दुनिया के सभी FM रेडियो सुने बिना इयरफोन लगाए – Radio Garden रेडियो को कौन नहीं जानता, रेडियो को सभी जानते हैं, रेडियो प्रसारण का अच्छा और सस्ता साधन है, प्राचीन काल में रेडियो मनोरंजन का प्रमुख साधन रहा है, रेडियो पर समाचार सॉन्ग नाटक जैसी चीजें हमें सुनने को मिलती थी जिन्हें लोग बहुत ही शोक से सुना करते थे, क्योंकि उस समय टीवी कंप्यूटर और मोबाइल नहीं थे।
इसलिए मनोरंजन का साधन सिर्फ रेडियो ही था, हर व्यक्ति रेडियो का इतना दीवाना था खेतों में काम करते हुए भी वीडियो को साथ में लेकर जाते कहीं हमारा मनपसंद का प्रोग्राम निकल ना जाए, प्रोग्राम का टाइम होते ही वीडियो को ऑन कर के रख देते थे समय के चलते चलते इसमें बहुत कुछ बदलाव किया गया और कंप्यूटर मोबाइल में भी रेडियो सुनने को मिलने लगा, आज रेडियो का स्थान मोबाइल ने ले लिया है, लेकिन ऐसा नहीं है रेडियो का चलन खत्म हो गया है अभी भी बहुत से लोग रेडियो सुनना पसंद करते हैं।
दुनिया के सभी FM रेडियो सुने बिना हेडफोन लगाए
अगर आप भी रेडियो प्रेमी है रेडियो से प्यार करते हैं, रेडियो सुनना पसंद करते हैं तो आज हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आप संसार के सभी FM रेडियो सुन सकते हैं, अगर आप मोबाइल में सुनना पसंद करते हैं तो आपको हेडफोन लगाने की भी जरूरत नहीं है आप बिना हेडफोन लगाए ही FM रेडियो सुन सकते हैं।
आप बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, राजस्थानी किसी भी भाषा का एफएम रेडियो सुन सकते हो इसके अलावा अगर आप किसी दूसरी कंट्री का एफएम रेडियो सुनना पसंद करते हैं तो वह भी सुन सकते हैं।
जिस भी कंट्री का रेडियो सुनना चाहते हैं उस कंट्री का नाम टाइप करना है नाम टाइप करके आप किसी भी कंट्री का रेडियो स्टेशन को एक्टिवेट कर सकते हो, इन रेडियो स्टेशन पर आपको बहुत ही अच्छे अच्छे गाने सुनने को मिलते हैं अगर आप एफएम रेडियो सुनना पसंद करते हैं तो आज के बाद कभी भी अपने मोबाइल में गाने की कमी महसूस नहीं करेंगे, यहां पर आप हर प्रकार के गाने सुन सकते हैं, फिल्मी गाने भक्ति गाने अलग-अलग भाषाओं में जो भी भाषा आप पसंद करते हैं।
आप जिस भी राज्य से हैं उसी राज्य का एफएम रेडियो एक्टिवेट करके सुन सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा देने की भी जरूरत नहीं है आप फ्री में अपने मनपसंद का रेडियो चैनल सुन सकते हैं, दूसरी बात आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल से कभी भी कहीं पर भी सुन सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, क्युकी ये Online radio चैनल है ।
- Android Apps Kaise Chalaye Computer Me
- Kisi Bhi Song Ko 3D Sound Me Kaise Sune
- Mobile Ke Videos/App Ko TV Par Kaise Chalaye
- एंड्राइड मोबाइल में किसी भी Apps को Disable और Enable कैसे करते है?
सभी FM रेडियो सुने बिना हेडफोन लगाए
world के सभी FM रेडियो चैनल सुनने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में नीचे दी गई है वेबसाइट को ओपन करें।
अब रेडियो सुनने के लिए ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स दिया गया है आप किसी भी रेडियो चैनल का नाम टाइप करके भी सर्च कर सकते हैं, ग्लोब पर आपको ग्रीन कलर में बहुत सारी बिंदु दिखाई देगी यह सभी रेडियो चैनल है, गोल पॉइंटर को आप जिस बिंदु पर ले जाकर छोड़ेंगे उसी जगह का FM radio activate हो जाएगा, इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप एंड्रॉयड मोबाइल और jio phone में fm radio ऑनलाइन फ्री में सुन सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दुनिया के सभी FM रेडियो सुने बिना हेडफोन लगाए {Radio Garden} पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा अब आप कभी भी अपने मोबाइल में गाने की कमी महसूस नहीं करें, बहुत से लोग एफएम रेडियो के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं world के FM radio कैसे सुने, उनके लिए भी यह पोस्ट काम की साबित होगी, क्योंकि इस वेबसाइट में विजिट करके आप जियो फोन में भी एफएम रेडियो सुन सकते हैं।