क्या आप भी अपने Pen Drive या SD Card/Memory Card में अपना खुद का फोटो लगाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं, Pen Drive या SD Card/Memory Card में अपना फोटो लगाने के बाद जब भी आप कंप्यूटर या लैपटॉप में Pen Drive या SD Card/Memory Card लगायेंगे तो पेनड्राइव के आइकन की जगह आपको अपना फोटो दिखाई देगा, पेनड्राइव में फोटो लगाने से आपको एक जैसे समान पेनड्राइव को पहचानने में भी मदद मिलेगी।
अगर आपके पास एक जैसे अधिक पेनड्राइव है तो उसको पहचानने में भी आपको दिक्कत होती होगी, लेकिन पेनड्राइव में फोटो लगाकर आप उसको पहचान सकते हो, क्योंकि जब भी आप पेनड्राइव को कंप्यूटर में लगाओगे तो पेनड्राइव की जगह आपको वह फोटो दिखाई देगा जो फोटो आपने पेनड्राइव में ऐड की है, इस प्रकार से आप अलग अलग Pen Drive या SD Card/Memory Card में अलग अलग फोटो लगाकर उसकी पहचान भी बना सकते हो, Mp3 Song Me Photo Kaise Lagaye? इसके बारे में हमने पहले ही बता दिया है।
कई बार पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में शॉर्टकट वायरस आ जाते हैं जिसकी वजह से अलग अलग फोल्डर बन जाते हैं और वह फोल्डर डिलीट भी नहीं होते अगर आपके भी पेन ड्राइव या SD Card में ऐसा हो रहा है तो आप इस पोस्ट को फॉलो करें, Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Hataye Ya Remove Kare
ज्यादा टाइम ना खराब करते हुए चलिए शुरू करते हैं, pen drive aur SD card me Apna photo kaise Lagaye full guide in Hindi, pen drive par photo kaise Lagaye, SD card me photo kaise Lagaye, pen drive me photo kaise Lagaye in Hindi.
Pendrive और SD Card में अपना Photo कैसे लगाये
पेन ड्राइव या एस डी कार्ड में अपना खुद का फोटो या लोगों लगाने के लिए आप निम्न इस टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले जो भी फोटो आप लगाना चाहते हैं वह BMP फॉर्मेट में होना चाहिए, फोटो को BMP फॉरमैट में कन्वर्ट करने के लिए आप फोटोशॉप paint या किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं।
स्टेप 2: फोटो को BMP फॉरमैट में कन्वर्ट करने के बाद अपने कंप्यूटर में नोटपैड को ओपन कीजिए।
स्टेप 3: अब नोटपैड में निम्न कोड टाइप कीजिए।
[autorun]
icon = aaiyeskhe.bmp
aaiyesikhe की जगह आपको अपनी फोटो का नाम टाइप करना है।
स्टेप 4: अब इस कोड को सेव कर लीजिए, सेव करने के लिए File पर क्लिक कीजिए फिर Save as पर क्लिक कीजिए और File name में autorun.inf टाइप कीजिए, Save as type में All Files को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप 5: अब अपने कंप्यूटर में Pen Drive या SD Card/Memory Card लगाइए और जो BMP फोटो बनाया था उसको और जो अभी हमने कोड सेव किया है दोनों को कॉपी करके पेनड्राइव में पेस्ट कर दीजिए।
स्टेप 6: अब पेनड्राइव को कंप्यूटर से निकाल लीजिए और निकाल कर फिर से लगाइए, अब आपके पेनड्राइव के आइकन की जगह आपका फोटो दिखने लगा है।
अपने पेनड्राइव पर फोटो कैसे लगाएं यूट्यूब वीडियो
यदि आपको पेनड्राइव पर फोटो लगाने में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें पेनड्राइव पर फोटो लगाने का सरल तरीका बताया गया है ।
- Corrupted Sd Card Or Pen drive Ko Repair Kare
- Sd Card Or Pendrive Se Delete Huye Data Kaise Wapas Laye
- नकली मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिस्क का कैसे पता लगाएं
- Kharab Memory Card Thik Kaise Kare
- Pendrive {SD Card/Memory Card} Lock Kaise Kare?
- Pendrive Ko Use Karne Ke 5 Tarike
इस प्रकार से आप मेमोरी कार्ड पेनड्राइव में अपने यूट्यूब चैनल का अपने ब्लॉग का लोगो या अपने खुद का फोटो लगा सकते हैं, उम्मीद करता हूं Pendrive और SD Card में अपना Photo कैसे लगाये या ऐड करे, जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए ताकि वह भी अपने पेनड्राइव में फोटो लगा सके।
Working Tricks Hai, Post Ko Sahi Se follow Kare
Not working