आप सभी अपने कंप्यूटर में विंडोज 10, विंडोज 8, विंडोज 7 का उपयोग करते हैं, विंडोज इंस्टॉल करने के लिए DVD writer और USB pen drive का उपयोग किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं USB Pendrive से Computer कैसे चलाएं।
जी हां दोस्तों बिल्कुल आप बिना हार्ड डिस्क अपने कंप्यूटर पर विंडोज को चला सकते हैं और आपको बता दें पेनड्राइव से कंप्यूटर लैपटॉप चलाने की ट्रिक्स 100% वर्किंग है और यह ट्रिक्स आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।
बिना हार्ड डिस्क कंप्यूटर चलाने का तरीका आपके उस समय बहुत काम आएगा जब अचानक आपका लैपटॉप, PC का हार्ड डिस्क खराब हो जाता है ऐसी स्थिति में आप पेनड्राइव से लैपटॉप, PC को चला सकते हैं।
लेकिन इस तरीके को आजमाने के लिए पहले से ही आपको उस पेनड्राइव को कंप्यूटर चलाने के लिए तैयार करना होगा, हम आपको यूएसबी ड्राइव से विंडोज 10 कैसे चलाएं इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे कैसे आप अपने पेनड्राइव को बिना हार्ड डिस्क चलाने के लिए तैयार कर सकते हैं।
USB Pendrive से Computer चलाने के स्टेप्स
- WinToUSB डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- Blank USB flash Drive को Computer से Connect करे।
- अब WinToUSB को ओपन करे।
- अब Image File/ISO File Select करे।
- अब Windows 10 Versions Select करे।
- अब drop down menu खोलें और ‘MBR for BIOS’ option को चुनें।
- अगली स्क्रीन में Legacy ऑप्शन को चुन कर next पर क्लिक करे।
- चलिए अब आपको आगे विस्तार से बताते हैं।
पेन ड्राइव से विंडोज कंप्यूटर चलाने के लिए क्या-क्या चाहिए
- आपके पास एक खाली पेनड्राइव होना चाहिए जिस की साइज कम से कम 16GB होना चाहिए।
- आपके पास विंडोज का Iso file या Windows का Bootable CD DVD होना चाहिए।
यदि आपके पास विंडोज का Iso file नहीं है तो नीचे हम आपको पोस्ट का लिंक दे रहे हैं जिसको पढ़ कर आप बहुत ही आसानी से Windows का Iso file बना सकते हैं।
https://www.microsoft.com/en-us/software-download/windows10 यहा से आप विंडोज 10 का लेटेस्ट वर्जन आइसो फाइल डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन बिना जानकारी के आप इतनी आसानी से इसको डाउनलोड नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको इस पोस्ट को पढ़ना होगा।
- Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download Kaise Kare
- Windows 7/8/10/ Ka Iso File Free Me Download Kare
- Windows Ka Iso Image File Kaise Banaye?
Pendrive से Computer कैसे चलाएं
अब हम मान कर चलते हैं आपके पास 32GB का खाली पेनड्राइव भी है और Windows ISO file भी आपने इंटरनेट से डाउनलोड कर लिया होगा, चलिए जानते हैं पेनड्राइव से कंप्यूटर को कैसे चलाएं इसके लिए हम Windows 10 का यूज करेंगे।
स्टेप 1. सबसे पहले WinToUSB सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
स्टेप 2. जब सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाए तो अपने कंप्यूटर में खाली पेनड्राइव {Blank USB Pendrive} लगाएं।
स्टेप 3. अब सॉफ्टवेयर को ओपन करें और image file में Folder के आइकन पर क्लिक करके जहां भी कंप्यूटर में Iso file रखा है उसको Select करें।
स्टेप 4. अब आपको Window version चुनना है यदि आपने इंटरनेट से डाउनलोड किया गया है तो आपका Window version ‘Windows 10 home’ होगा उसको सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपको drop down menu पर क्लिक करके pendrive को सेलेक्ट करना है, पेनड्राइव को सेलेक्ट करने के बाद एक पॉप अप ओपन होगा उसमें आपको MBR for BIOS को टिकमार्क करके Yes पर क्लिक करना है, उसके बाद कुछ देर तक और formatting प्रोसेस आपको दिखाई देगी।
स्टेप 6. अगले पेज में आपको Legacy ऑप्शन को टिक मार्क करके Next बटन पर क्लिक करना है अब पेनड्राइव में विंडोज इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जाएगा इस प्रोसेस में एक घंटा तक का समय लग सकता है इसलिए आपको 100% होने तक का इंतजार करना होगा।
स्टेप 7. जब Install process 100% हो जाए तो सॉफ्टवेयर को क्लोज करें और पेनड्राइव को रिमूव करें।
बिना हार्ड डिस्क PC चलाने का तरीका
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब बात आती है यूएसबी पेन ड्राइव से PC कैसे चलाएं, इसके लिए आपको Boot menu में पेनड्राइव को सेलेक्ट करना होगा, कंप्यूटर या मदरबोर्ड के निर्माता के आधार पर, Boot menu तक पहुंचने की सामान्य कुंजी Esc, F2, F8, F9 or Esc, F10, F12, DEL, या Delete हैं।
- सबसे पहले कंप्यूटर में पेनड्राइव लगाएं जिसमें विंडोज इंस्टॉल किया है।
- उसके बाद कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें और जैसे ही कंप्यूटर ऑन होता है Boot menu में जाने के लिए डिवाइस का Boot menu key दबाये, जैसा हमने ऊपर बताया, अलग-अलग कंप्यूटर लैपटॉप के Boot menu मैं जाने के लिए अलग अलग KEY का उपयोग किया जाता है।
- Boot menu में जाने के बाद Hard disk की जगह पेनड्राइव को सेलेक्ट करके सेटिंग को सेव करें, उसके बाद आप देखेंगे आपका laptop/computer पेनड्राइव से चलने लग गया है।
इस प्रकार से आप पेन ड्राइव से विंडोज चला सकते हैं इस पोस्ट में हमने बिना हार्ड डिस्क विंडोज 10 कंप्यूटर चलाने का तरीका बताया है लेकिन इसी प्रकार आप विंडोज 7, विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम को पेनड्राइव की सहायता से चला सकते हैं।
जब आप पहली बार पेन ड्राइव से विंडोज चलाते हैं तो आप को BOOT MEMU में पेनड्राइव सलेक्ट करना होता है उसके बाद ऑटोमेटिक ही पेन ड्राइव से विंडोज चलने लग जाता है ये काम सिर्फ आपको एक ही बार करना होता है और USB Pen Drive Se Computer Chlane Ki Tricks 100% Working आप इसको एक बार ट्राई जरूर करें।
यह भी पढ़ें:
- This Copy Of Windows Is Not Genuine Problem Ko Fix Kaise Kare
- Computer Me Windows Driver Update Kaise Kare
मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे USB Pendrive से Computer कैसे चलाएं इससे आपको एक फायदा यह भी होगा जब आप पेनड्राइव में विंडोज इंस्टॉल कर लेते हैं तो उस पेनड्राइव को कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं और किसी भी कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं।
पेनड्राइव से विंडोज रन करने के लिए आपके पास कम से कम 16GB का पेनड्राइव होना चाहिए यदि आपके पास 32GB का पेनड्राइव रहेगा तो और भी अच्छा रहेगा इसके अलावा आपके पास विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की Iso file होना चाहिए।