Computer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare

Permanent File Delete, How to Permanently Delete Data So That It Cannot be Recovery In Hindi, Computer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare, इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कंप्यूटर लैपटॉप में किसी भी फाइल को परमानेंटली डिलीट कैसे करें ताकि कोई भी Delete Files Recover ना कर सके।

कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल या मेमोरी कार्ड में हम हमारे काम के डाटा सेव करके रखते हैं, जैसे photos video, documents उनमें से कुछ डाटा ऐसे भी होते हैं जिसको हम किसी को दिखाना नहीं चाहते, हम नहीं चाहते कि उस फाइल को कोई और देखे या वो डाटा किसी दूसरे के हाथों में चला जाए, ऐसा सोचकर हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल से उस फाइल को डिलीट भी कर देते हैं।

आप यह भी पढ़े: Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Hataye Ya Remove Kare


लेकिन आज टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बढ़ रही है, किसी भी recovery software की मदद से डिलीट फाइल को फिर से रिकवरी किया जा सकता है चाहे वह फाइल 10 साल पुराना ही क्यों ना हो, इस पोस्ट में हम आपको यही बताने की कोशिश कर रहे हैं।


अपने Mobile Ya Computer Se Kisi Bhi File Ko Permanently Delete किस प्रकार से करें ताकि कोई भी उसको फिर से Recover ना कर सके, Computer Se File Ko Permanently Delete Karne Ka Tarika.


Computer Me Software Ko Completely Uninstall Remove Kaise Kare इसके बारे में तो हम आपको पहले ही बता सके लेकिन इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर में किसी भी फाइल को परमानेंटली डिलीट करने का सरल तरीका बताने जा रहे हैं।


इस तरीके से आप Mobile Ki File Ko Permanently Delete कर सकते हैं, SD card/memory card ki file ko permanently delete कर सकते हैं, Pendrive की File को Permanently Delete कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: Window 10 Ko Windows 7 Windows 8 Me Change Ya Recover Kaise Kare

Computer Se File Ko Permanently Delete करने के लिए हम एक सॉफ्टवेयर को यूज करेंगे जिसका नाम है File Shredder, इस सॉफ्टवेयर के द्वारा किसी भी फाइल को डिलीट करने के बाद उस फाइल को रिकवरी करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।

यदि आप अपना कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल किसी दूसरे को बेच रहे हैं और आप चाहते हैं कंप्यूटर मोबाइल से डिलीट किए डाटा को फिर से कोई भी रिकवरी ना कर सके तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं File Shredder एक ऐसा पावरफुल सॉफ्टवेयर है।

जिसकी मदद से आप Computer Se File Ko Permanently Delete तो कर ही पाएंगे साथ ही साथ अपने मोबाइल, SD card, pen drive को कंप्यूटर में लगाकर उसकी फाइल भी Permanently Delete कर पाएंगे, Computer Se Permanently File Delete Karne Ki 100% Working Tricks है उसके बाद कोई भी उस फाइल को रिकवर नहीं कर पाएगा।

आप यह भी पढ़े: Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover/Copy/Save Kaise Kare Ya Wapas Kaise Paye

Computer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare

यदि आप अपने मोबाइल या पेन ड्राइव के डाटा को Permanently Delete करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल या पेन ड्राइव को कंप्यूटर में लगाना है यह तरीका कंप्यूटर, मोबाइल, मेमोरी कार्ड और पेनड्राइव सभी के लिए काम करेगा।

तो चलिए शुरू करते हैं, कैसे करें डाटा को परमानेंटली डिलीट ताकि कोई भी उसको Recover ना कर सके, How to Permanently Delete Data So That It Cannot be Recovery, कंप्यूटर से फाइल को Permanently Delete करने का तरीका, कंप्यूटर में permanent file delete करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में fileshredder सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके इंस्टॉल करें, इंस्टॉल करना बहुत ही सरल है fileshredder सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद उस पर डबल क्लिक करें, फिर नेक्स्ट नेक्स्ट पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना है।

स्टेप 2: अब सॉफ्टवेयर को ओपन करें सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद आपको Add Files, Add Folder और Shred Free Disk Space तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।

