Mobile Phone Ko Reset Karne Se Pahle Kya Kare

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताएंगे Mobile Phone Ko Reset Karne Se Pahle Kya Kare कई बार हम अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं जिसके कारण हमें मोबाइल को रिसेट करने की जरूरत हो जाती है।

मोबाइल को रिसेट करने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे मोबाइल हैंग हो रहा है मोबाइल का पासवर्ड भूल गए है, मोबाइल में वायरस आ गए है या फिर किसी को अपना मोबाइल बेच रहे हैं ऐसी कंडीशन में मोबाइल को रिसेट करना होता है।

मोबाइल को रिसेट करने से मोबाइल पहले की तरह सही से वर्क करने लगता है लेकिन रिसेट करने से पहले जरूरी बातें आपको फ़ोन रिसेट करने का तरीका जरुर मालूम होनी चाहिए, नही तो आप अपना कीमती डेटा खो सकते है, हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो ,MP3, डाक्यूमेंट्स, कई प्रकार के महत्वपूर्ण डाटा सेव करके रखते हैं।

मोबाइल रिसेट करने से मोबाइल में सेव सभी डाटा डिलीट हो जाते हैं लेकिन आप मोबाइल को रिसेट करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखे है तो बिना डाटा का नुकसान किये अपने मोबाइल को रिसेट करके ठीक कर सकते हैं।

फोन रिसेट करने से क्या होता है

Mobile Phone Ko Reset Karne Se Pahle Kya Kare

फोन रिसेट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें यूजर द्वारा की गई Settings, application सब डिलीट हो जाती है और मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाता है जिस कंडीशन में उसको खरीदा गया था, कहने का मतलब यदि आप मोबाइल को रिसेट करते हैं तो मोबाइल की Settings जैसे कंपनी ने रखी है। उसी के अनुसार हो जाएगी उसके साथ साथ आपने जो भी एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल किए हैं सब डिलीट हो जाएगी।

Mobile Phone Ko Reset Karne Se Pahle Kya Kare

यदी आपको मोबाइल रिसेट करना है तो निम्न बातो का पालन करे, उसके बाद ही फोन रिसेट करो

  • मोबाइल को रिसेट करने से पहले कम से कम मोबाइल की बैटरी 50% से 60% चार्ज जरुर करे, क्योंकि मोबाइल रिसेट करते समय बैटरी की वजह से आपका मोबाइल बंद नहीं होना चाहिए नहीं तो मोबाइल खराब भी हो सकता है।
  • मोबाइल को रिसेट करने से मोबाइल के सभी मीडिया फाइल डिलीट हो जायेगा उसके साथ साथ मोबाइल में जो भी कांटेक्ट नंबर है वह भी डिलीट हो जायेगा इसलिए कांटेक्ट नंबर को मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर ले और अपने मोबाइल का बैकअप ले ले ताकि आप मोबाइल रिसेट करने के बाद उसको फिरसे रिस्टोर कर सके, इसके लिए इसे पढ़ेAndroid मोबाइल का Data Backup कैसे ले
  • फोन रिसेट करने से पहले यह भी सुनिश्चित करें कि आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड याद है क्योंकि मोबाइल रिसेट करने के बाद गूगल अकाउंट में लॉगिन करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी, यदि आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड याद है तो गूगल अकाउंट में लॉगइन करके फिर से डाटा रिस्टोर कर सकते है।
  • मोबाइल रिसेट होकर फिर से ऑन होने में 2 से 3 मिनट का समय लगता है इसलिए उस समय मोबाइल का बेटरी ना निकाले और ना ही मोबाइल को बंद करके फिरसे चालू करने की कोशिस करे, कहने का मतलब मोबाइल को अपनी आप चालू होने दे।

फ़ोन रिसेट करने का तरीका

  1. मोबाइल की Setting में जाये।
  2. अब Backup & Reset आप्शन पर हिट करें।
  3. फिर Factory Data Reset पर हिट करें।
  4. अब फिर एक बार Reset Phone पर क्लिक करें।
  5. उसके बाद आपने मोबाइल में जो भी लॉक लगा रखा है जेसे पैटर्न लॉक, पिन लॉक, पासवर्ड उसको अनलॉक करे 
  6. अब अंत में Erase Everything पर टेप करे, अब मोबाइल डेटा Reset होकर मोबाइल फिरसे ON होगा, मोबाइल को फिरसे on होने में कुछ समय लगेगा इस लिए इंतजार करे।

यह थी कुछ जरूरी बातें जो मोबाइल रिसेट करने से पहले आपको मालूम होनी चाहिए और आपको इन बातों का पालन करना चाहिए ताकि मोबाइल को सफलतापूर्वक और बिना किसी नुकसान के रिसेट कर सकें, Mobile Phone Ko Reset Karne Se Pahle Kya Kare – फोन रिसेट करने का तरीका पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Previous articleमोबाइल में इंटरनेट लोन कैसे लें: All Sim Net Loan USSD Code Jio, VI, Airtel, BSNL
Next articleआधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं कैसे पता करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

  1. mobile ko reset karne ka bahut hi badhiya blog banaya hai aapne System App Uninstall Kaise Kare