Mobile Ko PC & Laptop Ka Wireless Speaker Kaise Banaye

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताएंगे, Mobile Ko PC & Laptop Ka Wireless Speaker Kaise Banaye, दोस्तों यदि आपके पास डेस्कटॉप कंप्यूटर है और उसके लिए आपके पास स्पीकर नहीं है तो आप अपने मोबाइल को Wireless Speaker बनाकर बहुत ही आसानी से अपना काम चला सकते हैं, और यदि आपके पास लैपटॉप है और लैपटॉप का स्पीकर खराब हो गया है तो भी आप लैपटॉप के लिए भी इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करके, अपने मोबाइल को लैपटॉप का स्पीकर बना सकते हैं।

पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था, Mobile Ko Laptop & PC Ka Mouse Kaise Banaye यदि अभी तक आपने इस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो इस पोस्ट को पढ़कर अपने मोबाइल को लैपटॉप पीसी का Mouse बना सकते हैं।

अब चलिए बिना समय बर्बाद किया आपको बताते हैं अपने मोबाइल को लैपटॉप कंप्यूटर का स्पीकर कैसे बनाते हैं

Mobile Ko PC & Laptop Ka Wireless Speaker Kaise Banaye

Mobile Ko PC & Laptop Ka Wireless Speaker Kaise Banaye

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर लैपटॉप में SoundWire Server सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें, इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

SoundWire Server

स्टेप 2: उसके बाद में अपने उस मोबाइल में SoundWire App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें, जिसको आप कंप्यूटर का स्पीकर बनाना चाहते हैं।

SoundWire App

स्टेप 3: अपने कंप्यूटर और मोबाइल में SoundWire इंस्टॉल करने के बाद, अपने मोबाइल और कंप्यूटर को एक ही इंटरनेट से कनेक्ट कर लीजिए।

स्टेप 4: उसके बाद में अपने कंप्यूटर में SoundWire सॉफ्टवेयर को ओपन करें, और फिर अपने मोबाइल में भी SoundWire ऐप को ओपन कर लीजिए।

server address

स्टेप 5: अब आपको कंप्यूटर में जो Server address दिखाई दे रहा है वह server address अपने मोबाइल में टाइप करके OK बटन पर क्लिक करें, उसके बाद में आपको बीच में जो फोटो दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

आप यह भी पढ़े: Apne Mobile Phone Ko Computer Kaise Banaye With Keyboard + Mouse

बस इतना करने के बाद आपका मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर का स्पीकर बन जाएगा, यदि आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आप सीख चुके हैं, Mobile Ko PC & Laptop Ka Wireless Speaker Kaise Banaye, यदि फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप ऊपर दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं, ऐसी ही इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए आप हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़े: Multi OS Bootable Pen drive kaise banaye | Windows 7, Windows 8, Windows 10, Windows 11

Previous articleलेपाक्षी मंदिर: यह भारत का अनोखा मंदिर, जहां हवा में लटका है खंभा आज तक कोई समझ नहीं पाया
Next articleअपने कंप्यूटर का मॉडल नंबर कैसे पता करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।