इस पोस्ट में आपको बताएंगे, रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें, साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे Best Free Music Ringtones Download Site कौन-कौन सी है, जहां से मोबाइल Best Ringtone Download किया जा सकता है।
वैसे तो मोबाइल में Ringtone Download करना बहुत ही सरल है जिस प्रकार से mp3 download होता है, उसी तरह से Music Ringtone कर सकते हो, लेकिन न्यू मोबाइल यूजर को जानकारी नहीं होती है zedge ringtone या फिर गूगल से रिंगटोन कैसे डाउनलोड करते हैं, इसके अलावा कई मोबाइलयूजर को यह भी जानकारी नहीं होती है मोबाइल पर रिंगटोन कैसे सेट किया जाता है। तो इस पोस्ट में हम एंड्राइड और जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट करने का तरीका भी बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन कीजिए।
स्टेप 2. ब्राउज़र को ओपन करने के बाद अपने ब्राउज़र में ringtoneslab.com टाइप करके सर्च कीजिए, आप यहां से भी विजिट कर सकते हैं।
स्टेप 3. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद इसके होम पेज पर आपको बहुत सारी रिंगटोन दिखाई देगी जिस भी webmusic को डाउनलोड करना है उसके सामने डाउनलोड बटन बना हुआ है उस पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 4. अगले पेज पर आपको 2 डाउनलोड बटन दिखाई देंगे आपको नीचे वाले लाल डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके मोबाइल में रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगी।
इस वेबसाइट पर ऊपर की तरफ रिंगटोन केटेगरी बनी है बेस्ट रिंगटोन, न्यू रिंगटोन इनमें आप अपने मनपसंद की केटेगरी को सेलेक्ट करके Dest Ringtone Download कर सकते हैं, ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स बना हुआ है जिसमें रिंगटोन का नाम टाइप करके उसको सर्च कर सकते हैं। यदि वह रिंगटोन इस साइट पर लिस्ट होगा तो आपके सामने आ जाएगा और आप उसको डाउनलोड कर पाएंगे।
गूगल से रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें
यदि आप अच्छी क्वालिटी की रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो अब हम आपको गूगल से रिंगटोन डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं, zedge.net से आप अपने मनपसंद की टॉप रिंगटोन डाउनलोड कर पाएंगे, अब नीचे देकर स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले zedge ringtone पेज पर विजिट करें।
स्टेप 2. उसके बाद आपको बहुत सारी रिंगटोन दिखाई देगी play button पर क्लिक करके आप उस रिंगटोन को सुन सकते हो, और डाउनलोड करने के लिए रिंगटोन के नाम पर क्लिक करें।
स्टेप 3. उसके बाद आपको एक Download बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4. 10 कुछ सेकंड के लिए इंतजार करें, उसके बाद आपको रिंगटोन सेव करने के लिए बोला जाएगा अपने मोबाइल में गैलरी को सिलेक्ट करके सेव बटन पर क्लिक करें आपके मोबाइल में रिंगटोन सेव हो जाएगी।
मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें या लगाएं
मुझे उम्मीद है ऊपर बताए गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आपने रिंगटोन डाउनलोड कर लिया होगा, चलिए आप जानते हैं रिंगटोन सेट कैसे करें, मोबाइल में रिंगटोन सेट करने का तरीका के बारे में जानते है।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में सेटिंग को ओपन कीजिए।
स्टेप 2. सेटिंग ओपन करने के बाद आपको Sound ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. sound ओपन करने बाद यहां पर आप volume में Ringtone Volume, Alarm Volume, Message Volume सेट कर सकते हैं रिंगटोन के साथ Vibrate set कर सकते हैं।
स्टेप 4. अब रिंगटोन सेट करने के लिए Phone Ringtone ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. उसके बाद यदि आपके मोबाइल में डबल सिम है तो आपको सिम Select करना है यहां पर आप अलग-अलग सिम के लिए अलग-अलग रिंगटोन रख सकते है।
स्टेप 6. सिम सिलेक्ट करने के बाद कंपनी की तरफ से जो भी रिंगटोन मोबाइल में दी गई है, सब आपको दिखाई देगी उनमें से आप किसी भी रिंगटोन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
स्टेप 7. यदि आप मोबाइल की गैलरी से डाउनलोड की गई रिंगटोन को लगाना चाहते हैं. तो सबसे ऊपर आपको choose local ringtone या more ringtone का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल की गैलरी से रिंगटोन लगा सकते हैं।
जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें
रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करके भी best ringtone download कर सकते हैं, इसके अलावा रिंगटोन डाउनलोड करने की एक दूसरी वेबसाइट के बारे में आपको बता रहे इस वेबसाइट से आप अपने जियो मोबाइल के लिए एक से बढ़कर एक रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां पर आपको सभी प्रकार की रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी जैसे पंजाबी रिंगटोन, हिंदी रिंगटोन, बॉलीवुड रिंगटोन इसके अलावा इस वेबसाइट की मदद से आप अपने नाम का रिंगटोन यह बना सकते हैं इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, चलिए सीख लेते हैं जियो में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें।
स्टेप 1. सबसे पहले https://basswap.in/ वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप 2. वेबसाइट जाने के बाद आपको सभी प्रकार के रिंगटोन लिए मिल जाएगी, सच में आप रिंगटोन का नाम सर्च कर सकते हैं जो भी रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करके ok करे।
स्टेप 3. अब फिर आपको एक बार रिंगटोन के नाम पर क्लिक करना है अगले पेज में आपको download बटन दिखाई देगा, डाउनलोड बटन पर OK करते ही रिंगटोन जिओ मोबाइल में डाउनलोड हो जाए।
आप यह भी पढ़ें
- Jio Phone में Mp3 Song को DJ Remix Song कैसे बनाये
- Jio Mobile Phone Ka Lock Password Kaise Tode {Hard Reset Jio Mobile}
- सिम खो जाने पर क्या करे? – जानिए पूरी जानकारी
- Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}
- 20 Best independence day Ringtone – देशभक्ति रिंगटोन डाउनलोड
जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करें?
जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट करना बहुत ही सरल है आप अपने जियो मोबाइल में इंटरनेट से mp3 song download की गई रिंगटोन को सेट कर सकते हैं और जिओ की Default Ringtone बदल सकते है।
- सबसे पहले अपने जियो फोन में सेटिंग ओपन करें।
- सेटिंग ओपन करने के बाद Saund आप्शन में जाना है।
- अब Tone को सेलेक्ट करके ok बटन दबाना है।
- अब आपको Ringtone आप्शन में जाना है अब यहां पर जिओ मोबाइल फोन में जो भी पहले से रिंगटोन दी गई है सब दिखाई देगी जो भी आपको पसंद हो उसको Select करके ok कर दीजिए ringtone set हो जाएगा।
- अपने जियो मोबाइल में डाउनलोड की गई रिंगटोन सेट करने के लिए आपको music app को ओपन करना है
- उसके बाद जो भी रिंगटोन लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके jio button को दबाएं।
- जिओ बटन को दबाने के बाद Set As Ringtone ऑप्शन पर OK करें, जियो मोबाइल में रिंगटोन सेट हो जाएगा।
तो इस प्रकार से आप इंटरनेट से एंड्रॉयड और जिओ फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड करके सेट कर सकते हैं, यह लेख मोबाइल में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें के बारे में था, मुझे उम्मीद है इस पोस्ट ने आपकी मदद की है कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।