकारी कंफर्म करने के बाद उस नंबर को बंद कर दिया जाएगा
8953436406 yah number band karna hai m block karna hai Mera sim kho Gaya hai
सिम बंद करवाने के लिए सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी मालूम होनी चाहिए, यह काम आपको खुद को ही करना होगा, पोस्ट में तरीका बताया गया पोस्ट को फॉलो करें