इस पोस्ट में आप सिखंगे Photo का Smiley Emoji, Sticker कैसे बनाये कई बार आपने WhatsApp, Facebook जेसे सोशल मीडिया पर फोटो का इमोजी जरूरी देखा होगा उसी प्रकार आप भी अपनी फोटो का या फिर friend, girlfriend की Photo का Smiley Emoji, sticker बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
आजकल सोशल मीडिया पर फोटो का Smiley Emoji, sticker बनाकर शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है Google Chrome Browser Me Emoji Use Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है।
यदि आप किसी भी फोटो को जवान या फिर बुढा बनाना चाहते हैं तो फोटो को बूढ़ा कैसे बनाये – फोटो को बूढ़ा बनाने वाला एप्प डाउनलोड इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
Photo का Smiley Emoji, sticker कैसे बनाये?
इमोजी के द्वारा आप अपनी भावना व्यक्त कर सकते हैं जितनी बातें आप लिखकर नहीं बता सकते उससे ज्यादा इमोजी के द्वारा बताया जा सकता है, इमोजी के द्वारा किसी भी व्यक्ति की भावना और उसके मूड का पता लगाया जा सकता है।
आप किसी भी हीरो, हीरोइन या फिर नेता की फोटो का इमोजी फ्री में बना सकते है यहा हम आपको फोटो का Smiley Emoji बनाने के 2 तरीके बताएँगे, वेबसाइट के द्वारा और मोबाइल एप के द्वारा, तो आइये जानते है किस भी फोटो का Smiley Emoji, sticker कैसे बनांये।
Smiley Emoji, Sticker बनाने वाला App
Smiley Emoji बनाने के लिए Bobble Indic Keyboard कमाल का app है Bobble Keyboard में वह सब कुछ है जो आप अपने कीबोर्ड में चाहते है emojis, memes, stickers, funny GIFs, themes & fonts. reliability, glide typing, voice typing, इस app के द्वारा आप बहुत आसानी से emoji, WhatsApp sticker, Shayari quotes, funny sticker बना सकते है।
Google play store पर इस एप्प को 4.6 की रेटिंग मिली है और 10,000,000+ लोगो ने डाउनलोड किया है इसको आप निचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Bobble Indic Keyboard से Smiley Emoji, sticker कैसे बनाये
Bobble Indic Keyboard से Smiley Emoji बनाना बहुत ही सरल है लेकिन इसको यूज़ करने के लिए पहले मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1. सबसे पहले उपर दी गई लिंक से अपने मोबाइल में Bobble Indic Keyboard इनस्टॉल करे।
स्टेप 2. इनस्टॉल करने के बाद app को ओपन करे और इसकी टर्म एंड कंडीशन को Accept करें।
स्टेप 3. उसके बाद आपसे फोटो मीडिया स्टोरेज की परमिशन मांगेगा अलाउ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब login with phone number पर क्लिक करे।
स्टेप 6. अब अपना मोबाइल नंबर डाले फिर Next पर क्लिक करे, उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा जो automatic ही ऐड हो जायेगा।
स्टेप 7. mobile number verify होने के बाद Enable Bobble AI Keyboard बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 8. अब Accept & continue पर क्लिक करे, फिर आप Bobble में पहुच जायेंगे Camera के आइकॉन पर क्लिक करके अपना फोटो खीच सकते और उसका sticker, Smiley Emoji बना सकते है।
यदी मोबाइल से की गैलरी से फोटो सेलेक्ट करना चाहते हैं तो my friends & family के निचे फोटो आइकॉन पर क्लिक करना है और जिस फोटो का इमेज बनाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करना है।
इसमें पहले से ही बहुत से sticker emoji दिए हुई है उसको भी आप यूज कर सकते हैं आप चाहे तो इमोजी को एडिट भी कर सकते है।
स्टेप 8 उसके बाद जो sticker emoji आपको पसंद हो उस पर क्लिक करके डाइरेक्ट व्हाट्सएप, फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते है।
वेबसाइट के द्वारा Smiley Emoji कैसे बनाये
स्टेट 1. सबसे पहले luxand.com/smileys वेबसाइट पर जाये।
स्टेट 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Gender select करना है यदि आप किसी पुरुष की फोटो का इमोजी बनाना चाहते हैं तो Male सेलेक्ट करना है और ओरत की फोटो का इमोजी बनाना चाहते हैं Female सेलेक्ट करना है।
स्टेप 3. Gender select करने के बाद Upload Your Photo बटन पर क्लिक करे फिर Choose File पर क्लिक करके वह फोटो अपलोड करे जिसका Emoji Smile बनाना चाहते है।
स्टेप 4. फोटो अपलोड करने के बाद Go बटन पर क्लिक करे, उसके बाद कुछ देर इंतजार करे।
स्टेप 5. कुछ देर इंतजार करने के बाद आपको कई प्रकार की Emoji Smile दिखाई देगा जो भी आपको पसंद है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
अब आप समझ गए होंगे Photo का Smiley Emoji, Sticker कैसे बनाये इस पोस्ट में हमने आपको फोटो का स्माइल इमेज स्टीकर बनाने के 2 तरीके बताइए है किसी भी एक को यूज़ करके इमेज का स्टीकर या इमोजी बना सकते है।
यदि आप वेबसाइट पर बार-बार विजिट नहीं करना चाहते तो अपने मोबाइल में Bobble Indic Keyboard इंस्टॉल कर सकते हैं इसमें आपको इमोजी स्टीकर बनाने के साथ-साथ बहुत सारे फीचर यूज़ करने के लिए मिलेगा।