Popads Kya Hai Or Isse Paise Kaise Kamaye हर ब्लॉगर का सपना होता है Google Adsense के Ad अपने ब्लॉग पर लगाकर ब्लॉग से पैसे कमाना, परन्तु किसी कारन से उन्हें Google Adsense का Approval नहीं मिलता है या उनका Account सस्पेंड हो जाता है.उनके लिए Popads अछा आप्शन है, इस पोस्ट में हम आपको Popads kya hai, Popads account kaise banaye, Popads ke ad blog Me Kaise Lagaye, Popads se paise Kaise kamaye, Popads payment Kaise karta hai ki puri jankari हिंदी में बताने जा रहे हैं इसलिए आप पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Popads को यूज़ करना बहुत ही आसान है इसके Ad से विजिटर को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होती है, अब आप सोच रहे होगे वो कैसे तो में आप को बता देता हु, Popads, net के Ad किसी भी पोस्ट के अंदर नही लगाये जाते है, इसका 1 ही Code अपने ब्लॉग में लगाया जाता है. जब कोई विजिटर हमारे ब्लॉग पोस्ट को ओपन करता है. उस टाइम Popads पीछे न्यू Tab में खुल जाता है।
यानि जो पोस्ट ओपन किया उसमे दिखाई नहीं देता है दुसरे टैब में खुल जाता है, जिसके कारन विजिटर को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है और उस Ad के पैसे हमारे को मिलते है
कहने का मतलब विजिटर Ad पर क्लिक करे या ना करे, पोस्ट को ओपन करते ही Popads दुसरे टैब में खुल जाता है, अब आप को समझ में आगया होगा Popads Kya Hai है और इसके Ad ब्लॉग में कैसे काम करते है, अब विस्तार से आप को बताते है Popads Kya Hai Or Isse Paise Kaise Kamaye full guide in Hindi
आप ये भी पढ़े:
- Payza Kya Hai Aur Payza Account Kaise Banaye?
- Chitika Kya Hai Aur Chitika Se Paise Kaise Kamaye Full Detail Hindi
- shorte.st क्या है? Or इससे पैसे कैसे कमाये.पूरी जानकारी
- Backlink Kya Hai Quality Backlink Kaise Banaye
Popads Kya Hai
Popads.net एक advertisement company है जो Ad दिखाने का काम करती है यानि ये दुसरे वेबसाइट के Ad दिखाती है और उनसे पैसे लेती है, जब हम इस वेबसाइट पर Account बनाके इसके Ad अपने ब्लॉग पर लगाते है तो उन पैसे में कुछ आप रखता है और कुछ हमारे को देता है, जिसके कारन हमारी कमाई होती है अब popads.net की क्या है विशेषताएं इसके बारे के जानेंगे।
Popads.net Website Ki क्या विशेषताएं है
- Popads.net Ad से विजिटर को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।
- Popads के Ad को आपको पोस्ट के अन्दर लगाना नही पड़ेगा।
- Popads से approval पाने के लिए आप को Google Adsense की तरह महीने 2 महीने इंतजार नहीं करना पड़ेगा.24 घंटे के भीतर आप को Approval मिल जायेगा
- आपके ब्लॉग वेबसाइट पर 30 या 40 पेज Views है तो भी अप्र्रोवल मिल जाता है।
- जब आपके Account में $5 हो जाये तो आप पेमेट ले सकते हो।
- आप Paypal Debit Card {Payonner .Bank Transfer{ Payonner. Wire के द्वारा पेमेंट ले सकते हो।
- आप किसी को Refer करके भी पैसे कमा सकते हो. यानि आप की link से कोई ज्वाइन करता है तो उसका कमिशन आप को मिलता है।
- popads.net के Ad लगाने के लिए आप को custom Daman लेने की जरुरत नहीं है your domain.blogspot.com पर भी इसके Ad लगा सकते हो. तो दोस्तों ये बहुत ही अच्छा Ad नेटवर्क है इससे आप अछा पैसा कमा सकते हो।
- लेकिन popads को आप Google adsense के साथ यूज़ नहीं कर सकते. क्यों ये Adsense की पालिसी के खिलाप है. तो दोस्तों आगे आप को बताते है popads पर Register कैसे करे।
