नमस्कार दोस्तों आज में आप को बताऊंगा, Pinterest से High Quality Backlink कैसे बनाये, अगर आप एक ब्लॉगर है तो ये जरुर जानते होगे, Backlink क्या होती है, और Backlink हमारे ब्लॉग Website को टॉप पर लाने के लिए कितना जरूरी है।
अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए है और आपको नही पता Backlink क्या होती है, तो कोई बात नही आप हमारी इस पोस्ट को रीड करे, Backlink क्या होती है क्वालिटी Backlink कैसे बनाएं । Pinterest बहुत पोपुलर सोशल साईट है, इस पर आप अपने Website की फोटो शेयर कर सकते है, अपने ब्लॉग Website को Promote कर सकते है. परन्तु आज में आपको Pinterest से High Quality Backlink बनाने का तरीका बताने वाला हु, Pinterest Domain Authority और Page Authority बहुत High है, जिससे हमारे ब्लॉग का रैंक बढ़ने के साथ साथ हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक भी Increase होगा, Pinterest से Quality Backlink बनाना बहुत ही सरल है, बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
Pinterest से High Quality Backlink कैसे बनाये
Pinterest से Quality Backlink कैसे बनाये?
स्टेप 1: सबसे पहले आप Pinterest की website पर जाये, अगर आपने Pinterest Account नहीं बनाया है तो अपना Account बनाये।
स्टेप 2: फिर राईट साइड कोने में तिन डॉट बने हुए है उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब Settings पर क्लिक करे।
स्टेप 4: Settings पर क्लिक करने के बाद
About You : में अपने ब्लॉग Website के बारे में लिखे, जेसे Blogging, seo, make money मतलब अपने ब्लॉग से रिलेटेड
Location : में अपना कंट्री डाले, अपना स्टेट डाले, सिटी डाले
Website: में अपने ब्लॉग Website का URL{ लिंक} डाले।
स्टेप 5: अब Confirm Website पर क्लिक करे।
स्टेप 6: अब आप के सामने एक meta tag show होगा उसको कॉपी करके, कोड को अपने ब्लॉग में Add करना है।
स्टेप 7: न्यू टैब में अपने Blog में लॉग इन करे, Blog Dashboard पर क्लिक करे।
स्टेप 8: अब Theme पर क्लिक करे, उसके बाद Customise के बाजू में ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करके EDIT HTML पर क्लिक करें।।
स्टेप 9: अब Head Search करे, Head सर्च करने के लिए Html में खही पर भी क्लिक करे. फिर अपने कीबोर्ड से CTRL+F दबाये, अब एक box आपको दिखाई देगा उसमे <Head> टाइप करके इंटर दबाये।
स्टेप 10: अब जो कोड कॉपी किया था उसको <Head> के निचे Past करदे।
स्टेप 11: अब Save Theme पर क्लिक करके Save करदे।
स्टेप 12: अब लास्ट में Pinterest Account में जाये और Save Settings पर क्लिक करे, बस अब आप का काम बन गया कुछ ही दिनों आपके ब्लॉग पर Pinterest से Backlink मिलाना शुरू हो जायेगा, Pinterest से Quality Backlink कैसे बनाये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे, आज का मेरा पोस्ट, Pinterest से High Quality Backlink कैसे बनाये, आपको कैसा लगा अपने विचार हमारे साथ शेयर जरुर करे।
- Blog Website Me Automatic Commen Form Fill Kaise Kare
- Google Chrome Me Alexa Toolbar Kaise Add Kare
- Apne Blog Ka Email Address Change Kare
- Span Comment Se Apne Youtube Channel Ko Kaise Bachaye
- Kya Aap Ko Pata Hai LPG Gas Cylinder Ki Bhi Expiry Date Hoti Hai
Badiya batya aapne
good sirji usefull information
Bhai mobail se ye sab kese kare app me me app me try kar raha hu par nahi ho raha help😭😭
mobile me aapko settings ka option dekhna hai
अपने अनुभव और ज्ञान को दूसरों के साथ साझा करने के साथ – साथ नए ब्लॉगर्स का मार्गदर्शन करने का आपका यह प्रयास सराहनीय है , उम्मीद है आगे भी आप इसी तरह का लाजवाब कंटेंट सबके समक्ष लाते रहेंगे और अपने सवालों के जवाब ढूंढ रहे नए ब्लॉगर्स को रास्ता दिखाते रहेंगे ।
धन्यवाद 🙏