SBI Debit Card को International Transaction के लिए Enable/on कैसे करें? 2024

How To Enable International Transaction On SBI Debit Card यदि आपने SBI International Debit Card लिया है फिर भी आप उससे International transaction नहीं कर पा रहे हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है।

जब तक आप SBI के Debit Cards को International Usage के लिए enable नहीं करेंगे तब तक आप ना तो Paypal account से कनेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं और ना ही किसी International site पर यूज कर सकते हैं।

सरल शब्दों में कहू तो पेपल भी पेमेंट तभी करेगा जब उसको बैंक पैसे देगा, पेपल को बैंक पैसे तभी देगा जब आपके SBI debit card पर International transaction on होगा।

SBI के International Debit Card कई प्रकार के होते हैं Platinum, Classic, Global & Gold International Debit cards है आप इसको इंटरनेशनल वेबसाइट पर यूज कर सकते हैं लेकिन यूज करने से पहले आपको International Usage enable करना होगा।

आप यह भी पढ़ें: ATM क्या है ATM से पैसे कैसे निकाले

SBI Debit Card को International Transaction के लिए Enable/on कैसे करें?

SBI Debit Card को International Transaction के लिए Enable/on कैसे करें

आप घर बैठे ही State Bank of India के डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल लेनदेन के लिए एक्टिवेट कर सकते हैं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के कई तरीके हैं, लेकिन हम आपको सबसे आसान और सरल तरीका बताएंगे जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने कार्ड को एक्टिवेट कर पाएंगे।

SBI Internet Banking के द्वारा

यदि आप SBI Net Banking यूज करते हैं तो इससे बहुत से काम घर बैठे कर सकते हैं जैसे ATM card के लिए अप्लाई करना, ATM card PIN Generate करना, एटीएम कार्ड ब्लॉक करना, चेक बुक के लिए अप्लाई करना, इसके अलावा अपने बैंक अकाउंट और ATM card Services से संबंधित बहुत से काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं।

Net Banking के द्वारा State Bank of India ATM card पर International Transaction Activate करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आप onlinesbi.com पर विजिट करें।

स्टेप 2: विजिट करने के बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

e-Services

स्टेप 3: अब आप को सबसे ऊपर e-Services ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपको ATM card Services पर क्लिक करना है।

ATM Card Limit/Channel/Usage Change

स्टेप 4: अब ATM Card Limit/Channel/Usage Change पर क्लिक करना है।

Account number टिक मार्क करना है

स्टेप 5: अब आपको Account number टिक मार्क करना है।

Change channel type select

स्टेप 6: अब Select Services मे Change channel type select करे।

स्टेप 7: अब अगले पेज में Channel type में CNP channel select करना और Enable CNP Channel को टिक मार्क करके Submit बटन पर क्लिक करना है।

International usage On करना है,

स्टेप 8: अगली स्क्रीन में इसी प्रकार आपको International usage On करना है, Select Usage Type मे International Usage सेलेक्ट करना है फिर Enable International Usage टिक मार्क करके Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये।

इतना करने के बाद कुछ ही समय में आपके डेबिट कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन इनेबल हो जाएगा, इसके अलावा यदि आप SBI Anywhere यूज करते हैं तो इसमें आप अपने अकाउंट से संबंधित सभी काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें: SBI ATM PIN कैसे बनाये

YONO App के जरिए International Transaction Enable कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले YONO App मैं लॉगिन करें।

स्टेप 2: योनो ऐप में लॉग इन करने के बाद स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और फिर Services Request पर क्लिक करें।

Services Request

स्टेप 3: उसके बाद ATM/Debit Card ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: उसके बाद आपसे नेट बैंकिंग का प्रोफाइल पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: उसके बाद Manage ATM Card बटन पर क्लिक करें।

Manage ATM Card
  1. उसके बाद अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें।
  2. Select Card में अपना एटीएम कार्ड सेलेक्ट करें।
  3. फिर Manage Usage के अंदर International Usage को ऑन करे।

फिर NEXT बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपके पास OTP आएगा OTP के द्वारा वेरीफाई करें।

आप यह भी पढ़ें: IFSC Code कैसे पता करे

SBI डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लिए चालू कैसे करें से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या SMS के जरिए SBI डेबिट कार्ड को International Transaction के लिए चालू कर सकते हैं?

SMS के जरिए डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए चालू करने का तरीका अब बंद हो चुका है, क्योंकि SBI ने अब इस सुविधा को बंद कर दिया है, आप मैसेज भेज कर अपने SBI डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए चालू नहीं कर सकते, इसके लिए आपको SBI की ऑफिशल वेबसाइट या फिर योनो ऐप का यूज करना होगा, योनो एप के द्वारा एसबीआई डेबिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए इनेबल कैसे करें इसका तरीका ऊपर बताया गया है।

क्या कॉल के द्वारा एसबीआई डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए चालू कर सकते हैं?

जवाब है नहीं, आप कॉल के जरिए डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए इनेबल नहीं कर सकते।

क्या मैसेज भेज कर एसबीआई डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए इनेबल कर सकते हैं

मैसेज भेज कर एसबीआई डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए चालू करने का तरीका अब बंद हो चुका है, क्योंकि ज्यादातर कंपनियां अपनी ऑफिशल एप को बढ़ावा देने के लिए, इस प्रकार की सुविधा को बंद कर देती है।

मैं नेट बैंकिंग यूज़ नहीं करता हूं फिर मेरा डेबिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए चालू कैसे होगा के लिए?

इसके लिए आपको अपनी ब्रांच में जाना होगा, वहां से आप फॉर्म भर कर अपने डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए चालू करवा सकते हैं।

एसबीआई डेबिट कार्ड को इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए चालू करने के कितने तरीके हैं?

इसके 3 तरीके हैं, यदि आपको यह काम घर बैठे ऑनलाइन करना है तो आप एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट और योनो एप के द्वारा यह काम कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपनी बैंक की ब्रांच में जाकर भी इसे चालू करवा सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको State Bank of India Debit Card पर International transaction enable करने के 2 तरीके बताएं यदि आप नेट बैंकिंग यूज करते हैं तो नेट बैंकिंग के द्वारा बहुत से काम कर सकते हैं, लेकिनआप नेट बैंकिंग यूज नहीं करते है तो तो आपको बैंक की ब्रांच में जाकर इनेबल करवाना होगा ।

आप यह भी पढ़ें: SSO क्या है और SSO ID Account कैसे बनाये इसकी पूरी जानकारी

how to activate sbi debit card for international usage आर्टिकल पसंद आए तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleGoogle Pay QR Code Download Kaise Kare
Next articleMobile Se Direct SD card Me Download Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. नमस्कार पूरण जी, कृपया पोस्ट को अपडेट कीजिए, Msg Se ab nahi hota . Ye padhe bank ka msg,
    Dear Customer, this facility is not available through SMS mode, kindly use YONO / YONO lite / INB / IVR / ATM or visit Branch for availing facility to switch-on / switch-off – SBI