Popads पर Register कैसे करे {Account Kaise बनाये
Popads पर Account बनाना बहुत ही सरल है बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले आप Popads पर जाये।
स्टेप 2: अब आप के सामने एक फॉर्म आयेगा.उसको भरने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे।
- अपना यूजर नाम डाले,
- अपना email id डाले,
- ईमेल id फिरसे डाले,
- अपना कंट्री सलेक्ट करे,
- Publisher सलेक्ट करे,
- पासवर्ड डाले,
- पासवर्ड फिरसे डाले,
- अपना फर्स्ट नाम डाले,
- लास्ट नाम डाले,
- अपना मोबाइल नंबर डाले,
- Terms Conditions के आगे टिक मार्क करे,
- I’M not a Robot पर क्लिक करेऔर जो कैप्चा आये उसको solved करे,
- अब Register पर क्लिक करे.अब आप का Popads Account बन गया है।
Shorte.st Kya Hai AUR Isse Paise Kaise Kamaye
Popads में अपना Website Blog Kaise Ad करे
Popads में अपनी वेबसाइट Submit करने के लिए निचे दिये गए स्टेप का पालन करे।
स्टेप 1: Add Website पर क्लिक करे।
स्टेप 2: अब इसमें अपने ब्लॉग की डिटेल भरे
- अपने ब्लॉग वेबसाइट का नाम डाले
- अंपने वेबसाइट ब्लॉग का URL डाले
- अपने ब्लॉग के बारे में लिखे
- अपने ब्लॉग का Category सलेक्ट कर, .किस टोपिक पर आप का ब्लॉग वेबसाइट है
- अब लास्ट में Add Website पर क्लिक करे अप 24 घंटे के भीतर आप के पास Approval का ईमेल आ जायेगा.Approval मिलने के बाद अब बात आती है, अपनी वेबसाइट ब्लॉग मेंAd कैसे लगाये.
Bidvertiser Kya और इससे पैसे कैसे कमाए
Popads के Ad Blog Website में कैसे लगाये
स्टेप 1: अपने Popads Account में लॉग इन करे।
स्टेप 2: Code Generator पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब Generate Code पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब बॉक्स में जो कोड है उसको कॉपी करे।
स्टेप 5: अपने ब्लॉग में लॉग इन करे।
स्टेप 6: Theme पर क्लिक करे, फिर उपर की तरह ⋮ तीन डॉट पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 7: अब आपको <head> करना है <head> सर्च करने के लिये बॉक्स के अंदर कहि पर भी माउस से क्लिक करे और अपने key बोर्ड से Ctrl+F दबाये. फिर उपर की तरफ सर्च बॉक्स show होगा
स्टेप 8: सर्च बॉक्स में <head> टाइप करके Enter दबाये।
स्टेप 9: अब कॉपी किया हुवा कोड <head> के निचे Past करदे और Save Theme पर क्लिक करे. बस अप आप का काम बन गया है, आप इस कोड को Layout या Footer में भी ऐड कर सकते हैं।
Youtube विडियो देख कर पैसे कैसे कमाए
उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे Popads क्या है Popads कैसे काम करता है, Popads पर Account कैसे बनाये, Popads में अपनी वेबसाइट ad कैसे करे, Popads के ad ब्लॉग वेबसाइट में कैसे लगाये Full Detail आपको मिल गई होगीपोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
WordPress popAds kaise lagaye
Popads Ka Sirf 1 Code Hi Lagana Hota Hai Aap Code Ko Layout Me Footer, Me <head> Ke Niche Ya <body> Ke upr Past Kar Skte Ho
Thanks sir for this information kya sir ye danger to nhi hai humre website ke liye ya aisa kuch scam frod, kahi aisa karne se mera same id ka youtube channel aur google adsense ban to nhi ho jyega please reply me sir
youtube से इसका को कोई लेने देना नहीं है, लेकिन आप google adsense के Ad ब्लॉग पर लगा रखा है तो google adsense Account disabled हो सकता है क्युकी google adsense के साथ कोई भी pop-up ads यूज़ नहीं कर सकते