Hindi Movie Raksha Bandhan Songs: बॉलीवुड में कई फिल्में और गाने भी बनाए गए हैं जो भाई-बहन के प्यार को पूरी तरह से दर्शाते हैं। हम आपके लिए 15 खूबसूरत रचनाओं की एक सूची लेकर आए हैं जो भाई-बहन के प्यार को परिभाषित करती हैं और पर्दे पर सहजता से बंधन को सामने लाती हैं।यहां Top 15 songs जो सभी भाइयों और बहनों को समर्पित हैं । साथ ही, ये गाने आपकी प्लेलिस्ट पर होने चाहिए ।
- Bhaiya mere rakhi ke bandan ko nibhana
- Phoolon Ka Taaron Ka Sabka Kehna Hai
- Mere Bhaiya Mere Chanda
- Behana ne Bhai Ki Kalai Se
- Na Maange Heera Moti
- Ab Ke Baras Bhejo Bhaiya
- Rang Birangi Rakhi Lekar
- Behna Oh Behna
- Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana
- Oh Meri Ladli Behna
- Rakhi Dhaagon Ka Tyohaar
- Yeh Rakhi Bandhan Hai Aisa
- Hum Behno Ke Liye
- Ise Samjho Na Resham Ka Taar
- Bhai Behan Ka Pyar
- Chanda Re Mere Bhaiya Se Kahna
- Pyaara Bhaiya Mera
TOP 15 Raksha Bandhan Songs
1- भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना। भैया मेरे
छोटी बहन को न भुलाना।। देखो ये नाता निभाना
निभाना। भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना।।
2- फूलों का तारों का, सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी, उमर, हमें संग रहना है
फूलों …
3 – मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं जमाने की कोई चीज़ ना लूँ
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन ।।
4 – बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है ।
5- ना मांगे हीरा मोती
ना मांगू कोई गहना..
राखी के दबले भैया प्यार मांगे बहना
ना मांगे हेरा मोती
ना मांगे कोई गहना..
राखी के दबले ओ भैया प्यार मांगे बहना
6 – अब के बरस भेज भैया को बाबुल
सावन ने लीजो बुलाय रे
लौटेंगी जब मेरे बचपन की सखीयाँ
देजो संदेशा भियाय रे
अब के बरस भेज भीयको बाबुल
7 – रंग बिरंगी राखी लेकर आई बहना
ओ राखी बंधवा ले मेरे वीर
ओ राखी बंधवा ले मेरे वीर
8 – बहना ओ बहना तेरी डोली मैं सजाऊंगा
तेरी जाएगी बारात होगी आँखों में बरसात
हँस-हँस के मैं दुखड़ा बिदाई का छुपाऊंगा
9 – भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
10 – ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना
तू मेरे होते हुए आंशुओ में नहीं बहना
ओ मान लिया मैंने तेरी कहना यही कहना फिर कहना
बहना ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना
11 – राखी धागों का त्यौहार
बँधा हुवा इक इक धागे में
भाई बहन का प्यार
राखी धागों का त्यौहार
12 – ये राखी बंधन है ऐसा
ये राखी बंधन है ऐसा
जैसे चंदा और किरण का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा
13 – हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में
आता है एक दिन साल में
आज के दिन मैं जहाँ भी रहूँ
चले आना वहाँ हर हाल में
चले आना वहाँ हर हाल में
14 – इसे समझो ना
रेशम का तार भैया
मेरी राखी मतलब है
प्यार भैया
15 – ये रिस्ता न खुन का
ये रिस्ता है प्यार का बहना
हम को तुमसे प्यार नहीं
अब काहे को फिर मत कहे
16 – चंदा रे मेरे भईया से कहना
ओ मेरे भईया से कहना
बहना याद करे
चँदा रे मेरे भईया..
17 – प्यारा भैया मेरा दूल्हा राजा बन के आ गया
प्यारा भैया मेरा
रेशम की पगड़ी पे सेहरा, घर आँगन महका गया
प्यारा भैया मेरा…
देखो यारा मेरा…
- Raksha bandhan song mp3 Download : राखी पर ये 15 गाने जो आज भी सदाबहार हैं गानों की पूरी लिस्ट
- 10 Best Raksha Bandhan MP3 Ringtone Download
- Song Download करे – MP3, Video डाउनलोड करने के तरीके
मुझे उम्मीद है Hindi Movie Raksha Bandhan Songs आपको जरुर पसंद आया होगा। इन खूबसूरत गीतों के बीच अपने राखी समारोह का आनंद लें ताकि उन्हें और अधिक यादगार और सुखद बना सकें। रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ।