आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Photo या इमेज का साइज कम कैसे करें और Image Compress करने का बढ़िया Software कोनसा है। जब भी हम ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो उसमें हमें एक इमेज जरूर ऐड करना पड़ता है, ब्लॉग पोस्ट में image का साइज़ Width 600 ऊंचाई 300 होना चाहिए, इस साइज का इमेज Facebook Google + LinkedIn Tumblr लगभग सभी सोशल नेटवर्क Large Thumbnail के साथ दिखाई देती है । Large Thumbnail के साथ शेयर की गई पोस्ट पर क्लिक होने के चांस अधिक रहते हैं जिससे हमारे ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ता है।
लेकिन Blog Post में ऐड करने से पहले किसी भी इमेज या फोटो को Compress करना बहुत ही जरूरी है, Photo या Image को Compress करके हम 100 kb की फोटो का साइज 20 kb तक कर सकते हैं, क्योंकि ज्यादा kb की इमेज ब्लॉग पोस्ट में ऐड करने से ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बहुत ही कम हो जाती है, जिसके कारण से ब्लॉग स्लो ओपन होता है।
फोटो इमेज का साइज कम कैसे करें?
विजिटर भी उसी ब्लॉग को ज्यादा पसंद करते हैं जो फास्ट ओपन होता है इस प्रकार के ब्लॉग पर विजिटर बार बार आना पसंद करेगा, सर्च इंजन में भी उसी पोस्ट को ज्यादा दिखाई जाती है जो पोस्ट Search SEO friendly {engine optimization{ होने के साथ-साथ जिसकी लोडिंग स्पीड भी अच्छी है।
जब भी हम अपने ब्लॉग पर कोई Tutorial पोस्ट शेयर करते हैं तो उसके अंदर हमें बहुत से स्क्रीनशॉट भी देने पड़ते हैं, बहुत ज्यादा स्क्रीनशॉट ऐड करने से ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बहुत ही कम हो जाती है,लेकिन अगर उस इमेज का साइज कम करके यानि Image को Compress करके हम ब्लॉग में ऐड करते हैं तो हमारा ब्लॉग भी फास्ट ओपन होगा विजिटर भी पोस्ट को अच्छे से समझ पाएंगे सर्च इंजन में भी हमारी पोस्ट रैंक करेगी।
अगर आप एक स्टूडेंट है तो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उसमें एक इमेज अपलोड करना पड़ता है उस इमेज का साइज कम होना चाहिए, अगर उस इमेज का साइज बहुत ज्यादा है तो अपलोड नहीं किया जा सकता
इसी प्रकार अगर आप कोई भी फोटो या इमेज सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं अगर उस फोटो का साइज बहुत ज्यादा है तो उसे अपलोड करने में भी बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है लेकिन अगर आप photo को compress करके अपलोड करोगे तो फोटो भी अपलोड जल्दी होगा और आपकी फोटो की quality भी खराब नहीं होगा।
आप ये भी पढ़े
- Blogger Blog Ke Post Ka Background Color Kaise Change Kare
- Popads Kya Hai Or Isse Paise Kaise Kamaye
- Feedburner Account Kaise Banaye Banaye
Image Compress Karne Ka Badiya Software
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी Website है जिसके द्वारा आप image ko compress करके उसका साइज कम कर सकते हो लेकिन मैं आपको online image को Compress करने का तरीका नहीं बताऊंगा, मैं आपको offline Photo को Compress करने का तरीका बताऊंगा
Caesium Software की मदद से हम किसी भी इमेज या फोटो को अपने कंप्यूटर में Compress करके उसका साइज यानी फोटो का kb कम कर सकते है, इस सॉफ्टवेयर को केवल आपको अपने कंप्यूटर में Download करना है Download करने के बाद इसको अपने सिस्टम में इनस्टॉल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, सिर्फ सॉफ्टवेयर को ओपन करके हम इमेज को कंप्रेस कर सकते हैं।
Caesium Best image Compression Software है और इसको आप Free Download कर सकते हो, ये quick Image Compressor गिनती में आता है क्योंकि यह किसी भी इमेज को बहुत ही जल्दी Compress कर देता है। Caesium Image Compressor 1.7.0 इसकी साइज़ 21, 90 MB है ।
चलिए अभी आपको बताते हैं, Caesium के द्वारा फोटो का साइज कम कैसे करें:
Photo का साइज कम कैसे करें?
फोटो का साइज कम करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें इसके लिए मैंने एक वीडियो भी बनाया है, जिसको मैंने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है इस वीडियो को भी आप देख सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले Caesium Software को डाउनलोड करें इसको आप नीचे से डाउनलोड करें।
स्टेप 2: सॉफ्टवेयर को Download करने के बाद Extract करें, क्योंकि यह जिप फाइल है।
स्टेप 3: अब जो Extract किया गया फोल्डर को उसको ओपन करे, फिर इसमें आप को Caesium Portable नाम का फोल्डर मिलेगा उसको भी ओपन करे।
स्टेप 4: Caesium Portable फोल्डर ओपन करने के बाद इसमें आप को Caesium सॉफ्टवेयर मिलेगा उसको ओपन करें।
स्टेप 5: अब जिस भी फोटो का आप साइज कम कम करना चाहते हैं, ऊपर की तरफ File पर क्लिक करे, फिर Add Picture पर क्लिक करे अगर आप बहुत सारी फोटो को एक साथ Compress करना चाहते हो तो आप फोल्डर भी सेलेक्ट कर सकते हो, open folder पर क्लिक करके आप पूरे फोल्डर को सेलेक्ट करके उसको Compress कर सकते है।
स्टेप 6: फोटो ऐड करने के बाद Compression Option में फोटो को कितना Compress करना चाहते हैं, उस हिसाब से आप सेट कर सकते हैं मेरे हिसाब से आप 50 रखे इसको, 50 रखने से इमेज की गुणवत्ता भी खराब नहीं होगी और इमेज का साइज भी कम हो जाएगा, उसके बाद output folder पर क्लिक करे, आप Compress की गई फोटो को कहां पर सेव करना चाहते हैं उसकी लोकेशन सेट करे।
स्टेप 7: अब लास्ट में Compress बटन पर क्लिक करें, Compress पर क्लिक करते ही image Compress हो जाएगी, अब आप देख सकते हैं आपकी इमेज के साइज पहले से कितनी कम हो गई है, अगर फिर भी आपके समझ में ना आया हो तो आप वीडियो को देख सकते है।
Photo Size Kam Kaise Kare youtube Video Dekhe
तो दोस्तों इस प्रकार से आप Caesium Software की मदद से ऑफलाइन बिना अपनी इमेज की क्वालिटी खराब किए बिना इमेज को Compress करके उसका साइज कम कर सकते हैं,उमीद करता हु अब आप समझ गए होंगे Photo Ya Image Ka Size Kam Kaise Kare और Image Compress Karne Ka Badiya Software कोनसा है पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।