Add Files पर क्लिक करके आप उस फाइल को Select कर सकते हो जिस फाइल को आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं, जैसे फोटो वीडियो डाक्यूमेंट्स।

Add Folder पर क्लिक करके आप फोल्डर Select कर सकते हो जिस फोल्डर को आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हो।

Shred Free Disk Space इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव या कंप्यूटर के hard disk, drive को सेलेक्ट करके उसके पूरे डाटा को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।

जैसे ही आप फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट कर लेते हैं उसके बाद आपको नीचे की तरफ Shred Files Now बटन पर क्लिक करना है, आपको कंफर्म करने के लिए एक पॉप अप ओपन होगा आपको ok बटन पर क्लिक करना है अब ये file आपके कंप्यूटर से पूरी तरह से डिलीट हो गई है और कोई भी उसको रिकवर नहीं कर पाएगा।

आप यह भी पढ़े: Computer Ya Laptop Ko Pendrive Se Lock Or Unlock Kaise Kare

Hard Disk Partition, Memory Card, Pendrive Ke Data Permanently Delete Kaise Kare

how to permanently delete hard disk data यदि आप Hard Disk के किसी भी Partition या Memory Card, Pendrive के Data Permanently Delete करना चाहते हैं तो shred free disk space के ऑप्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी अब आपको अपना Drive Select करना है जिस ड्राइव के डाटा आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं उसको टिक मार्क करें, इसके बाद Dod 5220-22.M विकल्प चुनें फिर Next बटन पर क्लिक करें।

फिर आप को Start बटन पर क्लिक करना है इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है आपके ड्राइव में जितना डाटा है उसके हिसाब से टाइम लग सकता है उसके बाद वो डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा और उसको कोई भी रिकवर नहीं कर पाएगा।

इसी प्रकार SD card/memory card, Pendrive Ki File Permanently Delete करने के लिए आपको अपना पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड कंप्यूटर में लगाना है, फिर shred free disk space के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड सिलेक्ट करना है।

Computer Se Delete File Ko Recover Karne Se Kaise Bachaye

ऊपर मैंने आपको कंप्यूटर में permanent file delete करने का तरीका या समझ लीजिए फाइल को पूरी तरह से डिलीट करने का उपाय बताया ताकि कोई भी उस डिलीट फाइल को रिकवर ना कर सके, इस ट्रिक्स फॉलो करने के बाद भी अगर आपके मन में यह सवाल उत्पन्न हो रहा है कि कहीं कोई भी हमारे कंप्यूटर से डिलीट हुए डाटा को रिकवरी ना कर ले।

इसका सबसे सरल और बेहतर तरीका एक ही है आप अपने कंप्यूटर को किसी दूसरे को ना बेचे, क्योंकि जब आपका कंप्यूटर आपके पास ही रहेगा तो आपके मन में ऐसे सवाल ही पैदा नहीं होंगे, कंप्यूटर में किसी भी फाइल को कैसे डिलीट करें ताकि कोई भी उसको रिकवरी ना कर सके, कंप्यूटर में डिलीट फाइल को रिकवर होने से कैसे रोके।

यदि फिर भी आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को बेचना ही चाहते हैं तो उसका हार्ड डिस्क चेंज करके ही बेचे, old hard disk निकाल कर अपने पास रख लें और उसमें new hard disk डालकर उसको बेच दे, क्योंकि कंप्यूटर लैपटॉप में की सभी फाइल कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में ही सेव रहते हैं, इससे आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा।

इस पोस्ट में आप ने सिखा कंप्यूटर से किसी भी फाइल को परमानेंटली डिलीट कैसे किया जाता है और आपने यह भी सिखा मोबाइल मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव के डाटा की फाइल परमानेंट डिलीट कैसे करें।

उम्मीद करता हूं Computer Se File Ko Permanently Delete Karne Ki Puri jankari आपको मिल गई होगी, Computer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare पोस्ट पसंद आए तो Permanent File Delete इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Previous articlePost Ko Bina Edit Kiye AdSense Ad Post Ke Bich Me Kaise Lagaye
Next articleब्लॉगर ब्लॉग के लिए Sitemap केसे बनाये?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।