आज हम आपको बताने जा रहे हैं, Google Account मे Recovery Email / Phone Number Add कैसे करे, इससे पहले हमने आपको बताया था Gmail का Mobile Number कैसे बदले, अगर आप जीमेल आईडी का यानी गूगल अकाउंट का मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी। गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी रखना बहुत ही जरूरी है, जिस प्रकार से गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए, Google 2 verification इनेबल करना जरूरी है, उसी प्रकार गूगल अकाउंट में Recovery Phone Number और Recovery Email Add करना भी बहुत ही जरूरी है।
Google Account मे Recovery Email / Phone Number Add कैसे करे
गूगल अकाउंट में Google 2 verification on करने के बाद, कोई भी हैकर Google Account को हैक नहीं कर सकता, लेकिन कभी जीमेल आईडी का मोबाइल नंबर गुम हो जाता है या फिर मोबाइल नंबर पर OTP नहीं आती है, तो ऐसी कंडीशन में रिकवरी फोन नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं।
रिकवरी ईमेल आईडी के द्वारा हम अपने गूगल अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं, जब आप अपना पासवर्ड भूल जाते ,हैं तब भी रिकवरी ईमेल आईडी के द्वारा अपने गूगल account recovery कर सकते हैं,
कभी भी आपका मोबाइल नंबर गिर सकता है, चोरी हो सकता है, इसलिए आपको रिकवरी फोन नंबर अपडेट कर देना चाहिए, ताकि आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना आए, तो अब आप समझ गए होंगे, Google Account Recovery Email करना और Recovery Phone Add करना कितना जरूरी है।
मैंने कई बार फेसबुक ग्रुप फोरम में चर्चा करते हुए सुना है, मेरा YouTube channel हैक हो गया है, मेरा ईमेल आईडी हैक हो गया है, गूगल अकाउंट को हैक करना इतना आसान काम नहीं है, लेकिन अगर यूजर अपने Google account की सिक्योरिटी के लिए सीरियस नहीं है, तो उनके साथ में ऐसा होता है। अगर आपको भी नहीं मालूम, Google Account Secure कैसे रखें तो Google Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये आप इस पोस्ट को पढ़ें।
आज की हमारी पोस्ट भी गूगल अकाउंट की सुरक्षा को लेकर है, जिसमें हम अपने गूगल अकाउंट में रिकवरी ईमेल आईडी ऐड करके, रिकवरी फोन नंबर ऐड करके अपने गूगल अकाउंट को अधिक सुरक्षित बनाएंगे, तो चलिए सीख लेते हैं, Google Account मेर Recovery Email और Phone कैसे Set करे।
आप ये भी पढ़े
- Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare?
- YouTube Channel Ka Custom Url Set Karne Ka Tarika
- Youtube Channel Ko Another Gmail Email Id Par Transfer Kaise Kare
- Apne Blog Ka Email Address Kaise Change Kare?
- Blog Website Me Automatic Comment Form Fill Kaise Add Kare
- Hack Keypad Mobile {Keypad Mobile की कॉल हैक कैसे करे}
Google Account मे Recovery phone Number कैसे Add करे?
सबसे पहले हम गूगल अकाउंट में रिकवरी फोन नंबर ऐड करना सीखेंगे, उसके बाद में हम आपको बताएंगे गूगल अकाउंट में Recovery Email ID कैसे ऐड करते हैं, अपने गूगल अकाउंट में recovery phone number Add करने के लिए आप निम्न Instruction को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र में अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लीजिए, अब अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें, फिर Google Account पर क्लिक करें, आप यहां से डायरेक्ट भी अपने गूगल अकाउंट में प्रवेश कर सकते हैं, https://myaccount.google.com
स्टेप 2: अपने गूगल अकाउंट में पहुंचने के बाद, Security पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आए, यहां आपको Recovery phone, Recovery Email का ऑप्शन दिखाई देंगे, Recovery phone के सामने Add a mobile phone number पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : यहां पर आपको Add a mobile का ऑप्शन नहीं मिलता है तो 2-Step Verification पर क्लिक करना है
स्टेप 5 : अब आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड कंफर्म करने के लिए बोला जाएगा, अपना ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर कंफर्म करें, फिर Next पर क्लिक करे।
स्टेप 6 : अब Backup phone आप्शन में ADD PHONE पर क्लिक करें, अब एक पॉप अप विंडो ओपन होगी, कंट्री कोड सेलेक्ट करें, उसके बाद अपना recovery mobile number enter करके DONE बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब यदि उस नंबर को वेरीफाई करने के लिए बोला जाए तो OTP के द्वारा verify करें ।
Google Account में Recovery Email कैसे ऐड करे
जिस प्रकार से रिकवरी फोन नंबर ऐड किया था, उसी प्रकार रिकवरी ईमेल आईडी ऐड करना भी बहुत ही सरल है, Google खाते में पुनर्प्राप्ति ईमेल आईडी कैसे जोड़ें, how to add recovery email ID in Google account.
स्टेप 1 – रिकवरी फोन के नीचे रिकवरी ईमेल एड करने का ऑप्शन मिलता है, अपने गूगल अकाउंट में लोगिन करने के बाद, security पर क्लिक करें, अब रिकवरी ईमेल आईडी ऐड करने के लिए Recovery Email पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 अब Add recovery email पर क्लिक करें, उसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा, अपना Recovery Email ID Enter करके Done बटन पर क्लिक करें।
congratulation अब आप ने सफलतापूर्वक गूगल अकाउंट में रिकवरी फोन नंबर और ईमेल आईडी ऐड कर दिया है। अगर पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Magic ए जीमेल पासवर्ड भूल गया था इसलिए मेरी जीमेल चली गई मुझे वापस जीमेल चाहिए क्योंकि मेरी फ्री फायर की आईडी उसमें थी स्कूल की बहुत सारी फाइल भी थी प्लीज मुझे मेरी जीमेल दिलवा दो
आप इसे पढ़ें: Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी